ChatGPT- Gemini को रौंदने आ रहा है मेटा का Avocado…

8 mins read
141 views
avacardo
December 11, 2025

Avocado Model: एक बार फिर Meta जबरदस्त एआई तकनीक के साथ टेक जगत में धमाल मचाने जा रही है। इसबार अपने तकनीक से सीधे चुनौती ChatGPT और Gemini को देने जा रहा है। दरअसल, मेटा अब ऐसा एआई मॉडल ला रही है जिसे कोडनेम ‘Avocado’ दिया गया है। यह क्लोज्ड सोर्स मॉडल होगा और इसे अगले साल की पहली तिमाही में लॉन्च किया जा सकता है। फिलहाल, ट्रेंनिंक के दौर में है।

जानें कैसे मेटा का नया ‘Avocado’ मॉडल एआई रेस में सिर्फ चैटजीपीटी–जेमिनी को चुनौती नहीं देगा, बल्कि कंपनी की पूरी रणनीति बदलने वाला गेमचेंजर साबित हो सकता है।

यह मॉडल नहीं, एक नई रणनीति

अब तक मेटा खुद को ओपन-सोर्स एआई का सबसे बड़ा समर्थक बताती रही थी। Llama मॉडल को ओपन सोर्स कर कंपनी ने डेवलपर्स के बीच मजबूत पकड़ भी बनाई। लेकिन ‘Avocado’ के साथ मेटा का यह रुख बदलता दिख रहा है। यह नया मॉडल क्लोज्ड-सोर्स होगा। कुछ ऐसा, जिसे खुद जुकरबर्ग अक्सर क्रिटिसाइज करते रहे हैं। यह बदलाव यह बताता है कि एआई अब सिर्फ तकनीक ही नहीं, कंट्रोल, सुरक्षा और बिजनेस रणनीति का विषय बन गया है। मेटा नहीं चाहती कि उसका अगला बड़ा दांव किसी और की तरह पब्लिक डेवलपमेंट पर निर्भर हो। कंपनी इस मॉडल को अपनी अगली पीढ़ी की AI सेवाओं और प्रोडक्ट्स की रीढ़ बनाने की योजना में है।

READ MORE- SpaceX का रिकॉर्ड तोड़ IPO: Starlink और Starship के दम पर नया इतिहास

क्या होता है क्लोज सोर्स

मार्रक जुकरबर्ग जिस क्लोज सोर्स पर काम करने जा रहे हैं उसका मतलब है जिसें डेवलपर इस तरह के मॉडल को डाउनलोड नहीं कर पाते और ना ही उसे देख पाते हैं कि मॉडल को किस प्रकार डिजाइन किया गया है। सवाल यह भी उठ रहा है कि आखिर अचानक ओपन सोर्स से क्लोज सोर्स की ओर झुकाव कैसे?  अनुमान ये भी लगाए जा रहे हैं कि निजता की बढ़ती और ओपन सोर्स में बढ़ते प्रतिस्पर्धा को भांपते हुए क्लोज सोर्स रखने का निर्णय लिया। हालांकि, पूरी जानकरी अभी तक आधिकारिक रूप से नहीं दी गई है।  लेकिन जल्द ही इससे पर्दा हटने की बात रिपोर्ट में कही जा रही है।

READ MORE- आ गया Google का सुपर AI पैक, कीमत कम फायदें ज्यादे…जानिए यहां

सुपरइंटेलिजेंस की दिशा में मेटा का जोर

‘Avocado’ को इसलिए भी खास माना जा रहा है क्योंकि मेटा इसे सिर्फ चैटबॉट नहीं, बल्कि सुपरइंटेलिजेंस रोडमैप की ओर एक कदम मान रही है। सूत्र बताते हैं कि यह मॉडल इंसानी स्तर के कई जटिल कार्य प्लानिंग, निर्णय क्षमता, क्रिएटिविटी, और मल्टी-स्टेप रीजनिंग, जैसी क्षमताओं को हासिल करने की दिशा में विकसित किया जा रहा है। यानी यह मॉडल एक आम AI चैटबॉट से कहीं आगे होगा। यह मेटा के अगले दशक के प्रोडक्ट्स की नींव बन सकता है।

2026 में मेटा एआई में पूरी तरह ट्रैक बदलेगी

रिपोर्ट्स के अनुसार Avocado की ट्रेनिंग तेजी से आगे बढ़ रही है और इसे 2026 की पहली तिमाही में लॉन्च करने का लक्ष्य है। मेटा की AI रणनीति के लिए एक रीसेट बटन की तरह होगा। अगर यह मॉडल सफल हुआ, तो मेटावर्स, सोशल मीडिया, AR,VR और एआई असिस्टेंट्स जैसे सभी क्षेत्रों में इसका व्यापक असर पड़ सकता है। अब देखना होगा कि क्लोज सोर्स में स्थापित ChatGPT और Gemini को Avocado को चुनौती देता है या इससे आगे कितनी बड़ी छलांग लगाता है।

DOGE को लेकर Elon Musk ने शेयर किया अपना अनुभव
Previous Story

DOGE को लेकर Elon Musk ने शेयर किया अपना अनुभव

19 मिनट का ये VIDEO क्यों हो रहा वायरल?
Next Story

19 मिनट का ये VIDEO क्यों हो रहा वायरल?

Latest from Artificial Intelligence

NVIDIA-AMD पर ट्रंप का टैरिफ

NVIDIA-AMD पर ट्रंप का टैरिफ वार! AI चिप्स पर लगाया 25% टैक्स!

US chip tariff 25 percent: अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump ने उन्नत कंप्यूटिंग चिप्स पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की है। बताया जा रहा है कि उन्होंने आधिकारिक आदेश

Don't Miss