Canada Crypto Tax: कनाडा सरकार अब क्रिप्टोकरेंसी से जुड़ी टैक्स चोरी के मामलों में पहले से ज्यादा कड़ी कार्रवाई कर रही है। पिछले तीन सालों में कनाडा रेवेन्यू एजेंसी ने क्रिप्टो ऑडिट के जरिए 100 मिलियन डॉलर से ज्यादा का बकाया टैक्स वसूल किया है। हालांकि, यह रकम बड़ी है, लेकिन 2020 के बाद अब तक किसी मामले में कोई आपराधिक चार्ज नहीं लगाया गया है।
कनाडा सरकार क्रिप्टोकरेंसी टैक्स चोरी पर सख्ती दिखा रही है। CRA ने 100 मिलियन डॉलर से ज्यादा वसूल किए, लेकिन आपराधिक केस अभी तक नहीं बने।
क्रिप्टो निवेश और टैक्स नियमों की अनदेखी
CRA के अनुसार, कनाडा में अब बड़ी संख्या में लोग बिटकॉइन, अन्य ऑल्टकॉइन और NFT जैसी डिजिटल संपत्तियों में निवेश कर रहे हैं। लेकिन इनमें से कई लोग टैक्स नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। अनुमान है कि करीब 40% सक्रिय क्रिप्टो ट्रेडर्स या तो टैक्स रिटर्न फाइल नहीं कर रहे या उन्हें ‘हाई-रिस्क नॉन-कंप्लायंट’ माना जा रहा है। अधिकारियों का मानना है कि कई लोग सोचते हैं कि वे क्रिप्टो ट्रेडिंग में सिस्टम की नजरों से बच सकते हैं।
जटिल जांच और धीमी प्रक्रिया
क्रिप्टो मामलों की जांच आसान नहीं है। CRA ने 35 ऑडिटर्स की एक विशेष टीम बनाई है, जो फिलहाल डिजिटल एसेट्स से जुड़े 230 से ज्यादा मामलों की निगरानी कर रही है। टैक्स वसूली करना आसान है, लेकिन इसे आपराधिक केस में बदलना बहुत मुश्किल है।
क्रिप्टो ट्रांजैक्शन अक्सर गुमनाम वॉलेट्स, विदेशी प्लेटफॉर्म और जटिल तकनीकों के जरिए किए जाते हैं। सबूत जुटाने के लिए कई देशों से सहयोग चाहिए और इसमें सालों लग जाते हैं। इसी वजह से 2020 के बाद अब तक सिर्फ 5 आपराधिक जांचें शुरू हुई हैं, जिनमें से 4 अभी भी चल रही हैं।
READ MORE: Google Willow Chip से खतरे में है बिटकॉइन क्रिप्टोकरेंसी का भविष्य!
कोर्ट की इजाजत से सामने आते नाम
क्रिप्टो प्लेटफॉर्म्स की अंतरराष्ट्रीय प्रकृति जांच में सबसे बड़ी चुनौती है। CRA ने Dapper Labs नामक NFT कंपनी से उपयोगकर्ता डेटा मांगा। शुरुआत में 18,000 यूजर्स की जानकारी चाहिए थी, लेकिन बातचीत के बाद इसे घटाकर 2,500 कर दिया गया। यह कनाडा के इतिहास में दूसरी बार है जब किसी क्रिप्टो कंपनी को कोर्ट के आदेश पर यूजर डेटा साझा करना पड़ा।
एक्सपर्ट की राय और चुनौतियां
फाइनेंशियल एक्सपर्ट जेसिका डेविस के अनुसार, 100 मिलियन डॉलर की रिकवरी बड़ी उपलब्धि है, लेकिन आपराधिक नतीजे अभी तक नहीं आए। कई लोग यह नहीं समझते कि क्रिप्टो मुनाफा पूरी तरह टैक्स योग्य है। साथ ही, जांच एजेंसियों के पास संसाधन और टूल्स तेजी से बढ़ते सेक्टर के मुकाबले कम हैं।
READ MORE: उत्तर कोरियाई हैकर्स ने 2025 में क्रिप्टोकरेंसी से रिकॉर्ड $2 Billion चोरी किए
नई एजेंसी और भविष्य
कनाडा सरकार 2026 तक एक नई फाइनेंशियल क्राइम्स एजेंसी बनाने की तैयारी कर रही है। यह एजेंसी क्रिप्टो मनी लॉन्ड्रिंग, ऑनलाइन फ्रॉड और अन्य जटिल वित्तीय अपराधों पर फोकस करेगी। फिलहाल, CRA ने यह साबित कर दिया है कि वह क्रिप्टो टैक्स वसूल सकती है। अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या ये जांचें भविष्य में अदालत में ठोस सजा और जवाबदेही के रूप में भी दिखाई देंगी।
