पूरी दूनिया में X हुआ डाउन, लोगों ने की शिकायत

4 mins read
96 views
पूरी दूनिया में X हुआ डाउन, लोगों ने की शिकायत
March 11, 2025

X डाउन हो गया है, जिसके बाद यूजर्स को अपने अकाउंट में लॉग इन करने में दिक्कत आ रही है। स्मार्टफोन के साथ-साथ कंप्यूटर और लैपटॉप पर भी यह समस्या देखने को मिल रही है।

X Down​: X यूजर को अचानक अकाउंट ऑपन करने में दिक्कत आ रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि X डाउन हो गया है। स्मार्टफोन के साथ-साथ कंप्यूटर और लैपटॉप पर भी यह समस्या देखने को मिल रही है। X के डाउन होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। दुनियाभर से लोगों ने इस समस्या की शिकायत की है।

लोगों को हो रही दिक्कत

दुनियाभर में X के लाखों यूजर हैं। इस प्लेटफॉर्म में अपने विचारों को शेयर करने का एक अच्छा माध्यम माना जाता है, लेकिन X के डाउन होने की वजह से लोग अपने अकाउंट में लॉग इन नहीं कर पा रहे हैं, जिसकी वजह से उन्हें पोस्ट करने और नई पोस्ट देखने में दिक्कत आ रही है।

रिपोर्ट के मुताबिक, दुनियाभर में 61 फीसदी यूजर्स को वेबसाइट पर X को एक्सेस करने में दिक्कत आ रही है। वहीं, 38 फीसदी यूजर्स को स्मार्टफोन ऐप चलाने में दिक्कत आ रही है। इसके अलावा 1 फीसदी यूजर्स को अपने अकाउंट में लॉग इन करने में दिक्कत आ रही है।

लोगों ने की शिकायत

X के डाउन होने के बाद दुनियाभर के लोगों ने इस समस्या की शिकायत की है। बता दें कि भारत में करीब 2,000, अमेरिका में करीब 18,000 और इंग्लैंड में करीब 10,000 लोगों ने इसकी शिकायत की है। फिलहाल, अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है कि यह दिक्कत क्यों हुई है। इस मामले में अभी तक कंपनी की तरफ से कोई बयान नहीं आया है। हालांकि, कुछ समय बाद इस समस्या को ठीक कर दिया गया है। अब यूजर अपने अकाउंट में लॉग इन कर पा रहे हैं।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Meta
Previous Story

WhatsApp ने AI Meta में किया बड़ा बदलाव, देखें क्या है अपडेट

china news
Next Story

चीन का AI पर कंट्रोल करने की तैयारी, दिखेगा खास असर

Latest from Apps

Don't Miss