X डाउन हो गया है, जिसके बाद यूजर्स को अपने अकाउंट में लॉग इन करने में दिक्कत आ रही है। स्मार्टफोन के साथ-साथ कंप्यूटर और लैपटॉप पर भी यह समस्या देखने को मिल रही है।
X Down: X यूजर को अचानक अकाउंट ऑपन करने में दिक्कत आ रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि X डाउन हो गया है। स्मार्टफोन के साथ-साथ कंप्यूटर और लैपटॉप पर भी यह समस्या देखने को मिल रही है। X के डाउन होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। दुनियाभर से लोगों ने इस समस्या की शिकायत की है।
लोगों को हो रही दिक्कत
दुनियाभर में X के लाखों यूजर हैं। इस प्लेटफॉर्म में अपने विचारों को शेयर करने का एक अच्छा माध्यम माना जाता है, लेकिन X के डाउन होने की वजह से लोग अपने अकाउंट में लॉग इन नहीं कर पा रहे हैं, जिसकी वजह से उन्हें पोस्ट करने और नई पोस्ट देखने में दिक्कत आ रही है।
रिपोर्ट के मुताबिक, दुनियाभर में 61 फीसदी यूजर्स को वेबसाइट पर X को एक्सेस करने में दिक्कत आ रही है। वहीं, 38 फीसदी यूजर्स को स्मार्टफोन ऐप चलाने में दिक्कत आ रही है। इसके अलावा 1 फीसदी यूजर्स को अपने अकाउंट में लॉग इन करने में दिक्कत आ रही है।
लोगों ने की शिकायत
X के डाउन होने के बाद दुनियाभर के लोगों ने इस समस्या की शिकायत की है। बता दें कि भारत में करीब 2,000, अमेरिका में करीब 18,000 और इंग्लैंड में करीब 10,000 लोगों ने इसकी शिकायत की है। फिलहाल, अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है कि यह दिक्कत क्यों हुई है। इस मामले में अभी तक कंपनी की तरफ से कोई बयान नहीं आया है। हालांकि, कुछ समय बाद इस समस्या को ठीक कर दिया गया है। अब यूजर अपने अकाउंट में लॉग इन कर पा रहे हैं।