‘LOVE YOU’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि यह दिखाता है कि आने वाला समय फिल्ममेकिंग की दुनिया में कैसा बदलाव ला सकता है।
AI Film LOVE YOU : कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री ने इतिहास रच दिया है। डायरेक्टर एस. नरसिंहमूर्ति ने दुनिया की पहली पूरी तरह AI से बनी फिल्म ‘LOVE YOU’ को रिलीज कर दिया है। इसे उन्होंने एक ‘डिजिटल चमत्कार’ कहा है और वाकई ये अपने आप में खास है। इस फिल्म की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसमें हर चीज चाहे वो किरदार हों, गाने, डायलॉग्स, फ्रेम्स, एनिमेशन हो या कैमरा मूवमेंट्स सबकुछ AI की मदद से तैयार किया गया है।
इस प्रोजेक्ट में AI इंजीनियर नूतन ने तकनीकी कोडिंग का जिम्मा संभाला है, जबकि सुंदर राज गुंडू राव ने फिल्म के क्रिएटिव पार्ट को लीड किया। ‘LOVE YOU’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि यह दिखाता है कि आने वाला समय फिल्ममेकिंग की दुनिया में कैसा बदलाव ला सकता है।
AI का फिल्ममेकिंग की दुनिया में एक क्रांतिकारी कदम
कन्नड़ फिल्म ‘LOVE YOU’ सिर्फ एक मूवी नहीं, बल्कि फिल्ममेकिंग की दुनिया में एक क्रांतिकारी कदम है, जहां आमतौर पर एक फिल्म बनाने के लिए सैकड़ों लोगों की टीम, एक्टर्स, शूटिंग लोकेशंस और बड़े-बड़े सेट्स की जरूरत होती है, वहीं इस फिल्म को कुछ ही लोगों की छोटी-सी टीम ने पूरी तरह AI की मदद से तैयार किया है।
ये फिल्म 95 मिनट लंबी है
यह फिल्म करीब 95 मिनट लंबी है और इसमें 12 ओरिजिनल गाने भी शामिल हैं, जिन्हें AI ने खुद कम्पोज और प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म के इमोशनल सीन्स, दमदार विजुअल्स और बेहतरीन म्यूजिक को देखकर यकीन करना मुश्किल हो जाएगा कि यह सब इंसानों ने नहीं, बल्कि एक मशीन ने तैयार किया है।
सेंसर बोर्ड से भी मिली मंजूरी
फिल्म को हाल ही में CBFC से भी हरी झंडी मिल चुकी है और अब इसे जल्द ही भारत भर के सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। डायरेक्टर एस. नरसिंहमूर्ति का कहना है कि हम एक नए युग में कदम रख रहे हैं, जहां टेक्नोलॉजी और कहानी मिलकर नए तरह की क्रिएटिविटी को जन्म दे रही हैं।