Paradigm investment: क्रिप्टो इंडस्ट्री की जानी-मानी वेंचर कैपिटल फर्म Paradigm ने ब्राजील में अपना पहला निवेश किया है। कंपनी ने ब्राजीलियन रियल से जुड़ा स्टेबलकॉइन बनाने वाली कंपनी Crown में 13.5 मिलियन डॉलर लगाए हैं। यह निवेश Series A राउंड के तहत हुआ है, जिसमें Crown की कुल वैल्यूएशन करीब 90 मिलियन डॉलर आंकी गई है। यह डील ब्राजील के डिजिटल फाइनेंस सेक्टर के लिए एक अहम कदम मानी जा रही है।
Paradigm ने ब्राजील में पहली बार क्रिप्टो निवेश करते हुए Crown में 13.5 मिलियन डॉलर लगाए हैं। जानिए BRLV स्टेबलकॉइन और इसकी बड़ी भविष्य योजना।
Crown में निवेश क्यों खास है
Paradigm के मुताबिक, Crown को खास बनाता है उसकी मजबूत टीम। टीम के सदस्य पहले ही फिनटेक सेक्टर और बड़े वित्तीय संस्थानों के साथ काम कर चुके हैं। Paradigm के ब्राजीलियन पार्टनर रिकार्डो डी अरूडा ने बताया कि उन्हें Crown की शुरुआती ग्रोथ और इसके स्टेबलकॉइन पर बढ़ते भरोसे ने काफी प्रभावित किया है।
उनका मानना है कि स्टेबलकॉइन तब तेजी से बढ़ते हैं, जब ज्यादा लोग और संस्थाएं उन्हें अपनाती हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी करेंसी का मुख्य स्टेबलकॉइन बन जाने के बाद जो लिक्विडिटी नेटवर्क बनता है, वह बहुत मजबूत होता है। इसी वजह से Paradigm को लगता है कि ब्राज़ीलियन रियल से जुड़े अन्य स्टेबलकॉइन की तुलना में Crown पहले से काफी आगे है।
excited for our first brazilian investment: @CrownBRLV, the largest stablecoin in emerging markets
growing up in Brazil, crypto gave me access to financial systems that developed countries take for granted@johnrichard and his team will expand these onchain rails even further https://t.co/lKlyNMhNf6
— ricardo (@notawizard) December 8, 2025
ब्राजीलियन रियल से जुड़ा स्टेबलकॉइन
Crown कंपनी BRLV नाम का स्टेबलकॉइन चलाती है, जो पूरी तरह ब्राजीलियन रियल से जुड़ा हुआ है। यह स्टेबलकॉइन ब्राजील सरकार के बॉन्ड्स द्वारा सुरक्षित है, जिन पर आम तौर पर अच्छी ब्याज दर मिलती है। कंपनी के मुताबिक, BRLV अब तक किसी भी उभरते हुए देश का सबसे बड़ा स्टेबलकॉइन बन चुका है।
अब तक इसमें Rs360 मिलियन यानी करीब 66 मिलियन डॉलर की रकम निवेश की जा चुकी है। फिलहाल इसका इस्तेमाल आम लोगों द्वारा नहीं, बल्कि बड़े फंड्स और संस्थागत निवेशकों द्वारा किया जा रहा है, जो ब्राजील की ऊंची ब्याज दरों में सुरक्षित निवेश चाहते हैं।
READ MORE: भारत ला रहा है अपनी डिजिटल करेंसी, RBI की गारंटी के साथ
भविष्य की बड़ी योजना
Crown की टीम का कहना है कि यह तो बस शुरुआत है। उनका लक्ष्य है कि अगले 10 वर्षों में BRLV का सर्कुलेशन 1 ट्रिलियन ब्राजीलियन रियल तक पहुंच जाए। यह आंकड़ा ब्राजील की कुल M2 मनी सप्लाई का अच्छा-खासा हिस्सा होगा। तुलना के लिए, दुनिया के बड़े अमेरिकी डॉलर स्टेबलकॉइन भी आने वाले सालों में M2 का इतना ही प्रतिशत हासिल करने की ओर बढ़ रहे हैं।
ऊंची ब्याज और मजबूत सुरक्षा पर फोकस
Crown के को-फाउंडर जॉन डेलैनी ने बताया कि कंपनी दो बड़ी जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाई गई। पहली, ब्राज़ील की बहुत ऊंची ब्याज दरें और दूसरी, बड़े वित्तीय संस्थानों के लिए पुख्ता सुरक्षा। उनके मुताबिक, ब्राजील जैसे देश में बिना ब्याज वाली डिजिटल करेंसी काम नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि बड़े संस्थान तभी डिजिटल मनी अपनाते हैं, जब उन्हें पूरी सुरक्षा का भरोसा हो। इसी वजह से Crown ने अपने सिस्टम को ‘इंस्टीट्यूशनल-ग्रेड सेफ्टी’ के स्तर पर तैयार किया है।
READ MORE: जापान में क्रिप्टोकरेंसी नियमों में बड़ा बदलाव
पहले निवेशकों का भरोसा
इससे पहले Crown ने सीड राउंड में 8.1 मिलियन डॉलर जुटाए थे। उस दौर में कंपनी में Framework Ventures, Valor Capital, Coinbase Ventures, Norte Ventures, Paxos और Nubank के को-फाउंडर एड वाइबल जैसे बड़े निवेशकों ने पैसा लगाया था।
