OnePlus स्मार्टफोन पर मिलेगी Lifetime Warranty, FREE में ठीक होगा डिस्प्ले

5 mins read
52 views
OnePlus display change
May 1, 2025

अगर आप भी OnePlus का फोन इस्तेमाल करते हैं या नया फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो कंपनी ग्राहकों को लाइफटाइम फ्री वारंटी का फायदा दे रही है।

OnePlus Smartphones: अगर आप OnePlus का स्मार्टफोन यूज करते हैं या नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बहुत काम की है। OnePlus ने अपने कस्टमर को बड़ी राहत दी है। कंपनी अपने स्मार्टफोन्स पर लाइफटाइम डिस्प्ले वारंटी दे रही है। दरअसल, पिछले कुछ समय से OnePlus के फोन में ग्रीन लाइन की दिक्कत सामने आ रही थी। यह खराबी खासतौर पर AMOLED स्क्रीन वाले फोन में देखने को मिली थी। कई यूजर्स ने इसकी शिकायत भी की थी, जिसके बाद कंपनी ने न सिर्फ कस्टमर्स की मदद की, बल्कि अब नए खरीदारों के लिए ये वारंटी सुविधा शुरू कर दी है।

लाइफटाइम वारंटी दे रही कंपनी

OnePlus अब अपने उन स्मार्टफोन्स के साथ भी डिस्प्ले पर लाइफटाइम वारंटी दे रहा है, जिन्हें क्सटमर अभी खरीद रहे हैं। यह पहल OnePlus की तरफ से कस्टमर के भरोसे को बनाए रखने के लिए की गई है। कंपनी का कहना है कि अगर ग्रीन लाइन जैसी कोई समस्या आती है, तो यूजर बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के स्क्रीन रिप्लेस करवा सकते हैं। यह सुविधा पुराने और नए दोनों यूजर्स को दी जा रही है।

कंपनी ने दिया सॉल्यूशन

OnePlus यूज़र्स के लिए एक और राहत की खबर है। कंपनी ने अपने स्मार्टफोन्स में आ रही ग्रीन लाइन प्रॉब्लम को लेकर अब एक फ्री और आसान सॉल्यूशन दे दिया है, जिससे लोगों का भरोसा कंपनी पर फिर से लौट रहा है। अब अगर किसी यूजर को फोन की स्क्रीन पर ग्रीन लाइन दिखाई देती है, तो OnePlus इसे फ्री में ठीक करेगा वो भी बिना किसी चार्ज के। ये सुविधा लाइफटाइम डिस्प्ले वारंटी के तहत दी जा रही है। यह वारंटी सिर्फ स्मार्टफोन्स पर लागू है, टैबलेट्स पर फिलहाल यह सुविधा नहीं दी जा रही है।

ध्यान देने वाली बात

अगर आपके फोन की स्क्रीन में ग्रीन लाइन की समस्या आती है, तो आप OnePlus सर्विस सेंटर पर जाकर बिलकुल फ्री में रिपेयर करवा सकते हैं। कंपनी इस सर्विस के लिए कोई पैसा नहीं लेगी, चाहे फोन नया हो या पुराना।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

IBM
Previous Story

Google-Harvard से FREE में सीखें AI कोर्स, देखें पूरी लिस्ट

Latest from Gadgets

Don't Miss