Synthetix DEX: Crypto मार्केट में बड़ी हलचल मचाते हुए Synthetix ने घोषणा की है कि वह 2025 की चौथी तिमाही में Ethereum मेननेट पर पहला DEX लॉन्च करेगा। लॉन्च से पहले कंपनी अक्टूबर में एक महीने की ट्रेडिंग प्रतियोगिता आयोजित करेगी, जिसमें विजेता को करीब 8.3 करोड़ रुपये का इनाम मिलेगा।
Synthetix Q4 2025 में Ethereum मेननेट पर पहला परपेचुअल DEX पेश करेगा। अक्टूबर में आयोजित ट्रेडिंग कॉम्पिटिशन में विजेताओं को 1 मिलियन डॉलर और SNX टोकन इनाम दिया जाएगा।
गैसलैस ट्रेडिंग और मल्टी-कॉलेटरल सिस्टम
इस DEX की सबसे खास बात यह होगी कि इसमें गैसलैस ट्रेडिंग और शून्य सेटलमेंट कॉस्ट मिलेगी। ट्रेडर्स अपने लेन-देन के लिए कई एसेट्स को कोलेटरल के रूप में इस्तेमाल कर पाएंगे। इसमें Ethena का sUSDe, Lido का wstETH और Coinbase का cbBTC शामिल होंगे।
टैक्स से बचाव और अतिरिक्त कमाई
मल्टी-कॉलेटरल सिस्टम की मदद से यूजर्स को अपने एसेट्स बेचे बिना ट्रेडिंग पोजीशन खोलने का मौका मिलेगा। साथ ही वे स्टेकिंग या फंडिंग पर यील्ड भी कमा सकेंगे। इसका फायदा यह होगा कि उन्हें टैक्स योग्य घटनाओं का सामना नहीं करना पड़ेगा।
READ MORE: अमेरिकी SEC ने स्पॉट क्रिप्टो ETF मंजूरी प्रक्रिया को आसान बनाया
एडवांस ट्रेडिंग रणनीतियों का सपोर्ट
यह नया DEX एडवांस स्ट्रैटेजीज को भी सपोर्ट करेगा। उदाहरण के लिए, कोई यूजर wstETH डिपॉजिट कर सकता है। ETH पर शॉर्ट पोजीशन खोल सकता है और साथ ही स्टेकिंग रिवॉर्ड्स और फंडिंग पेमेंट्स कमा सकता है।
प्रतियोगिता का फॉर्मेट
कंपनी के मुताबिक, प्रतियोगिता में 100 ट्रेडर्स का चयन होगा। इसमें Kwenta पॉइंट होल्डर्स, नियमित यूजर्स और प्री-डिपॉजिटर्स शामिल होंगे। प्रतिभागी BTC, ETH, SOL और DOGE जैसे पॉपुलर मार्केट्स में ट्रेड करेंगे। विजेताओं को $1 मिलियन कैश, SNX टोकन और अन्य फायदे मिलेंगे।
READ MORE: कनाडा में सबसे बड़ी क्रिप्टो छापामारी, TradeOgre एक्सचेंज बंद
मौजूदा कीमत और महत्व
फिलहाल, Synthetix की कीमत 0.625139 डॉलर है, जबकि 24 घंटे का ट्रेडिंग वॉल्यूम 24,078,189 डॉलर रहा। मार्केट कैप 214,714,229 डॉलर है। हालांकि, इसमें 4.21% की गिरावट दर्ज की गई। यह लॉन्च Ethereum मेननेट को हाई-परफॉर्मेंस ट्रेडिंग का हब बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।