Sam Altman और Jony Ive का पहला AI हार्डवेयर प्रोजेक्ट क्या है?

7 mins read
2 views
December 31, 2025

OpenAI AI Pen: OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन और Apple के पूर्व डिजाइन हेड जॉनी आइव का एक सीक्रेट AI हार्डवेयर प्रोजेक्ट काफी समय से चर्चा में है। अब इससे जुड़ी नई लीक रिपोर्ट्स सामने आई हैं, जिनसे संकेत मिलता है कि उनका पहला प्रोडक्ट एक AI आधारित पेन हो सकता है। यह डिवाइस AI के साथ बातचीत का एक नया तरीका पेश कर सकता है, जिसमें स्क्रीन या स्मार्टफोन पर पूरी तरह निर्भर रहने की जरूरत नहीं होगी।

OpenAI और Apple के पूर्व डिजाइन चीफ Jony Ive का AI पेन क्या है, इसमें ChatGPT कैसे काम करेगा और यह स्मार्टफोन से अलग कैसे होगा?

Gumdrop नाम से चल रहा है इंटरनल टेस्ट

X पर सामने आए एक लीक के अनुसार, इस डिवाइस का अंदरूनी नाम Gumdrop है। इसे एक पोर्टेबल, पेन जैसे डिवाइस के रूप में टेस्ट किया जा रहा है, जिसमें एडवांस AI फीचर्स मौजूद हैं। हालांकि, OpenAI या सैम ऑल्टमैन ने अब तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन यह लीक अब तक का सबसे ठोस संकेत है कि कंपनी का हार्डवेयर विजन किस दिशा में जा रहा है।

ChatGPT होगा इस AI पेन का मुख्य हिस्सा

लीक में बताया गया है कि यह AI पेन स्मार्ट पेन और छोटे ऑडियो डिवाइस दोनों की तरह काम कर सकता है। इसका सबसे अहम फीचर हैंडरिटन नोट्स को तुरंत डिजिटल टेक्स्ट में बदलना हो सकता है। यूजर जो भी हाथ से लिखेंगे, AI उसे रियल टाइम में डिजिटल फॉर्म में बदल देगा। इसके बाद ChatGPT की मदद से नोट्स का सारांश बनाया जा सकेगा, सवाल पूछे जा सकेंगे या उसी कंटेंट से नया टेक्स्ट तैयार किया जा सकेगा। यह डिवाइस ChatGPT के साथ गहराई से जुड़ा होगा, जिससे AI रोजमर्रा के कामों में ज्यादा उपयोगी बन सके।

स्क्रीन से दूरी बनाने की सोच

AI पेन का डिजाइन यह दिखाता है कि OpenAI स्क्रीन-डिपेंडेंट डिवाइसेज से हटकर कुछ नया करना चाहता है। कंपनी शायद ऐसा प्रोडक्ट बनाना चाहती है, जो स्मार्टफोन को रिप्लेस न करे, बल्कि लिखने और सोचने की आदतों में AI को स्वाभाविक रूप से जोड़ दे। पहले आए Rabbit R1 और Humane AI Pin जैसे AI डिवाइसेज स्मार्टफोन के मुकाबले टिक नहीं पाए। Gumdrop का पेन फॉर्म फैक्टर इसी गलती से बचने की कोशिश माना जा रहा है।

READ MORE: OpenAI का बड़ा ऐलान, ChatGPT अब थर्ड-पार्टी ऐप्स की एंट्री

लॉन्च टाइम और संभावित कीमत

लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, यह AI पेन 2027 की पहली छमाही में लॉन्च हो सकता है। भारत में इसकी अनुमानित कीमत 55,000 से 65,000 के बीच बताई जा रही है। यह भी कहा जा रहा है कि OpenAI इस हार्डवेयर के साथ ChatGPT का सब्सक्रिप्शन भी ऑफर कर सकता है, जिससे लंबे समय में यूजर का खर्च बढ़ सकता है।

READ MORE: उम्मीदों पर खरा क्यों नहीं उतरा ChatGPT-5, क्या चूक गया OpenAI?

चीन से बाहर होगा मैन्युफैक्चरिंग

लीक में यह भी दावा किया गया है कि OpenAI इस डिवाइस को चीन में मैन्युफैक्चर नहीं कराना चाहता। इसके बजाय, इसका प्रोडक्शन Foxconn के जरिए वियतनाम और अमेरिका में किया जा सकता है। पहले इस प्रोजेक्ट को चीनी कंपनी Luxshare से जोड़ा गया था, लेकिन अब उस पर संदेह जताया जा रहा है। यह फैसला जियो पॉलिटिकल और सप्लाई चेन जोखिमों को देखते हुए लिया गया माना जा रहा है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Elon Musk की xAI ने खरीदी तीसरी बिल्डिंग
Previous Story

Elon Musk की xAI ने खरीदी तीसरी बिल्डिंग

Latest from Artificial Intelligence

Don't Miss