Stripe Stablecoin: ग्लोबल पेमेंट कंपनी Stripe ने नया सर्विस Open Issuance लॉन्च किया है, जिसके जरिए अब कोई भी बिजनेस बहुत आसानी से अपना Stablecoin बना और मैनेज कर पाएगा। कंपनी का दावा है कि इसके लिए सिर्फ कुछ लाइनों का कोड ही काफी होगा।
Stripe का Open Issuance प्लेटफॉर्म अब बिजनेस को Stablecoin बनाने और मैनेज करने की सुविधा देता है।
कैसे काम करेगा यह सर्विस?
Stripe के अनुसार, Open Issuance से बिजनेस अपने कॉइन को जरूरत के हिसाब से जारी या बर्न कर सकेंगे। साथ ही वे रिजर्व को अपनी जरूरत के मुताबिक कस्टमाइज कर पाएंगे। इसमें कंपनियां यह तय करेंगी कि रिजर्व में कैश और U.S. Treasuries का अनुपात कितना होगा।
यह सर्विस Bridge नाम की कंपनी पर आधारित है, जिसे Stripe ने 2024 में 1.1 बिलियन डॉलर में अधिग्रहित किया था। रिजर्व मैनेजमेंट की जिम्मेदारी BlackRock, Fidelity और Superstate जैसी दिग्गज एसेट मैनेजमेंट कंपनियां संभालेंगी। Stripe का कहना है कि किसी भी बिजनेस को नया Stablecoin लॉन्च करने में सिर्फ कुछ दिन लगेंगे। इसके अलावा कंपनियां चाहें तो रिजर्व से होने वाली आय को अपने ग्राहकों को रिवार्ड देने के लिए भी इस्तेमाल कर सकेंगी।
Stablecoins की बढ़ती मांग
पिछले कुछ समय से Stablecoins को लेकर बाजार में जबरदस्त रुचि देखने को मिल रही है। खासकर अमेरिका में जहां ट्रंप सरकार ने 2024 में GENIUS Act पास किया था। इससे Stablecoin मार्केट को नियामक स्पष्टता मिली है। इसी का नतीजा है कि मार्केट का आकार लगभग 300 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया है और अनुमान है कि 2028 तक यह बढ़कर 2 ट्रिलियन डॉलर हो जाएगा।
READ MORE: Javed Habib पर लगा क्रिप्टो स्कैम का आरोप, किया करोड़ों का घोटाला!
जोखिम और इंडस्ट्री ट्रेंड
हालांकि, Stablecoins तेज और आसान ट्रांजैक्शन का साधन माने जाते हैं, लेकिन इनमें रिजर्व मैनेजमेंट और रेगुलेशन से जुड़े जोखिम बने रहते हैं। Stripe का मानना है कि उसका नया मॉडल इन जोखिमों को कम करेगा और बिजनेस के लिए Stablecoins बनाना पहले से कहीं अधिक सुरक्षित और आसान बना देगा।
READ MORE: Binance में Gillian Lynch की एंट्री, Crypto में लेंगी बड़ा बदलाव!
यह लॉन्च उस समय हुआ है जब पूरी इंडस्ट्री में Stablecoin और क्रिप्टो इंफ्रास्ट्रक्चर की ओर तेजी से बदलाव देखा जा रहा है। हाल ही में Binance ने भी बैंकों और ब्रोकरेज के लिए Crypto-as-a-Service सॉल्यूशन पेश किया था। Stripe की यह पहल Stablecoin को तेजी से मुख्यधारा में लाने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित हो सकती है।