Ethereum की कीमतों में उछाल, 6,000 डॉलर तक जा सकता है ETH?

7 mins read
26 views
Ethereum की कीमतों में उछाल, 6,000 डॉलर तक जा सकता है ETH?
July 18, 2025

15 जुलाई को इसकी कीमत जहां 2,900 डॉलर थी। अब यह 3,600 डॉलर से ऊपर ट्रेड कर रहा है। इसका मकसद सिर्फ एक हफ्ते में इसमें 24% से ज्यादा की बढ़ोतरी देखी हुई है।

Ethereum : Ethereum (ETH) लगातार रफ्तार पकड़ी हुई है। 15 जुलाई को इसकी कीमत जहां 2,900 डॉलर थी। अब यह 3,600 डॉलर से ऊपर ट्रेड कर रहा है। इसका मकसद सिर्फ एक हफ्ते में इसमें 24% से ज्यादा की बढ़ोतरी देखी हुई है। बता दें कि यह उछाल तब आया है जब ETH पर रिकॉर्ड हाई नेट लीवरेज शॉर्ट देखने को मिला है। बहुत से ट्रेडर्स इसके गिरने की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन नतीजा उल्टा निकला।

Crypto मार्केट में आई नई जान

Ethereum की कीमतों में तेजी सिर्फ अकेली नहीं है। Bitcoin, Solana, XRP जैसे बड़े Crypto Coin भी तेजी से ऊपर गए हैं। फिलहाल, पूरा Crypto मार्केट करीब 4 ट्रिलियन डॉलर के मार्केट कैप पर पहुंच गया है। अकेले Ethereum की मार्केट वैल्यू अब 436 बिलियन डॉलर के पार हो चुकी है। 1 जुलाई से अब तक ETH में करीब 130 बिलियन डॉलर की वैल्यू जुड़ी है।

ETF Inflow और बड़ी कंपनियों की खरीददारी

16 जुलाई को अमेरिका के Ethereum Spot ETF में रिकॉर्ड 726.74 मिलियन डॉलर का Inflow दर्ज किया गया है जो लॉन्च के बाद से अबतक का सबसे बड़ा Inflow है। अगले ही दिन इसमें और 602 मिलियन डॉलर जुड़े है। इससे साफ है कि संस्थागत निवेशक भी अब Ethereum की ओर आकर्षित हो रहे हैं।

BlackRock, BitMine और SharpLink जैसी बड़ी कंपनियों ने अपने फंड में ETH को शामिल करना शुरू कर दिया है। वहीं, डोनाल्ड ट्रंप से जुड़ी World Liberty Financial ने हाल ही में 5 मिलियन डॉलर के Ethereum की खरीद की है।

OTC प्लेटफॉर्म्स पर ETH की कमी

Ethereum की बढ़ती मांग का असर OTC Crypto ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म्स पर भी देखने को मिल रहा है। Wintermute जैसी बड़ी Crypto मार्केट मेकर कंपनी ने कहा कि अब उनके पास ETH स्टॉक खत्म हो गया है। यानी बाजार में ETH की कमी होती जा रही है और लोग भारी मात्रा में इसे खरीद रहे हैं। अब जब OTC प्लेटफॉर्म्स पर सप्लाई नहीं है, तो निवेशकों को ओपन मार्केट से ही ETH खरीदना होगा, जिससे इसकी कीमत और तेजी से बढ़ सकती है।

रिकॉर्ड शॉर्ट स्क्वीज

Ethereum पर अब तक का सबसे बड़ा शॉर्ट स्क्वीज चल रहा है। यानी बहुत से लोग इसके गिरने पर दांव लगा रहे थे, लेकिन इसके उलट कीमतें इतनी तेजी से बढ़ीं कि उन्हें नुकसान उठाना पड़ा। एनालिसिस के मुताबिक, इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टमेंट, रिटेल इन्वेस्टर्स और बड़े व्हेल इन्वेस्टर्स के दबाव में Ethereum की कीमतें लगातार चढ़ रही हैं।

READ MORE:  https://hindi.analyticsinsight.net/cryptocurrency/bitcoin-and-ethereum-investment-increased-trust-in-altcoins/

READ MORE: https://hindi.analyticsinsight.net/cryptocurrency/bitcoin-still-undervalued-mayer-multiple-analysis/

क्या ETH 6,000 डॉसर तक पहुंच सकता है?

ETH फिलहाल 3,600 डॉलर के ऊपर मजबूती से टिके हुए है और खरीदारी का रुझान अभी भी बना हुआ है। एक्सपर्ट मान रहे हैं कि अगर यही ट्रेंड जारी रहा तो ये जल्द ही 4,000 डॉलर के प्रमुख स्तर को पार कर सकता है। आने वाले महीनों में Ethereum के लिए 6,000 डॉलर का लक्ष्य पूरी तरह संभव माना जा रहा है।

नई Crypto पॉलिसी, ETF इनफ्लो और इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टमेंट के चलते Ethereum की फेमस और कीमत दोनों नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ रही हैं। इन्वेस्टमेंट के लिए यह एक बड़ा संकेत है कि ETH इस साल नया इतिहास रच सकता है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

OpenAI में अपडेट हुआ ChatGPT Agent, बिना इंसानी मदद के करेगा स्मार्ट वर्क
Previous Story

OpenAI में अपडेट हुआ ChatGPT Agent, बिना इंसानी मदद के करेगा स्मार्ट वर्क

Latest from Cryptocurrency

Don't Miss