Jio वाली क्रांति की तरह, रिलायंस अब एआई में करेगा धमाका

9 mins read
11 views
December 31, 2025

Mukesh Ambani AI Manifesto: अब Jio की तरह ही Artificial Intelligence के क्षेत्र में धूम मचाने के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज तैयारी शुरू कर दी है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन Mukesh Ambani ने हाल ही में अपने कर्मचारियों के लिए एक एआई मेनिफेस्टो पेश किया है। जिसमें कंपनी का भविष्य का रोडमैप और एआई विशेष तौर पर ध्यान केंद्रित करने और इसका सावधानीपूर्वक इस्तेमाल करने पर जोर दिया है। इस मेनिफेस्टो में यह साफ किया गया है कि रिलायंस का लक्ष्य हर भारतीय तक सस्ती और उपयोगी एआई तकनीक पहुंचाना है। तो आइए जानते हैं आखिर क्या इस मेनिफेस्टो में इससे भारतीय यूजर्स को क्या लाभ मिल सकता है।

Jio जैसी सफलता के बाद रिलायंस अब एआई के क्षेत्र में बड़ा कदम बढ़ा रही है। जानिए कैसे एआई बदलाव लाएगा और देश को प्रभावित करेगा।

AI को बताया मानव इतिहास का बड़ा बदलाव

मुकेश अंबानी ने एआई को मानव इतिहास में सबसे महत्वपूर्ण तकनीकी विकास बताया है। उनका मानना है कि दुनिया ने अभी तक केवल एआई की छोटी झलक देखी है। इस तकनीक के जरिए इंसान की जटिल समस्याओं का समाधान संभव है। हालांकि, उन्होंने इसके उपयोग बड़ी ही सावधानीपूर्वक और जिम्मेदारी पूर्वक करने पर जोर दिया है। क्योंकि, एआई के बढ़ते कई नाकारात्मक प्रभाव को देखते हुए इसपे कंट्रोल करने के लिए कानून का सहारा भी लेना पड़ रहा है।

READ MORE: Poco M8 5G की भारत में लॉन्च डेट फाइनल, जानें क्यों है खास

एआई मेनिफेस्टो को दो भागों में विभाजित

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस ने अपने एआई मेनिफेस्टो को दो भागों में विभाजित किया है। पहले भाग में कंपनी के भीतर  के कामकाज और प्रक्रियाओं को एआई के जरिए अधिक प्रभावी बनाने पर ध्यान केंद्रित किया गया है। वहीं, दूसरे भाग में पूरे भारत में एआई के प्रभाव और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन पर फोकस किया गया है। इस तरह रिलायंस डिजिटल क्रांति की तरह एआई क्रांति में भी नेतृत्व करना चाहती है और इसके लिए पूरी तरह से मूड बना लिया है।

READ MORE: AI के दुरुपयोग से डर रहे हैं Sam Altman, दे दी बड़ी चेतावनी!

एआई को हर स्तर पर लागू करने का लक्ष्य

जियो के बाद अब रिलायंस खुद को एक एआई नेटिव डीप टेक कंपनी के रूप में दमदार तरीके से टेक जगत में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाना चाहती है। इसका मतलब है कि कंपनी अपने सभी कामकाज में एआई को केंद्र में रखेगी। उनका विजन है कि एआई तकनीक को सस्ता और सुलभ बनाया जाए ताकि यह देश की अर्थव्यवस्था और आम लोगों की जिंदगी में बदलाव ला सके। इसके लिए रिलायंस ने पहले ही Google के साथ पार्टनरशिप की है। Google Gemini Pro सब्सक्रिप्शन को जियो के ग्राहकों को रिचार्ज प्लान के साथ मुफ्त उपलब्ध कराया जा रहा है। जिसकी बाजार में कीमत लगभग 33 हजार रुपये है।

एआई का असर और भविष्य में मिलनेवाले फायदे

रिलायंस न केवल अपने कामकाज में बदलाव लाने पर ध्यान दे रही है, बल्कि पूरे देश में अपने नेटवर्क और संसाधनों का उपयोग करके एआई के प्रभाव को बढ़ाना चाहती है। अगर वो एआई तकनीक के जरिए टेक जगत उतरती है कंपनी का फोकस टेक्नोलॉजी, ऊर्जा और हेल्थकेयर जैसे क्षेत्रों पर होगी। जिसका फायदा अल्टीमेटली भारतवासी को ही मिलनेवाली है।

Jio वाली क्रांति की तरह एआई भी

मुकेश अंबानी ने एआई को आम लोगों के लिए सस्ता और सुलभ तरीके से लोगों के जिंदगी में बदलाव की बात कहकर एकबार फिर लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है। कह यह भी जा रहा है कि जिस तरह मोबाइल नेटवर्क और सस्ते डेटा रिचार्ज के जरिए टेलिकॉम इंडस्ट्री में तहलका मचाया, रिलायंस अब एआई के क्षेत्र में भी तहलका मचा सकती है। अब यह इंतजार है कि एआई के क्षेत्र में यह क्रांति कैसी साबित होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

सोशल मीडिया पर पहचान छुपाना पड़ेगा भारी, नए नियमों से मचेगी हलचल
Previous Story

सोशल मीडिया पर पहचान छुपाना पड़ेगा भारी, नए नियमों से मचेगी हलचल

Next Story

आज 10 मिनट तक नहीं होगी कोई Food Delivery, जानें वजह

Latest from Artificial Intelligence

Don't Miss