Bitcoin-Ethereum गिरवी रखकर मिलेगा लोन? जानें नई क्रिप्टो योजना

7 mins read
69 views
Bitcoin-Ethereum गिरवी रखकर मिलेगा लोन? जानें नई क्रिप्टो योजना
December 26, 2025

Sberbank Crypto Loans: रूस का सबसे बड़ा बैंक Sberbank अब क्रिप्टोकरेंसी को लेकर एक बड़ा कदम उठाने की तैयारी में है। बैंक Bitcoin और Ethereum जैसी डिजिटल करेंसी को गिरवी रखकर रूबल में लोन देने की संभावना पर काम कर रहा है। यह जानकारी बैंक के एक सीनियर अधिकारी ने सार्वजनिक रूप से दी है।

रूस का सबसे बड़ा बैंक Sberbank अब Bitcoin और Ethereum को गिरवी रखकर लोन देने की तैयारी में है, जानिए क्रिप्टो-बैक्ड लोन क्या है और रूस में इसके नियम कैसे बदल रहे हैं।

क्रिप्टो गिरवी रखकर मिलेगा लोन

Sberbank के डिप्टी चेयरमैन अनातोली पोपोव ने बताया कि बैंक इस समय क्रिप्टो बैक्ड लोन मॉडल की संभावनाएं तलाश रहा है। रूस में क्रिप्टो से जुड़े नियम अभी पूरी तरह स्पष्ट नहीं हैं इसलिए बैंक रेगुलेटर्स के साथ मिलकर जरूरी ढांचा और सिस्टम तैयार करना चाहता है। पोपोव ने कहा कि जैसे ही नियमों पर सहमति बनेगी, बैंक इस तरह की सेवाएं शुरू कर सकता है और आने वाले समय में इसकी औपचारिक घोषणा भी हो सकती है।

Bitcoin और Ethereum का इस्तेमाल

अगर यह योजना मंजूरी पाती है, तो ग्राहक अपने Bitcoin या Ethereum को सिक्योरिटी के तौर पर रखकर रूबल लोन ले सकेंगे। इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि लोगों को अपनी क्रिप्टो संपत्ति बेचनी नहीं पड़ेगी और जरूरत पड़ने पर कैश मिल सकेगा। इससे निवेशकों और बिजनेस दोनों को ज्यादा विकल्प मिलेंगे।

डिजिटल एसेट्स में पहले से एक्टिव है Sberbank

Sberbank पहले से ही डिजिटल फाइनेंशियल एसेट्स के क्षेत्र में सक्रिय है। 2025 की शुरुआत में ही बैंक 160 से ज्यादा डिजिटल एसेट्स जारी कर चुका है। इनमें रियल एस्टेट और तेल से जुड़े डिजिटल बॉन्ड भी शामिल हैं, जो रूस में पहली बार इस फॉर्मेट में लाए गए।

READ MORE: Ethereum में संस्थागत निवेश बढ़ी, भविष्य की कीमतों पर नजरें टिकी

दूसरे रूसी बैंक भी कर रहे नए प्रयोग

क्रिप्टो और डिजिटल एसेट्स को लेकर रूस के दूसरे बैंक भी नए रास्ते तलाश रहे हैं। हाल ही में अल्फा-बैंक ने एक ऐसा डिजिटल एसेट लॉन्च किया है, जो पेट्रोल से जुड़ा है। इसमें फ्यूल को टोकन में बदला गया है और इसे लॉयल्टी व फाइनेंसिंग प्रोग्राम से जोड़ा गया है।

रूस में क्रिप्टो नियमों पर क्या चल रहा है

रूस में क्रिप्टोकरेंसी को लेकर नियम धीरे-धीरे साफ हो रहे हैं। सेंट्रल बैंक ऑफ रूस ने ऐसे ड्राफ्ट नियम पेश किए हैं, जिनके 2026 तक लागू होने की उम्मीद है। इनमें क्रिप्टो और Stablecoin को मुद्रा संपत्ति के रूप में मान्यता देने का प्रस्ताव है। हालांकि, इन्हें घरेलू पेमेंट के लिए इस्तेमाल करने पर रोक रहेगी। यानी रूस में Bitcoin या Ethereum से रोजमर्रा की खरीदारी नहीं की जा सकेगी।

READ MORE: Tom Lee की BitMine ने फिर बढ़ाई Ethereum होल्डिंग्स

निवेश की इजाजत, लेकिन सीमा के साथ

नए प्रस्तावों के अनुसार, आम निवेशकों को साल में 3 लाख रूबल तक क्रिप्टो निवेश की अनुमति होगी और इसके लिए एक टेस्ट पास करना जरूरी होगा। योग्य निवेशकों को ज्यादा छूट मिलेगी। सरकार का साफ संदेश है कि क्रिप्टो निवेश का साधन है, कानूनी मुद्रा नहीं।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

Pixel 8 यूज़र्स अलर्ट! कैमरा अपडेट में नया फीचर…खूबियां जान कह उठेंगे वाह!

Solana का USX स्टेबलकॉइन गिरा 0.8 डॉलर, मार्केट में तरलता की चिंताएं बढ़ीं
Next Story

Solana का USX स्टेबलकॉइन गिरा 0.8 डॉलर, मार्केट में तरलता की चिंताएं बढ़ीं

Latest from Cryptocurrency

Don't Miss