Bitcoin उछाल के बीच भूटान ने बेचे 618 करोड़ के BTC

4 mins read
44 views
July 14, 2025

भूटान के इन्वेस्टमेंट विंग Druk Holding and Investments (DHI) के जरिए 99.47 BTC Binance पर भेजे गए है।

Bhutan Royal Government: भूटान की रॉयल सरकार ने बीते दो हफ्तों में कुल 650 Bitcoins Crypto Exchange Binance को ट्रांसफर किए हैं। इन Bitcoins की कुल कीमत करीब 74.24 मिलियन डॉलर बताई जा रही है। आज ही भूटान के इन्वेस्टमेंट विंग Druk Holding and Investments (DHI) के जरिए 99.47 BTC Binance पर भेजे गए है। इसकी वैल्यू 12.05 मिलियन डॉलर है। बता दें कि यह ट्रांजैक्शन ठीक दो घंटे बाद हुआ है जब Bitcoin की कीमत हाई लेवल 120,000 डॉलर तक पहुंच गई थी। अब इसकी कीमत बढ़कर 122,300 डॉलर हो गई है।

कब हुआ था यह ट्रांसफर

जानकारी के मुताबिक, यह ट्रांसफर 30 जून से शुरू हुआ था। उस दिन भूटान सरकार ने 137.24 BTC Binance के एक डिपॉजिट एड्रेस पर भेजे गए थे। तभी से लगातार दो हफ्तों तक 2 BTC से लेकर 200 BTC तक अलग-अलग अमाउंट में ट्रांसफर किए गए हैं।

ये सभी ट्रांजैक्शन उसी वॉलेट से किए गए हैं जो इससे पहले दो हफ्तों तक इनएक्टिव था। अनुमान लगाया जा रहा है कि भूटान सरकार ने Bitcoin की तेजी का फायदा उठाने के लिए ये सेल की है, ताकि फंड इकट्ठा करके अलग-अलग प्रोजेक्ट्स या इन्वेस्टमेंट्स में लगाए जा सकें।

Twitter link insert

अभी भी दो बड़ा Crypto रिजर्व

भूटान के पास अभी भी करीब 11,411 BTC और 656 ETH का बड़ा Crypto रिजर्व है। देश के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक के लीडरशिप में भूटान Crypto को अपनाकर अपनी इकोनॉमी को मजबूत करने की दिशा में काम कर रहा है।

READ MORE: https://hindi.analyticsinsight.net/cryptocurrency/metaplanet-bought-2205-new-bitcoins-holding-reached-15555-btc/

READ MORE: https://hindi.analyticsinsight.net/banking/belgium-kbc-bank-offer-crypto-bitcoin-ethereum-trading/

भूटान अपनी हाइड्रोपावर का यूज Bitcoin माइनिंग के लिए करता है। मई में भूटान ने Binance के साथ मिलकर एक नई व्यवस्था भी शुरू की थी, जिससे टूरिस्ट अब Crypto से पेमेंट कर सकते हैं। इन ट्रांजैक्शनों से साफ है कि भूटान अब अपने डिजिटल एसेट्स को बेहतर तरीके से मैनेज कर रहा है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

अब कचरे से भी निकलेगा सोना, साइंटिस्टों ने बताया तरीका

Latest from Bitcoin

Don't Miss