SpaceX ने 281 Bitcoin किए ट्रांसफर, क्रिप्टो मार्केट में मची हलचल

4 mins read
37 views
October 30, 2025

SpaceX: एलन मस्क की अंतरिक्ष कंपनी SpaceX ने हाल ही में 281 Bitcoin एक नए वॉलेट में ट्रांसफर किया है। Lookonchain के अनुसार, यह पिछले दस दिनों में SpaceX का तीसरा Bitcoin ट्रांसफर है।

SpaceX ने सुरक्षित रखवाली के लिए 281 Bitcoin ट्रांसफर किए। जानिए Bitcoin होल्डिंग्स का इतिहास और बाजार में बड़ी कंपनियों की भूमिका।

विशेषज्ञों का मानना है कि यह कदम Bitcoin की सुरक्षित रखवाली के लिए है। हालांकि, बाजार में संभावित बिक्री की अफवाहें भी बढ़ी हैं। मीडिया डेटा के अनुसार, SpaceX के पास अब कुल 7,258 Bitcoin हैं, जिनकी कीमत लगभग 798 मिलियन डॉलर है। अभी Bitcoin प्राइस 108,529 डॉलर है।

Bitcoin होल्डिंग्स का इतिहास

SpaceX की Bitcoin होल्डिंग्स समय-समय पर बदलती रही हैं। 2021 के अंत और 2022 की शुरुआत में इनकी कीमत 1.6 बिलियन डॉलर से अधिक थी, लेकिन 2022 के मध्य तक यह 400 मिलियन डॉलर से नीचे चली गई। इसके बाद धीरे-धीरे यह बढ़कर वर्तमान स्तर पर स्थिर हुई।

कुछ दिन पहले ही SpaceX ने 1,215 Bitcoin अलग-अलग वॉलेट्स में ट्रांसफर किए थे। Arkham Intelligence के अनुसार, इसमें 300 BTC नए वॉलेट्स में गए। ये वॉलेट्स अब सीधे Bitcoin के नियंत्रित पते नहीं हैं।

READ MORE: OpenAI का साइलेंट स्ट्राइक: Tesla-xAI के टॉप इंजीनियर को किया हायर

एलन मस्क की अन्य कंपनियों की रणनीति

SpaceX अकेली नहीं है। Tesla के पास भी 11,509 Bitcoin हैं, जिनकी कीमत 1.27 बिलियन डॉलर से अधिक है। Tesla ने इस साल Bitcoin के मूल्यांकन में बदलाव किया और कीमतों में वृद्धि के चलते 600 मिलियन डॉलर से ज्यादा का तिमाही लाभ दर्ज किया। अक्टूबर 2024 में Tesla ने लगभग 760 मिलियन डॉलर के Bitcoin ट्रांसफर किए थे।

READ MORE: Elon Musk और Samsung की हुई डील, Tesla के नए AI चिप्स बनाएगी कंपनी

बाजार में निवेशकों की गतिविधि

हालांकि,  Bitcoin ने पिछले 24 घंटे में 3.83% की गिरावट देखी है। बड़े क्रिप्टो निवेशक यानी ‘व्हेल्स’ अभी भी बड़े दांव लगा रहे हैं। Lookonchain के अनुसार, एक व्हेल ने 40x Bitcoin लॉन्ग पोजिशन और दूसरे ने 25x एथेरियम लॉन्ग पोजिशन ली है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

Alphabet का रिकॉर्ड: YouTube और Google Cloud से रेवेन्यू में बढ़ोतरी

Base ब्लॉकचेन पर धोखा, हैकर्स ने किया वॉलेट खाली
Next Story

Base ब्लॉकचेन पर धोखा, हैकर्स ने किया वॉलेट खाली

Latest from Cryptocurrency

ETH लिक्विडेशन: जिसने मचा दी क्रिप्टो बाजार में उथल-पुथल, निवेशकों को जानना बेहद जरूरी

ETH लिक्विडेशन: जिसने मचा दी क्रिप्टो बाजार में उथल-पुथल, निवेशकों को जानना बेहद जरूरी

ETH लिक्विडेशन: क्रिप्टो बाजार एक बार फिर बेतहाशा झटकों की चपेट में है। अक्टूबर 2025 की शुरुआत में कुछ ही घंटों में Ethereum  समेत

Don't Miss