भारतीय सेना का इनोवेशन, अब दुश्मन पहचानने में होगी आसानी

5 mins read
31 views
भारतीय सेना का इनोवेशन, अब दुश्मन पहचानने में होगी आसानी
September 11, 2025

Indian Army AI System: भारतीय सेना ने तकनीकी क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। सेना को अपने ही अधिकारी कर्नल कुलदीप यादव द्वारा विकसित ‘ऑटोमैटिक टारगेट क्लासिफाइंग सिस्टम बेस्ड ऑन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का पेटेंट मिला है। यह सिस्टम पूरी तरह AI पर आधारित है और राडार पर दिखने वाले टारगेट की पहचान और वर्गीकरण बिना किसी मानवीय हस्तक्षेप के कर सकता है।

कर्नल कुलदीप यादव द्वारा विकसित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम से भारतीय सेना को बड़ी सफलता मिली। यह पेटेंट आत्मनिर्भर भारत की दिशा में अहम कदम है।

सेना ने किया पोस्ट

यह इनोवेशन सेना की ऑपरेशनल क्षमता को और मजबूत बनाएगा। सेना ने X पर लिखा है कि कर्नल यादव का यह आविष्कार भारतीय सेना की इनोवेशन को बढ़ावा देने और रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को सशक्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

यह सिस्टम रियल टाइम के डेटा को रिकॉर्डेड डाटाबेस से मिलाकर टारगेट की पहचान करता है। इसकी खासियत यह है कि यह इंसानों की तुलना में अधिक तेज और सटीक परिणाम देता है। इस तकनीक का इस्तेमाल स्पेशली मिसाइल गाइडेंस और अन्य सैन्य अनुप्रयोगों में किया जा सकता है।

READ MORE: भारत बनेगा AI का नया केंद्र, OpenAI बनाएगा विशाल डेटा सेंटर

क्या है फायदा ?

कर्नल यादव इससे पहले भी AI-पावर्ड एक्सीडेंट प्रिवेंशन सिस्टम विकसित कर चुके हैं जिसे 2023 में पेटेंट मिला था। यह सिस्टम अगले 20 साल तक वैध रहेगा। इसका मुख्य उद्देश्य सड़क हादसों को रोकना है। यह ड्राइवर की थकान या नींद को पहचानकर उन्हें रियल टाइम अलर्ट देता है जिससे नींद से होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव संभव हो पाता है।

कर्नल यादव के ये दोनों आविष्कार न सिर्फ रक्षा क्षेत्र को तकनीकी रूप से सशक्त बना रहे हैं बल्कि सड़क सुरक्षा में भी अहम योगदान दे रहे हैं। यह उपलब्धि भारतीय सेना की नवाचार और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक और मजबूत कदम है।

READ MORE: हिंदी बोलने वालों के लिए खुशखबरी! Meta प्रति घंटे दे रही 4,500, जानें कैसे

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

2025 में भारत में iPhone बिक्री 25% बढ़कर 15 मिलियन यूनिट्स तक पहुँचेगी
Previous Story

2025 में भारत में iPhone बिक्री 25% बढ़कर 15 मिलियन यूनिट्स तक पहुँचेगी

Reddit में नए फीचर के साथ अब सीधे ऐप में पढ़ें खबरें और जुड़ें चर्चा में
Next Story

Reddit में नए फीचर के साथ अब सीधे ऐप में पढ़ें खबरें और जुड़ें चर्चा में

Latest from Artificial Intelligence

हिंदी बोलने वालों के लिए खुशखबरी! Meta प्रति घंटे दे रही रही 4,500, जानें कैसे

हिंदी बोलने वालों के लिए खुशखबरी! Meta प्रति घंटे दे रही 4,500, जानें कैसे

Meta AI Hiring: सोशल मीडिया दिग्गज Meta लगातार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में निवेश कर रही है। कंपनी का लक्ष्य ऐसे AI चैटबॉट्स तैयार

Don't Miss