Motorola Signature launch date confirms: Smartphone बाजार में Motorola प्रीमियम सेगमेंट और पावरफुल फीचर्स के साथ धमाकेदार एंट्री करने की तैयारी पूरी कर लिया है। कंपनी ने अपने अपकमिंग स्मार्टफोन Motorola Signature की भारत में लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया है। खास बात यह है कि लॉन्च से पहले ही कंपनी ने इसके डिजाइन और कैमरा से जुड़ी झलक दिखाकर यूजर्स की उत्सुकता और बढ़ा दी है। तो आइए जानते हैं लॉन्चिंग के तारीख और फीचर्स के बारे में।
मियम स्मार्टफोन की दुनिया में तहलका मचाने आ रहा है Motorola का नया मॉडल की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म, जानिए इसके डिजाइन और दमदार फीचर्स।
7 जनवरी 2026 को होगा भारत में लॉन्च
मोटोरोला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर आधिकारिक पोस्ट के जरिए पुष्टि की है कि Motorola Signature को भारत में 7 जनवरी 2026 को लॉन्च किया जाएगा। यह फोन प्रीमियम कैटेगरी में उतारा जाएगा और लॉन्च के बाद Flipkart के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। Flipkart पर बनी माइक्रोसाइट से साफ संकेत मिलता है कि कंपनी इस फोन को खास डिजाइन और दमदार फीचर्स के साथ पेश करने जा रही है।
प्रीमियम डिजाइन पर खास फोकस
Motorola Signature के डिजाइन की बात करें तो यह फोन भीड़ से अलग नजर आने वाला है। क्योंकि इसके रियर पैनल पर फैब्रिक फिनिश दी गई है, जो इसे एक प्रीमियम और यूनिक लुक देती है। सामने की तरफ फ्लैट डिस्प्ले और चारों ओर समान स्लिम बेज़ल्स देखने को मिलते हैं। सेल्फी कैमरे के लिए डिस्प्ले में सेंटर पंच-होल कटआउट दिया गया है।
READ MORE- भारत में लॉन्च हुआ Motorola Edge 70, मेटल बॉडी और फ्लैगशिप लुक…दाम भी कम
फोन के दाहिने हिस्से में वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन मौजूद हैं, जबकि बाएं किनारे पर एक अतिरिक्त बटन नजर आता है। माना जा रहा है कि यह बटन कैमरा कंट्रोल, एआई फीचर्स या किसी कस्टम शॉर्टकट के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
कैमरा में मिलेगा फ्लैगशिप अनुभव
मोटोरोला ने टीजर के जरिए यह भी संकेत दिया है कि Signature स्मार्टफोन कैमरा के मामले में किसी तरह का समझौता नहीं करेगा। फोन में पेरीस्कोप टेलीफोटो लेंस दिया जाएगा, जो आमतौर पर टॉप-एंड फ्लैगशिप डिवाइसेज में देखने को मिलता है। इससे साफ है कि यह स्मार्टफोन फोटोग्राफी के शौकीनों को खास तौर पर पसंद आ सकता है।
READ MORE- OnePlus Turbo Series कंफर्म: गेमिंग लवर्स हो जाएं तैयार
पावरफुल हार्डवेयर और लेटेस्ट सॉफ्टवेयर
लीक्स और बेंचमार्क लिस्टिंग के मुताबिक, Motorola Signature में Snapdragon 8 Gen 5 प्रोसेसर दिया जा सकता है। वहीं, फोन में 16GB रैम के साथ Android 16 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलने की उम्मीद है। इसके अलावे गीकबेंच पर सामने आई जानकारी के अनुसार, इस डिवाइस ने सिंगल-कोर टेस्ट में 2854 और मल्टी-कोर टेस्ट में 9411 पॉइंट्स हासिल किए हैं, जो इसकी फ्लैगशिप-लेवल परफॉर्मेंस की ओर इशारा करते हैं।
क्या बनेगा नया प्रीमियम चॉइस?
अब देखना यह होगा कि कंपनी इसकी कीमत और बाकी फीचर्स को कैसे पोजिशन करती है। फिलहाल, 7 जनवरी 2026 को होने वाला लॉन्च टेक लवर्स के लिए काफी खास माना जा रहा है।
