Jio मार्केट में उतारने जा रहा AI पर्सनल कंप्यूटर, जानें क्या मिलेगा

5 mins read
66 views
JioBrain
March 6, 2025

Jio जल्द ही क्लाउड-आधारित AI पर्सनल कंप्यूटर लॉन्च कर सकता है, जिसकी जानकारी आकाश अंबानी ने दी है। यह एक AI पर्सनल कंप्यूटर होगा, जिस पर उपभोक्ता AI एप्लीकेशन भी बना सकते हैं।

Jio Cloud Computer: Jio जल्द ही अपना Cloud-Based AI पर्सनल कंप्यूटर लॉन्च कर सकता है। Reliance Jio इन्फोकॉम के चेयरमैन आकाश अंबानी का इस मामले को लेकर कहना है कि उनकी कंपनी Cloud-Based AI पर्सनल कंज्यूमर प्रोडक्ट विकसित कर रही है। ये कंज्यूमर प्रोडक्ट किसी भी कंज्यूमर स्क्रीन के साथ कंपैटिबल होगा। हालांकि, ये प्रोडक्ट कब तक लॉन्च होगा अभी इसकी जानकारी नहीं है। शुक्रवार को मुंबई में टेक वीक में आकाश अंबानी ने यह जानकारी दी।

क्या बोले आकाश अंबानी

आकाश अंबानी ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि हमारे पास एक कंज्यूमर एप्लीकेशन है, जिसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। यह एक Cloud PC होगा, जो एक संपूर्ण PC है। इसे आप घर बैठे भी एक्सेस कर सकेंगे। यह कंप्यूटर काफी शक्तिशाली डिवाइस होगा, जिस पर आप AI एप्लीकेशन भी विकसित कर सकते हैं।

सस्ते सर्विस होने का दावा

आकाश अंबानी ने कहा कि Jio में हमारी जिम्मेदारी ऐसे प्रोडक्ट लॉन्च करने की है, जिसका इस्तेमाल लाखों भारतीय कर सकें। Jio में हम किफायती कीमत पर ग्राहकों को बेहतरीन अनुभव देंगे। आप हमारा ताजा उदाहरण Jio Hotstar को देख सकते हैं।

इससे पहले JioBrain का भी ऐलान किया जा चुका है। यह सर्विस एंटरप्राइजेज के लिए जारी की जाएगी। Jio वेबसाइट के मुताबिक, JioBrain एक डिस्ट्रिब्यूटेड मशीन लर्निंग प्लेटफॉर्म होगा, जो नेटवर्क एज और सर्विस प्रोवाइडर क्लाउड को ट्रेन करने के साथ-साथ मशीन लर्निंग को भी अप्लाई कर सकेगा।

पिछले साथ हुई थी मर्ज होने की घोषणा

बता दें कि Jio ने हाल ही में Jio Hotstar ऐप को लॉन्च किया है, जिस पर यूजर्स को Jio Cinema और Disney + Hotstar का कंटेंट देखने को मिलेगा। कंपनी ने पिछले साल इसके मर्च होने की घोषणा की थी, जो हाल ही में हो गया है। बता दें कि पिछले महीने ही कंपनी ने Disney + Hotstar का नाम बदलकर Disney + Hotstar कर दिया था।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Facebook
Previous Story

क्यों जरूरी है Facebook Profile Lock? जानें इसके फायदें

Mark Zuckerberg
Next Story

क्या अब AI के लिए पैसे लेंगे मार्क जकरबर्ग, यहां जानें

Latest from Artificial Intelligence

Don't Miss