Apple ने लॉन्च किया iPhone 17 Pro और सबसे पतला iPhone Air, जानें डिज़ाइन, फीचर्स और कीमत। 19 सितंबर से उपलब्ध।
iPhone 17 Pro launch: एप्पल ने इस साल अपने वार्षिक इवेंट में बड़ा सरप्राइज़ देते हुए iPhone 17 Pro के साथ बिल्कुल नया मॉडल iPhone Air भी लॉन्च किया है। कंपनी का साफ कहना है कि वह चाहती है खरीदारों के सामने असली दुविधा खड़ी हो – क्या वे पावरफुल प्रो चुनें या अल्ट्रा-स्लिम एयर।
Read More: aVIDEO: Apple का iPhone 17 लॉन्च इवेंट, कैसे और कब देखें LIVE?
iPhone Air – अब तक का सबसे पतला iPhone
iPhone Air को एप्पल का अब तक का सबसे पतला फोन बताया जा रहा है, जिसकी मोटाई सिर्फ 5.6mm है। यह iPhone 17 Pro से भी एक तिहाई पतला है। एप्पल डिज़ाइन टीम की उपाध्यक्ष मॉली एंडरसन ने कहा, “यह हमारा लंबे समय से सपना था कि हम एक बेहद पतला और स्टाइलिश iPhone बना सकें।”
स्टाइल बनाम पावर का कॉम्बिनेशन
Air का पूरा फोकस स्टाइल और पोर्टेबिलिटी पर है। टिम कुक ने इसे इतना हल्का बताया कि “ऐसा लगता है जैसे हाथ में पकड़ते ही उड़ जाएगा।” वहीं iPhone 17 Pro को पावरफुल बैटरी और एडवांस कैमरा के साथ पेशेवर यूज़र्स – जैसे फोटोग्राफर्स और फिल्ममेकर्स – के लिए डिज़ाइन किया गया है।
डिज़ाइन और लाइफस्टाइल अपील
Air में चमकदार, रिफ्लेक्टिव सरफेस दिया गया है, जो इसे और भी पतला दिखाता है। एप्पल इसके लिए क्रॉस-बॉडी स्ट्रैप्स और स्टाइलिश केस भी लॉन्च कर रहा है, ताकि लोग इसे एक फैशनेबल एक्सेसरी की तरह इस्तेमाल करें। दूसरी ओर, Pro मॉडल को कॉस्मिक ऑरेंज जैसे बोल्ड फिनिश में उतारा गया है।
Read More: Apple के चार AI एक्सपर्ट्स Meta, OpenAI और Anthropic में हुए शामिल
यूज़र्स और एक्सपर्ट्स की प्रतिक्रिया
लॉन्च के बाद रिएक्शन मिले-जुले रहे। कई लोग एयर की स्लिमनेस से आकर्षित हुए, जबकि कुछ ने माना कि प्रो का कैमरा और बैटरी उनके लिए ज्यादा उपयोगी है। डिज़ाइन विशेषज्ञों का मानना है कि एप्पल ने इस बार स्मार्टफोन मार्केट में फिर से उत्साह पैदा करने के लिए “डिज़ायर और लाइफस्टाइल अपील” पर जोर दिया है।
उपलब्धता
दोनों मॉडल – iPhone 17 Pro और iPhone Air – 19 सितंबर से खरीद के लिए उपलब्ध होंगे। एप्पल का यह नया कदम यूज़र्स के लिए चॉइस को और कठिन बनाता है – स्टाइलिश Air या पावरफुल Pro।