सैम ऑल्टमैन ने लॉन्च किया Pulse, बताया ChatGPT का पसंदीदा फीचर

6 mins read
23 views
सैम ऑल्टमैन ने लॉन्च किया Pulse, बताया ChatGPT का पसंदीदा फीचर
September 29, 2025

ChatGPT Pulse :  OpenAI ने ChatGPT में एक नया फीचर Pulse लॉन्च किया है जो यूजर्स को हर दिन व्यक्तिगत अपडेट देगा। यह फीचर फिलहाल मोबाइल ऐप पर Pro सब्सक्राइबर के लिए प्रिव्यू में है और आने वाले समय में इसे Plus सब्सक्राइबर और अन्य यूज़र्स के लिए भी उपलब्ध कराया जाएगा।

OpenAI का नया Pulse फीचर ChatGPT को बनाता है आपका पर्सनल असिस्टेंट जो हर दिन आपकी पसंद और जरूरत के अनुसार खास अपडेट देगा। अभी Pro यूजर्स के लिए उपलब्ध।

Pulse कैसे काम करता है?

ChatGPT का यह नया फीचर रात भर यूजर की बातचीत और पसंद-नापसंद को समझकर अगले दिन सुबह एक खास अपडेट तैयार करता है। OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने कहा कि Pulse उनकी अब तक की सबसे पसंदीदा फीचर है। Pulse ChatGPT को केवल एक प्रतिक्रिया देने वाले टूल से बदलकर एक सक्रिय और व्यक्तिगत डिजिटल सहायक बना देता है।

Pro सब्सक्राइबर के लिए फिलहाल उपलब्ध

Pulse फिलहाल केवल Pro प्लान सब्सक्राइबर के लिए है जिसकी कीमत 200 डॉलर प्रति माह है। OpenAI का प्लान है कि आने वाले महीनों में इसे Plus यूजर्स के लिए भी लॉन्च किया जाए। OpenAI की एप्लिकेशन प्रमुख फिज्जी सिमो के अनुसार, AI का उद्देश्य यूजर्स की जरूरतों का अनुमान लगाना और उन्हें उनके लक्ष्य तक पहुंचाने में मदद करना है। Pulse इसी दिशा में एक बड़ा कदम है।

READ MORE: Apple के चार AI एक्सपर्ट्स Meta, OpenAI और Anthropic में हुए शामिल

Pulse में क्या मिलेगा यूजर को?

Pulse फीचर ChatGPT ऐप में एक नए टैब के रूप में आता है। इसमें यूजर को कस्टम रिपोर्ट कार्ड्स मिलेंगे, जिनपर क्लिक करके पूरी जानकारी पढ़ी जा सकती है। यूजर चाहें तो ChatGPT से उस रिपोर्ट के बारे में और सवाल भी पूछ सकते हैं। इसके अलावा, यूजर Pulse को निर्देश दे सकते हैं कि किस विषय पर रिपोर्ट चाहिए और फीडबैक देकर इसे बेहतर बना सकते हैं।

ChatGPT का भविष्य Pulse के साथ

Pulse ChatGPT को केवल सवाल-जवाब का टूल नहीं बल्कि एक स्मार्ट, प्रोएक्टिव और व्यक्तिगत डिजिटल असिस्टेंट बना रहा है। इसका उद्देश्य AI को यूज़र की जरूरतों के हिसाब से तैयार करना और उन्हें एक नया अनुभव देना है। यह फीचर ChatGPT को भविष्य में एक ऐसा प्लेटफॉर्म बनाने की दिशा में पहला बड़ा कदम है, जो उपयोगकर्ताओं को उनकी दिनचर्या में मदद करने के साथ-साथ उनके सवालों का जवाब पहले से तैयार करके दे सके।

READ MORE: VIDEO: OpenAI के सुचित्र बलाजी की मौत पर विवाद, एलन मस्क ने बताया हत्या

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

नए डिजाइन और हाई रिफ्रेश डिस्प्ले के साथ OnePlus 15 जल्द लॉन्च!
Previous Story

नए डिजाइन और हाई रिफ्रेश डिस्प्ले के साथ OnePlus 15 जल्द लॉन्च!

Vivo और iQOO लाएंगे OriginOS 6 के साथ नया स्मार्टफोन अनुभव
Next Story

Vivo और iQOO लाएंगे OriginOS 6 के साथ नया स्मार्टफोन अनुभव

Latest from Artificial Intelligence

Don't Miss