Meta AI Hiring: सोशल मीडिया दिग्गज Meta लगातार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में निवेश कर रही है। कंपनी का लक्ष्य ऐसे AI चैटबॉट्स तैयार करना है जो अलग-अलग देशों और भाषाओं के हिसाब से इंसानों जैसे बातचीत कर सकें। इसी दिशा में Meta ने अब अमेरिका में कॉन्ट्रैक्टर्स की भर्ती शुरू की है ताकि भारत, इंडोनेशिया और मेक्सिको जैसे बड़े बाजारों के लिए डिजिटल पर्सनैलिटी तैयार की जा सके।
Meta भारत, इंडोनेशिया और मेक्सिको जैसे बाजारों के लिए नए AI चैटबॉट बना रहा है। कंपनी हिंदी जानने वाले प्रोफेशनल्स को 55 डॉलर प्रति घंटा तक की नौकरी दे रही है
हिंदी जानने वालों के लिए सुनहरा अवसर
एक रिपोर्ट के मुताबिक, Meta खासतौर पर ऐसे उम्मीदवारों को ढूंढ रही है जिन्हें हिंदी, इंडोनेशियाई, स्पेनिश और पुर्तगाली भाषा की गहरी समझ हो। इन पदों के लिए कंपनी 55 डॉलर प्रति घंटा तक का भुगतान कर रही है। यानी जिन लोगों को भाषा और स्थानीय संस्कृति का अनुभव है उनके लिए यह नौकरी न सिर्फ अच्छी कमाई का मौका है बल्कि एक ग्लोबल कंपनी से जुड़ने का सुनहरा अवसर भी है।
नौकरी की शर्तें और योग्यता
Meta ने इस भर्ती के लिए कुछ खास शर्तें भी रखी हैं। यह शर्तें कुछ ऐसी हैं:-
- उम्मीदवार के पास कम से कम 6 साल का अनुभव होना चाहिए।
- स्टोरीटेलिंग और कैरेक्टर क्रिएशन में कुशल होना जरूरी है।
- प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग और AI कंटेंट पाइपलाइन की जानकारी होनी चाहिए।
- स्थानीय भाषा और संस्कृति की गहरी समझ अनिवार्य है।
इस भर्ती प्रक्रिया में Crystal Equation और Aquent Talent जैसी स्टाफिंग कंपनियां शामिल हैं। चुने गए लोग Meta की स्थानीय टीमों के साथ मिलकर चैटबॉट्स के व्यक्तित्व और संचार शैली को विकसित करेंगे।
सेलिब्रिटी बॉट्स से शुरुआत
Meta की चैटबॉट यात्रा 2023 में शुरू हुई थी। उस समय कंपनी ने Kendall Jenner और Snoop Dogg जैसे सेलिब्रिटीज के ऑल्टर-ईगो चैटबॉट्स बनाए थे। इस प्रयोग के बाद, Meta ने AI Studio लॉन्च किया। यह एक टूलकिट है जो आम उपयोगकर्ताओं को अपने चैटबॉट बनाने की सुविधा देता है। यह वर्तमान में अमेरिका और इंडोनेशिया में उपलब्ध है और सैकड़ों उपयोगकर्ता-जनित पात्रों को होस्ट करता है।
READ MORE: Meta की नई चाल, सुपरइंटेलिजेंस के लिए फिर बदली AI टीम
भारत पर क्यों खास फोकस?
भारत Meta के लिए दुनिया का सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण बाजार है। यहां हिंदी बोलने वालों की संख्या करोड़ों में है। Meta चाहती है कि भारतीय यूजर्स के लिए बनाए गए चैटबॉट्स न सिर्फ हिंदी बोलें बल्कि इंसानों जैसी प्राकृतिक बातचीत भी कर सकें। यही कारण है कि कंपनी अब यूजर-जनरेटेड कंटेंट पर निर्भर रहने की बजाय पेशेवरों को नियुक्त कर रही है। इससे चैटबॉट्स का अनुभव और ज्यादा प्रामाणिक और प्रभावी होगा।
READ MORE: Meta स्कैंडल पर बड़ा खुलासा, मशहूर हस्तियों की नकल कर बनाए एडल्ट चैटबॉट
ऐसे करें अप्लाई
अगर आप इस नौकरी में रुचि रखते हैं तो आवेदन प्रक्रिया भी आसान है:–
- LinkedIn पर Meta की प्रोफाइल को फॉलो करें और वहां निकली नई भाषा आधारित नौकरियों पर नजर रखें।
- इसके अलावा Meta, Aquent Talent और Crystal Equation की वेबसाइट्स पर ‘Meta Language’ सर्च करके उपलब्ध पोजीशन देख सकते हैं।
- वहां दिए गए प्रोसेस को फॉलो करके सीधे अप्लाई किया जा सकता है।
- ध्यान देने वाली बात यह है कि ये भर्तियां तेजी से पूरी की जा रही हैं। ऐसे में यदि आप योग्य हैं और आवेदन करना चाहते हैं तो समय बर्बाद न करें।