Aster ने 78 मिलियन ASTER टोकन जलाए, मार्केट में बढ़ी चर्चा

8 mins read
69 views
December 5, 2025

Aster Token Burn: डिसेंट्रलाइज्ड परपेचुअल्स एक्सचेंज Aster ने गुरुवार को बड़ी घोषणा की है। कंपनी ने लगभग 78 मिलियन ASTER टोकन को स्थायी रूप से बर्न कर दिया है। यह कदम उनके S3 बायबैक प्रोग्राम का हिस्सा है, जिसमें कुल 155.7 मिलियन ASTER टोकन वापस खरीदे गए थे।

Aster ने S3 बायबैक के बाद 78 मिलियन ASTER टोकन स्थायी रूप से बर्न किए। सप्लाई घटाने और दुर्लभता बढ़ाने के इस कदम से मार्केट में चर्चा और निवेशकों का उत्साह बढ़ा है।

टीम ने X पर बताया कि यह टोकन बर्न और लॉक प्रक्रिया टोकन की उपलब्धता घटाने और लंबी अवधि में इसकी दुर्लभता बढ़ाने के लिए की गई है। करीब 77.8 मिलियन टोकन बर्न एड्रेस में भेजे गए, जबकि बाकी टोकन एयरड्रॉप-लॉक वॉलेट में रखे गए।

टोकन सप्लाई मैनेजमेंट और रणनीति

Aster लगातार अपनी टोकन सप्लाई को कंट्रोल कर रहा है। टीम का मानना है कि अगर मार्केट में टोकन की संख्या कम होगी और मांग स्थिर रहेगी, तो इससे प्राइस पर सकारात्मक असर पड़ सकता है। Aster की यह रणनीति सिर्फ हाइप बनाने के लिए नहीं, बल्कि लॉन्ग-टर्म ग्रोथ के लिए है। S4 बायबैक भी जारी है और इसकी हर गतिविधि BscScan पर रियल-टाइम में देखी जा सकती है।

टोकनॉमिक्स और मार्केट सेंटिमेंट पर असर

टोकन बर्न कंपनियों में शेयर बायबैक की तरह काम करता है। सप्लाई घटने से टोकन की दुर्लभता बढ़ती है और अगर ट्रेडिंग एक्टिविटी बनी रहे तो प्राइस पर असर पड़ता है, लेकिन किसी टोकन की असली मजबूती उसके यूजर बेस, ट्रेडिंग वॉल्यूम, प्रोडक्ट इनोवेशन और प्लेटफॉर्म एक्टिविटी पर निर्भर करती है।

मार्केट का रिएक्शन इस खबर पर सकारात्मक रहा। क्रिप्टो एनालिस्ट के अनुसार, हाल ही में छोटे सेल-ऑफ के बाद व्हेल्स ने 3 मिलियन ASTER टोकन खरीदे। वर्तमान में टोकन की 85% सप्लाई टॉप 100 वॉलेट्स के पास है, जबकि 92.8 हजार ट्रांसफर्स 2 मिलियन वॉलेट्स पर सक्रिय रुचि दर्शाते हैं।

READ MORE: 𝗫 के नए फीचर से मचा बवाल, उठ रहे प्राइवेसी और सुरक्षा पर सवाल

CZ की रुचि से बढ़ा उत्साह

ASTER टोकन पर तब और ध्यान गया जब Binance के को-फाउंडर CZ ने खुलासा किया कि उनके पास लाखों ASTER टोकन हैं। क्रिप्टो यूजर ने कहा कि जो आदमी ग्लोबल लिक्विडिटी फ्लो को एक दशक तक प्रभावित करता रहा, वह किसी भी टोकन के बारे में बिना वजह नहीं बोलता।

CZ के समर्थन के बाद मार्केट में तेजी आई। कम लिक्विडिटी और मजबूत बाय ऑर्डर्स के कारण प्राइस ऊपर गया। लेकिन एनालिस्ट्स का मानना है कि असली सफलता Aster की प्रोडक्ट क्वालिटी और यूजर ग्रोथ पर निर्भर करेगी।

2026 में Aster का Layer-1 ब्लॉकचेन

Aster ने घोषणा की है कि वह 2026 की शुरुआत में अपना खुद का Layer 1 ब्लॉकचेन लॉन्च करेगा। रोडमैप 3 मुख्य क्षेत्र कवर करता है। इसमें इंफ्रास्ट्रक्चर, टोकन यूटिलिटी, इकोसिस्टम और कम्युनिटी विकास शामिल है।

मार्केट और वर्तमान स्थिति

हाल ही में CoinMarketCap पर Aster की सप्लाई को लेकर भ्रम हुआ था, लेकिन टीम ने साफ किया है कि टोकनोमिक्स में कोई बदलाव नहीं हुआ। लेखन के समय ASTER का प्राइस $1.03 था और 24-घंटे का ट्रेडिंग वॉल्यूम 270 मिलियन डॉलर जो पिछले दिन से 3.05% कम था।

READ MORE: SpaceX ने किए 105 मिलियन डॉलर के Bitcoin ट्रांसफर

Aster का यह टोकन बर्न दिखाता है कि टीम सप्लाई घटाकर टोकन की संभावित वैल्यू बढ़ाने में गंभीर है। बड़े निवेशकों की रुचि और CZ का समर्थन प्रोजेक्ट के लिए पॉजिटिव संकेत हैं। लेकिन असली परीक्षा तब होगी जब Aster अपने Layer-1 ब्लॉकचेन को सफलतापूर्वक लॉन्च करेगा, यूजर्स को आकर्षित करेगा और कम्युनिटी को लगातार एंगेज रखेगा।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

Meta ने लॉन्च किया 24/7 सपोर्ट हब, FB-Instagram यूजर्स को मिली सुविधा

Next Story

एंड्रॉयड सावधान! बिना OTP और पासवर्ड के हैकर्स खाली कर देगा बैंक अकाउंट

Latest from Cryptocurrency

WLFI विवाद में फंसे जस्टिन सन, फ्रीज टोकन से 60 मिलियन डॉलर का नुकसान

WLFI विवाद में फंसे जस्टिन सन, फ्रीज टोकन से 60 मिलियन डॉलर का नुकसान

Justin Sun WLFI: क्रिप्टो इंडस्ट्री के बड़े नाम और TRON के संस्थापक जस्टिन सन एक विवाद में फंसे हुए हैं। यह विवाद World Liberty Financial नाम के DeFi प्रोजेक्ट से जुड़ा है, जिसका संबंध अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके परिवार से बताया जाता है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जस्टिन सन के फ्रीज किए गए WLFI टोकनों की वैल्यू करीब 60 मिलियन डॉलर गिर चुकी है। हैरानी की बात यह है कि WLFI के सबसे बड़े निवेशकों में शामिल होने के बावजूद जस्टिन सन पिछले 3 महीने से ज्यादा समय से ब्लैकलिस्टेड हैं और उनके टोकन अब भी लॉक हैं।  WLFI टोकन फ्रीज होने के बाद जस्टिन सन की मुश्किलें बढ़ गई हैं, जानिए कैसे ट्रंप से जुड़े इस क्रिप्टो प्रोजेक्ट में उनका करोड़ों डॉलर का निवेश फंसा हुआ है।   कैसे हुई विवाद की शुरुआत  यह पूरा मामला सितंबर में WLFI के टोकन जेनरेशन इवेंट के बाद शुरू हुआ है। 2 सितंबर को जस्टिन सन ने बताया था कि उन्होंने 200 मिलियन डॉलर के WLFI टोकन क्लेम किए हैं और उनके पास कुल 600 मिलियन टोकन मौजूद हैं। उस समय ब्लॉकचेन डेटा के अनुसार, उनकी कुल WLFI होल्डिंग्स की कीमत लगभग 900 मिलियन डॉलर थी। उस समय जस्टिन सन ने साफ कहा था कि वह टोकन बेचने वाले नहीं हैं और इस प्रोजेक्ट के लंबे समय तक सपोर्टर बने रहेंगे।’  Justin Sun is still blacklisted by WLFI in 3 months, his locked tokens dropped $60m in

Don't Miss