ChatGPT Pulse : OpenAI ने ChatGPT में एक नया फीचर Pulse लॉन्च किया है जो यूजर्स को हर दिन व्यक्तिगत अपडेट देगा। यह फीचर फिलहाल मोबाइल ऐप पर Pro सब्सक्राइबर के लिए प्रिव्यू में है और आने वाले समय में इसे Plus सब्सक्राइबर और अन्य यूज़र्स के लिए भी उपलब्ध कराया जाएगा।
OpenAI का नया Pulse फीचर ChatGPT को बनाता है आपका पर्सनल असिस्टेंट जो हर दिन आपकी पसंद और जरूरत के अनुसार खास अपडेट देगा। अभी Pro यूजर्स के लिए उपलब्ध।
Pulse कैसे काम करता है?
ChatGPT का यह नया फीचर रात भर यूजर की बातचीत और पसंद-नापसंद को समझकर अगले दिन सुबह एक खास अपडेट तैयार करता है। OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने कहा कि Pulse उनकी अब तक की सबसे पसंदीदा फीचर है। Pulse ChatGPT को केवल एक प्रतिक्रिया देने वाले टूल से बदलकर एक सक्रिय और व्यक्तिगत डिजिटल सहायक बना देता है।
Today we are launching my favorite feature of ChatGPT so far, called Pulse. It is initially available to Pro subscribers.
Pulse works for you overnight, and keeps thinking about your interests, your connected data, your recent chats, and more. Every morning, you get a…
— Sam Altman (@sama) September 25, 2025
Pro सब्सक्राइबर के लिए फिलहाल उपलब्ध
Pulse फिलहाल केवल Pro प्लान सब्सक्राइबर के लिए है जिसकी कीमत 200 डॉलर प्रति माह है। OpenAI का प्लान है कि आने वाले महीनों में इसे Plus यूजर्स के लिए भी लॉन्च किया जाए। OpenAI की एप्लिकेशन प्रमुख फिज्जी सिमो के अनुसार, AI का उद्देश्य यूजर्स की जरूरतों का अनुमान लगाना और उन्हें उनके लक्ष्य तक पहुंचाने में मदद करना है। Pulse इसी दिशा में एक बड़ा कदम है।
READ MORE: Apple के चार AI एक्सपर्ट्स Meta, OpenAI और Anthropic में हुए शामिल
Pulse में क्या मिलेगा यूजर को?
Pulse फीचर ChatGPT ऐप में एक नए टैब के रूप में आता है। इसमें यूजर को कस्टम रिपोर्ट कार्ड्स मिलेंगे, जिनपर क्लिक करके पूरी जानकारी पढ़ी जा सकती है। यूजर चाहें तो ChatGPT से उस रिपोर्ट के बारे में और सवाल भी पूछ सकते हैं। इसके अलावा, यूजर Pulse को निर्देश दे सकते हैं कि किस विषय पर रिपोर्ट चाहिए और फीडबैक देकर इसे बेहतर बना सकते हैं।
AI should do more than just answer questions; it should anticipate your needs and help you reach your goals. That’s what we’re beginning to build, starting with ChatGPT Pulse (rolling out now to Pro, with goal of making it available to everyone over time): https://t.co/k17KPpg7Cj
— Fidji Simo (@fidjissimo) September 25, 2025
ChatGPT का भविष्य Pulse के साथ
Pulse ChatGPT को केवल सवाल-जवाब का टूल नहीं बल्कि एक स्मार्ट, प्रोएक्टिव और व्यक्तिगत डिजिटल असिस्टेंट बना रहा है। इसका उद्देश्य AI को यूज़र की जरूरतों के हिसाब से तैयार करना और उन्हें एक नया अनुभव देना है। यह फीचर ChatGPT को भविष्य में एक ऐसा प्लेटफॉर्म बनाने की दिशा में पहला बड़ा कदम है, जो उपयोगकर्ताओं को उनकी दिनचर्या में मदद करने के साथ-साथ उनके सवालों का जवाब पहले से तैयार करके दे सके।
READ MORE: VIDEO: OpenAI के सुचित्र बलाजी की मौत पर विवाद, एलन मस्क ने बताया हत्या