Visa-Mastercard से नहीं टकराता USDC

8 mins read
9 views
January 23, 2026

USDC Visa Mastercard: Circle के CEO जेरेमी एलेयर ने साफ कहा है कि उनकी कंपनी का डॉलर से जुड़ा स्टेबलकॉइन USDC किसी बैंक या पेमेंट कंपनी से मुकाबला करने के लिए नहीं बना है। उनका कहना है कि USDC को एक न्यूट्रल फाइनेंशियल इंफ्रास्ट्रक्चर की तरह देखा जाना चाहिए, जो बैंकों और कार्ड नेटवर्क के साथ मिलकर काम करता है।

Circle के CEO जेरेमी एलेयर ने कहा कि USDC किसी बैंक या पेमेंट कंपनी का प्रतिद्वंद्वी नहीं है, जानिए स्टेबलकॉइन, पार्टनरशिप, मार्केट साइज और भविष्य की पूरी कहानी।

Visa और Mastercard को प्रतिद्वंद्वी नहीं, पार्टनर मानते हैं

जेरेमी एलेयर के मुताबिक, Circle, Visa और Mastercard जैसी बड़ी पेमेंट कंपनियों को अपना कॉम्पिटीटर नहीं मानता है। उन्होंने इन्हें ‘महत्वपूर्ण पार्टनर’ बताया है। उनका कहना है कि स्टेबलकॉइन किसी बंद सिस्टम की तरह नहीं होते, बल्कि एक ऐसा प्लेटफॉर्म होते हैं, जिससे कई कंपनियां और संस्थान जुड़ सकते हैं।

स्टेबलकॉइन कैसे काम करते हैं

एलेयर ने कहा कि स्टेबलकॉइन्स नेटवर्क-इफेक्ट व्यवसाय हैं। उन्होंने साफ कहा कि Circle बैंकों से मुकाबला नहीं करता, पेमेंट कंपनियों से मुकाबला नहीं करता, एक्सचेंज से मुकाबला नहीं करता और कंपनी खुद को एक न्यूट्रल प्लेटफॉर्म मानती है।

फिनटेक प्रोडक्ट नहीं, एक यूटिलिटी है USDC

जेरेमी एलेयर का मानना है कि स्टेबलकॉइन को किसी ऐप या फिनटेक प्रोडक्ट की तरह नहीं, बल्कि यूटिलिटी की तरह देखा जाना चाहिए। जैसे इंटरनेट या बिजली काम करते हैं, वैसे ही स्टेबलकॉइन भी बैकएंड में काम करेंगे।

उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे इसका इस्तेमाल बढ़ेगा

  • पैसे को स्टोर करने की लागत
  • पैसे ट्रांसफर करने की लागत

लगभग शून्य के करीब पहुंच सकती है, खासकर तब जब AI और ऑटोमेशन पेमेंट सिस्टम को संभालने लगेंगे।

भविष्य में पेमेंट बिजनेस कैसा होगा?

एलेयर ने यह भी माना कि आने वाले समय में यह समझना मुश्किल होगा कि पेमेंट बिजनेस का मॉडल कैसा दिखेगा। उन्होंने कहा कि जब AI एजेंट्स खुद पैसे की मूवमेंट संभालेंगे, तब मौजूदा सिस्टम में बदलाव आ सकता है। हालांकि, उन्होंने यह भी साफ किया कि यह बदलाव धीरे-धीरे होगा।

READ MORE: अब स्मार्ट टीवी, फ्रिज और कार भी करेंगे पेमेंट, जानें पूरी जानकारी

अगर बैंक खुद के स्टेबलकॉइन लाएं तो?

इस सवाल पर एलेयर ने कहा कि अगर बैंक अपने स्टेबलकॉइन लॉन्च करते हैं, तो इससे USDC को नुकसान नहीं होगा। उनका मानना है कि जितने ज्यादा लोग स्टेबलकॉइन नेटवर्क से जुड़ेंगे, उतना ही इसका इस्तेमाल बढ़ेगा। यानी ज्यादा भागीदारी पूरे सिस्टम को मजबूत बनाएगी।

USDC की मौजूदा स्थिति

  • USDC का मार्केट कैप: 73.6 बिलियन डॉलर
  • Tether का मार्केट कैप: 186.6 बिलियन डॉलर
  • कुल स्टेबलकॉइन मार्केट: 308.18 बिलियन डॉलर

READ MORE: Stablecoin से बदल सकती है ब्रिटेन की बैंकिंग व्यवस्था

कानून और ग्रोथ को लेकर क्या बोले एलेयर

अमेरिका में अटके हुए Digital Asset Markets Clarity बिल पर उन्होंने कहा कि इसे आगे बढ़ाने के लिए दोनों राजनीतिक दलों में इच्छा है। यह कानून सिर्फ स्टेबलकॉइन नहीं, बल्कि डिजिटल टोकन को कैपिटल मार्केट से जोड़ने से जुड़ा है। ग्रोथ को लेकर उन्होंने कहा कि भले ही USDC की सप्लाई पिछले दो साल से करीब 80% सालाना बढ़ी हो, लेकिन कंपनी 40% सालाना ग्रोथ को एक संतुलित अनुमान मानती है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

अब मीम बनाने के लिए किसी ऐप की ज़रूरत नहीं! Google Photos लाया कमाल का फीचर

Next Story

जापान में Forza Horizon 6, जानें कारें और इसके खास फीचर्स

Latest from Cryptocurrency

Don't Miss