Google ने बताया Nano Banana Pro का आसान तरीका

7 mins read
7 views
January 2, 2026

Google Gemini AI: Google का AI प्लेटफॉर्म Gemini एक बार फिर चर्चा में है। इस बार वजह है 2026 के लक्ष्यों को सोचने और देखने का एक नया और क्रिएटिव तरीका। Gemini ने यूजर्स को सिर्फ अपने गोल लिखने के लिए नहीं कहा, बल्कि उन्हें तस्वीरों में बदलकर देखने का मौका दिया है। यही वजह है कि यह ट्रेंड सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Google Gemini ने 2026 के गोल्स को विजुअल बनाने का नया तरीका पेश किया है, जानिए Nano Banana Pro और क्रिएटिव प्रॉम्प्ट से कैसे बन रहा है आपका पर्सनल विजन बोर्ड।

2026 के गोल्स को विजुअल बनाने का नया आइडिया

शुक्रवार को Gemini के ऑफिशियल अकाउंट ने एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें यूजर्स को कहा गया है कि वे Nano Banana Pro की मदद से अपने 2026 के गोल्स को विजुअल फॉर्म में दिखाएं और अपनी बनाई गई इमेज को पब्लिकली शेयर करें। यह पहल उन लोगों के लिए खास है जो अपने भविष्य के प्लान को सिर्फ शब्दों में नहीं, बल्कि एक क्रिएटिव स्टोरी की तरह देखना चाहते हैं।

Gemini का ओरिजिनल प्रॉम्प्ट क्या कहता है?

Gemini ने एक डिटेल्ड प्रॉम्प्ट शेयर किया, जिससे यूजर्स अपना 2026 विजन बोर्ड बना सकते हैं। इस प्रॉम्प्ट के मुताबिक, इमेज कुछ इस तरह होनी चाहिए।

  • नीले बॉलपॉइंट पेन से बना स्केच
  • Knolling स्टाइल में सजे हुए गोल्स
  • शेडिंग के लिए क्रॉस-हैचिंग
  • सब्जेक्ट के चारों ओर चमकता हुआ पीला हाईलाइटर
  • हाथ से लिखे नोट्स और एरो
  • सफेद कागज का बैकग्राउंड, जिसमें नीली लाइनें और लाल मार्जिन लाइन दिखे

यूजर इसमें अपने आइटम जोड़ सकते हैं, जैसे करियर टारगेट, नई आदतें, फिटनेस गोल्स, ट्रैवल प्लान या कोई पर्सनल उपलब्धि। यही वजह है कि यह प्रॉम्प्ट हर किसी के लिए अलग-अलग रिजल्ट देता है।

जब गोल बन जाएं एक कहानी

आमतौर पर लोग नए साल के रेजोल्यूशन एक लिस्ट की तरह बनाते हैं, लेकिन Gemini का यह तरीका गोल सेटिंग को विजुअल स्टोरीटेलिंग में बदल देता है। नोटबुक जैसा बैकग्राउंड, हाथ से बने डूडल और थोड़ी सी खामियों वाला डिजाइन इमेज को ज्यादा इंसानी और पर्सनल फील देता है, भले ही वह AI से बनी हो।

READ MORE: AI के दुरुपयोग से डर रहे हैं Sam Altman, दे दी बड़ी चेतावनी!

बोनस प्रॉम्प्ट से और भी क्रिएटिव नतीजे

Gemini से इंस्पायर होकर एक बोनस प्रॉम्प्ट भी इस्तेमाल किया गया है, जिसमें GPT Image 1.5 की मदद ली गई है। इसमें AI पहले यूजर से पूछता है कि उनके 2026 के गोल्स क्या हैं। इसके बाद AI रंगीन पेंसिल और जेल पेन जैसे डूडल, स्टार, हार्ट, एरो और हैंडरिटन नोट्स, पेस्टल कलर और नियोन हाईलाइट, स्केचबुक और स्क्रैपबुक जैसा बैकग्राउंड में एक मोटिवेशनल विजन बोर्ड बनाता है।

READ MORE: Elon Musk की xAI ने खरीदी तीसरी बिल्डिंग

क्यों खास है यह ट्रेंड?

यह ट्रेंड उन लोगों के लिए खास है जो अपने सपनों को सिर्फ लिखना नहीं, बल्कि देखना और महसूस करना चाहते हैं।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Happy New Year के इस मैसेज में छुपा है साइबर खतरा
Previous Story

Happy New Year के इस मैसेज में छुपा है साइबर खतरा

Next Story

PS5 सिक्योरिटी पर बड़ा खतरा, ROM Keys लीक से मचा हड़कंप

Latest from Artificial Intelligence

Don't Miss