कर्नाटक ने लॉन्च किया भारत का सबसे सस्ता AI PC ‘KEO’

5 mins read
27 views
November 18, 2025

Karnataka Launches keo: बेंगलुरु टेक समिट 2025 से एक दिन पहले कर्नाटक सरकार ने KEO का अनावरण किया। KEO का मतलब है Knowledge-driven, Economical, Open-source और यह भारत का पहला AI रेडी PC है। इसे पूरी तरह से कर्नाटक में डिजाइन, विकसित और असेंबल किया गया है।

बेंगलुरु टेक समिट 2025 में लॉन्च होने वाला KEO भारत का पहला AI-ready PC, सस्ता और हर किसी के लिए आसान डिजिटल कंप्यूटिंग का समाधान।

KEO का उद्देश्य

सरकार का कहना है कि KEO डिजिटल डिवाइड को कम करने और राज्य के नागरिकों को स्मार्ट कंप्यूटिंग तक पहुंच देने के लिए बनाया गया है। यह खासकर छात्रों, छोटे व्यवसायों, स्टार्टअप्स और घरों के लिए किफायती समाधान है।

कर्नाटक के इलेक्ट्रॉनिक्स, IT/BT और ग्रामीण विकास मंत्री प्रियंक खारगे ने कहा कि KEO किसी लग्जरी डिवाइस की तरह नहीं है। यह लोगों को डिजिटल दुनिया में जोड़ने और शिक्षा, व्यवसाय और रोजमर्रा के कामों में मदद करने वाला डिवाइस है।

READ MORE: Deepfake के Most Dangerous Celebrity लिस्ट में शामिल हुए ये फेमस सीतारे

KEO की विशेषताएं

KEO 4 ट्रिलियन कम्प्यूटेशन प्रति सेकंड कर सकता है। इसमें 4G, Wi-Fi, Ethernet, USB-A, USB-C, HDMI और ऑडियो आउटपुट पोर्ट हैं। यह प्री-लोडेड लर्निंग, प्रोग्रामिंग और प्रोडक्टिविटी टूल्स के साथ आता है। KEO में ऑन-डिवाइस AI कोर है, जिससे ऐप्स बिना इंटरनेट के भी चल सकते हैं। साथ ही इसमें BUDDH नाम का AI एजेंट है, जो कर्नाटक DSERT सिलेबस पर प्रशिक्षित है और छात्रों को पढ़ाई में मदद करता है, खासकर कम कनेक्टिविटी वाले क्षेत्रों में।

निर्माण और साझेदारी

सरकार ने फिलहाल कोई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट नहीं बनाई है, लेकिन सेमीकंडक्टर डिजाइन कंपनी और स्टार्टअप्स के साथ मिलकर इसे तैयार किया गया है। मंत्री ने बताया कि जैसे ही दुर्लभ पृथ्वी सामग्री की कमी कम होगी, KEO की कीमत और भी घटाई जाएगी।

READ MORE: Best Crypto Presales 2025: मीम कॉइन्स का नया दौर

समिट में प्रदर्शनी और लॉन्च

KEO को 18 नवंबर से तीन दिन चलने वाले बेंगलुरु टेक समिट में प्रदर्शित किया जाएगा। इस दौरान मुख्यमंत्री सिद्दारमैया इसकी कीमत की घोषणा करेंगे। समिट में छात्र, स्टार्टअप्स और उद्योग जगत के लोग KEO को देख सकते हैं और इसके संभावित उपयोग को समझ सकते हैं।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

इस देश के वैज्ञानिकों ने किया कमाल! अब पतंग से तैयार होगा बिजली
Previous Story

इस देश के वैज्ञानिकों ने किया कमाल! अब पतंग से तैयार होगा बिजली

Next Story

Steak n Shake की 15% बढ़ी बिक्री, कंपनी ने शुरू किया अपना Bitcoin Reserve

Latest from Artificial Intelligence

गजब! अब फैक्ट्री में बनेंगा सर्जन, कठिन ऑपरेशन होगा सरल और सस्ती

गजब! अब फैक्ट्री में बनेंगा सर्जन, कठिन ऑपरेशन होगा सरल और सस्ती

Humanoid Robot: दुनिया के बेहतरीन सर्जन अब मेडिकल कॉलेजों से नहीं  बल्कि फैक्ट्रियों तैयार होकर निकलेंगे। कठिन से कठिन एवं नाजुक सर्जरी को बड़े

Don't Miss