दुनियाभर के बाजार में iPhone की भारी मांग है। Apple के प्रमुख बाजारों में से एक में प्रीमियम iPhone की बिक्री में भारी गिरावट आई है। कंपनी ने बिक्री बढ़ाने के लिए प्रयास भी शुरू कर दिए हैं।
Apple : Apple के लिए बुरी खबर है। दरअसल, कंपनी इन दिनों कुछ देशों में कई परेशानियों का सामना कर रही है। चीन एक टाइम में Apple के लिए दुनिया के सबसे बड़े बाजारों में से एक था और यह बिक्री का एक बड़ा स्रोत था, लेकिन अब कंपनी को यहां भी बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। आपको बता दें कि चीन में Apple iPhone की बिक्री में तेजी से डाउन फॉल हो रहा है, जिसकी वजह से यह टेक दिग्गज के लिए बड़ी परेशानी बन गई है। चीन में iPhone की बिक्री में गिरावट के पीछे एक बड़ी वजह Huawei जैसी बड़ी कंपनियों से मिल रही कड़ी टक्कर है।
Apple के फोन में आई तेजी से गिरावट
एक एनालिस्ट ने कहा कि 2024 में चीनी बाजार में iPhone की बिक्री पिछले साल की तुलना में करीब 12% कम रही। यर रिकॉर्ड दिसंबर की है। वहीं, कई लोगों का यह भी मानना है कि iPhone 16 में भी फीचर्स और डिजाइन में ज्यादा बदलाव न होने के कारण गिरावट आई है। इंडस्ट्री एनालिस्ट Ming-Chi Kuo ने कहा है कि कंपनी ने इस साल देश में अपनी मैन्युफैक्चरिंग योजना को भी काफी सतर्क रखा है, जो बिक्री में गिरावट का एक बड़ा कारण भी हो सकता है।
बिक्री बढ़ाने की कोशिशों में लगी है कंपनी
आपको बता दें कि कंपनी चीन में बिक्री बढ़ाने की भी कोशिश कर रही है। इसके लिए कंपनी लोगों के लिए नए-नए ऑफर भी पेश कर रही है। Apple ने हाल ही में चीनी बाजार में iPhone की बिक्री बढ़ाने के लिए करीब 69 डॉलर का डिस्काउंट ऑफर किया था। चीन में पिछले कुछ समय में महंगाई भी बढ़ी है और इस वजह से यूजर्स अब खरीदारी में भी सतर्कता बरत रहे हैं।
आपको बता दें कि Huawei ने पिछले कुछ समय में चीनी बाजार में कुछ बेहतरीन स्मार्टफोन पेश किए हैं। Huawei Phones ने लोगों का खूब ध्यान खींचा है। इतना ही नहीं, Huawei ने बाजार में अपनी पकड़ बनाए रखने के लिए अपने प्रीमियम स्मार्टफोन्स की कीमत भी कम कर दी है। पिछली तिमाही में चीनी बाजार में Huawei की ग्रोथ काफी तेज रही है।