Cboe BZX ने 21Shares के Spot XRP ETF को दी मंजूरी

6 mins read
14 views
Cboe BZX ने 21Shares के Spot XRP ETF को दी मंजूरी
December 11, 2025

Cboe Approval: अमेरिका के बड़े स्टॉक एक्सचेंजों में से एक Cboe BZX Exchange ने 21Shares के नए Spot XRP ETF को अपने प्लेटफॉर्म पर लिस्ट करने की अनुमति दे दी है। यह ETF TOXR नाम से ट्रेड करेगा। हालांकि, ट्रेडिंग शुरू होने से पहले इसे SEC की अंतिम मंजूरी मिलना अभी बाकी है। SEC को भेजी गई 10 दिसंबर की फाइलिंग में अभी भी delaying amendment लिखा है।

Spot XRP ETF मार्केट में तेजी के बीच Cboe BZX ने 21Shares के TOXR ETF को लिस्टिंग की अनुमति दी है। मल्टी-कस्टोडियन सुरक्षा, कम फीस और मजबूत लिक्विडिटी के साथ यह ETF निवेशकों के लिए बड़ा विकल्प बन सकता है।

ETF क्या है और इसका फायदा क्या होगा?

21Shares ने नवंबर में अपना Solana ETF (TSOL) भी लॉन्च किया था। अब यह नया TOXR ETF निवेशकों को XRP में पैसे लगाने का एक आसान तरीका देता है, जिसमें उन्हें क्रिप्टो खरीदने, डिजिटल वॉलेट बनाने या खुद से टोकन संभालने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह ETF CME CF XRP Dollar Reference Rate New York Variant को फॉलो करेगा। यह एक भरोसेमंद इंडेक्स है, जिसे रेगुलेटेड ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म से तैयार किया जाता है और यह रोजाना XRP की कीमत का वास्तविक अनुमान दिखाता है।

TOXR ETF की मुख्य खासियतें

  • यह फीस रोजाना के हिसाब से जुड़ती रहती है और हफ्ते में एक बार XRP में भुगतान की जाती है।
  • यानी एक से ज्यादा कस्टोडियन XRP को संभालेंगे, ताकि सुरक्षा मजबूत रहे।
  • Ripple Markets ने लगभग 226 मिलियन डॉलर मूल्य का XRP इस ETF के लिए उपलब्ध कराया है।
  • निवेशक XRP या कैश, किसी भी तरीके से शेयर खरीद या बेच सकते हैं।

अमेरिका में Spot XRP ETFs का तेजी से बढ़ता मार्केट

इस मंजूरी के बाद, अमेरिका में कुल 5 Spot XRP ETFs मौजूद हैं। इससे साफ दिखता है कि बड़े निवेशक XRP में दिलचस्पी बढ़ा रहे हैं।

हाल ही में लॉन्च हुए अन्य Spot XRP ETF

  • XRPC: Canary Capital (NASDAQ)
  • GXRP: Grayscale (NYSE)
  • XRP: Bitwise (NYSE)
  • XRPZ: Franklin Templeton (NYSE)

इनमें से XRPC सीधे XRP टोकन होल्ड करता है, जबकि बाकी ETFs XRP की कीमत के अनुसार एक्सपोजर देते हैं। ये सभी फंड मिलकर सैकड़ों मिलियन डॉलर की संपत्ति संभाल रहे हैं।

READ MORE: Thumzup Media ने खरीदे 7.5 मिलियन Dogecoin, बड़े निवेश की तैयारी

मार्केट में इन ETFs का प्रदर्शन

SoSoValue के अनुसार,U.S. XRP ETFs में कुल इनफ्लो लगभग 954 मिलियन डॉलर पहुंच चुका है, कुछ ही हफ्तों में यह आंकड़ा 1 बिलियन डॉलर के करीब है और सबसे खास बात एक भी दिन नेट आउटफ्लो नहीं हुआ है।

इससे यह साफ पता चलता है कि निवेशक इन ETF पर मजबूत भरोसा कर रहे हैं।

READ MORE: XRP स्पॉट ETF लॉन्च! Ripple की जीत ने बढ़ाई उम्मीदें

Ripple की तरफ से बड़ा टेक अपडेट

Ripple ने अपने XRP Ledger में नया अपडेट जारी किया है। इसमें नेटवर्क की स्थिरता बढ़ाई गई, सुरक्षा में सुधार किया गया और DeFi ऐप्स के लिए बेहतर सपोर्ट जोड़ा गया। इसका लक्ष्य है XRP इकोसिस्टम को भविष्य के बड़े ट्रांजैक्शन और नए DeFi प्रोजेक्ट्स के लिए तैयार करना।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

OpenAI ने चेताया, नई AI मॉडल्स बढ़ा सकती है साइबर खतरे
Previous Story

OpenAI ने चेताया, नई AI मॉडल्स बढ़ा सकती है साइबर खतरे

Latest from Cryptocurrency

Don't Miss