MacBook उपयोगकर्ताओं के लिए एक नया साइबर खतराआया है, जिसका नाम Ferret है। यह MacBook उपयोगकर्ताओं को निशाना बना रहा है।
Google Chrome : MacBook यूजर्स के लिए नया साइबर खतरा आया है। इस खतरे को Ferret नाम दिया गया है। SentinelLabs के रिसर्चर ने इस मैलवेयर को पहचाना है, जो MacBook यूजर्स को अपना निशाना बना रहा है। इस नए मैलवेयर के बारे में कहा जा रहा है कि यह उत्तर कोरियाई हैकर्स और साइबर अपराधियों से जुड़ा हुआ है।
कैसे काम करता है ये मैलवेयर
Ferret खुद को Google Chrome अपडेट के रूप में प्रजेंट करता है, जिससे यह आसानी से सुरक्षा प्रणालियों को चकमा दे सकता है। इसे इस तरह से कोड किया गया है कि यह असली Chrome जैसा दिखता है। यूजर्स भी इसे असली समझकर डाउनलोड कर लेते हैं। रिसर्चर के अनुसार, यह मैलवेयर अक्सर फेक जॉब इंटरव्यू या अन्य ऑनलाइन बातचीत के जरिए आपके सिस्टम में एंट्री करता है।
इंटरव्यू के दौरान, कैंडिडेट को Chrome या फिर Zoom को डाउनलोड करने के लिए कहा जाता है। जैसे ही यूजर्स इसे डाउनलोड करता है, Ferret मैलवेयर सिस्टम में इंस्टॉल हो जाता है और बैकग्राउंड में सभी संवेदनशील डेटा को चुराना शुरू कर देता है।
Apple की चेतावनी
Apple को इस मैलवेयर के बारे में पता है और उसने Ferret के खतरे को कम करने के लिए XProtect फीचर को अपडेट कर दिया है। अगर आपने अभी तक अपने MacBook के सिस्टम को अपडेट नहीं किया है, तो इसे तुरंत अपडेट करें।
MOS पर मैलवेयर का कैसा होता है असर
रिसर्चर के मुताबिक, एक बार जब यह मैलवेयर आपके सिस्टम पर इंस्टॉल हो जाता है, तो यह कई हानिकारक एक्टिविटी करना शुरू कर देता है। जैसे कि यह शेल स्क्रिप्ट का उपयोग करके खुद को Google Chrome अपडेट या Zoom सेवा के रूप में प्रजेंट करता है, जिससे यह सिस्टम के शुरू होने पर हर बार एक्टिव हो जाता है। यह मैलवेयर बैकग्राउंड में चलता है और आपकी सारी संवेदनशील डेटा को इक्ट्ठा करता है और Dropbox के जरिए इसे साइबर अपराधियों तक पहुंचाता है।
कैसे करें खुद का बचाव
सिर्फ Ferret ही नहीं, बल्कि ऐसे कई मैलवेयर हैं जो यूजर की गलती का फायदा उठाकर सिस्टम में घुस जाते हैं। इससे बचने के लिए आपको कुछ बातों का पालन करना चाहिए।
- किसी अनजान व्यक्ति द्वारा भेजे गए किसी भी लिंक पर क्लिक न करें।
- कोई भी संदिग्ध सॉफ्टवेयर या अपडेट डाउनलोड न करें, चाहे वह जॉब इंटरव्यू या आईटी सपोर्ट के नाम पर क्यों न हो।
- अपने MacBook को अपडेट करते रहें और सिक्योरिटी सेटिंग्स को मजबूत रखें।