Huawei19 सितंबर को पेरिस में Watch GT 6 सीरीज़ पेश करेगा। इसमें एडवांस हेल्थ ट्रैकिंग, स्पोर्ट्स मोड्स और प्रीमियम डिजाइन देखने को मिलेंगे।
Huawei Watch GT 6: टेक दुनिया के शौकीनों के लिए बड़ी खुशखबरी है। मशहूर कंपनी Huawei अपनी नई Watch GT 6 सीरीज़ को लॉन्च करने जा रही है। यह खास इवेंट 19 सितंबर 2025 को पेरिस में आयोजित होगा, जिसे कंपनी ने नाम दिया है – “Innovative Product Launch Event”।
टीज़र पोस्टर और पहली झलक
सोशल मीडिया पर जारी टीज़र पोस्टर ने फैन्स की उत्सुकता और बढ़ा दी है। पोस्टर में दो नए वियरेबल्स की हल्की झलक नज़र आती है और इसके साथ लिखा है – “Born for the WIND. The next chapter begins in Paris. #RideTheWind #HuaweiLaunch”। यहाँ WIND शब्द यह इशारा करता है कि यह वॉच सीरीज़ खासतौर पर आउटडोर एडवेंचर्स और स्पोर्ट्स एक्टिविटीज़ को ध्यान में रखकर बनाई गई होगी।
Read More: Apple Watch की बिक्री में भारी गिरावट, जानें वजह
क्या होगी Watch GT 6?
हालाँकि Huawei ने आधिकारिक तौर पर मॉडल का नाम नहीं बताया है, लेकिन टेक एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह सीरीज़ GT 6 ही होगी। लीक रिपोर्ट्स की मानें तो इसे गोल्ड, पर्पल, ब्राउन, ग्रीन और टाइटेनियम जैसे प्रीमियम कलर ऑप्शंस में उतारा जा सकता है।
फीचर्स को लेकर उम्मीदें
फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने अभी तक राज़ बनाए रखा है। फिर भी फैन्स की उम्मीदें बड़ी हैं, क्योंकि पिछली Watch GT 5 ने अपनी X-Tap तकनीक के चलते काफी लोकप्रियता हासिल की थी। यही वजह है कि लोग GT 6 से और भी बेहतर हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स, एडवांस्ड स्पोर्ट्स मोड्स और नई इनोवेटिव टेक्नोलॉजी की उम्मीद लगाए बैठे हैं।
Read More: Apple Watch Ultra 3 में मिलेंगे नए अपग्रेड्स, खरीदने से पहले देख लें
लॉन्च के लिए पूरी तरह तैयार
खास बात यह है कि Watch GT 6 सीरीज़ पहले ही कई ग्लोबल सर्टिफिकेशन हासिल कर चुकी है, यानी यह लॉन्च के लिए पूरी तरह तैयार है। इतना ही नहीं, चर्चाएँ ये भी हैं कि इसी इवेंट में Huawei अपने नए टैबलेट और Nova 14 स्मार्टफोन सीरीज़ का भी अनावरण कर सकता है।
नज़रें टिकी 19 सितंबर पर
अब सारी नज़रें 19 सितंबर पर टिकी हैं। साफ है कि Huawei का यह लॉन्च स्मार्टवॉच इंडस्ट्री में नई लहर और नया ट्रेंड लेकर आने वाला है।