एक आवाज़, तुरंत जवाब: Google का नया AI वॉइस सर्च

6 mins read
13 views
January 20, 2026

Google voice search redesign: Google ने Android पर अपने वॉइस सर्च अनुभव को आखिरकार नए दौर के हिसाब से अपडेट करना शुरू कर ही दिया है। वर्षों से लगभग एक जैसा दिखने वाला वॉइस सर्च इंटरफेस अब 2026 में और ज्यादा मॉडर्न, विजुअली क्लीन और AI-फोकस्ड डिजाइन में नजर आ रहा है। जो सीधे Google के नए AI Mode की झलक देता है। तो आइए जानते हैं इस रि- डिजाइन के बाद यूजर्स को क्या फायदा मिलनेवाला है।

Google ऐप में वॉइस सर्च अब और स्मार्ट हो गया है। नया लुक, नई सेटिंग्स और बेहतर सॉन्ग सर्च एक्सपीरियंस की पूरी जानकारी।

कहां से मिलेगा नया वॉइस सर्च

यूजर्स Android फोन में Google Voice Search को होमस्क्रीन विजेट, Pixel Launcher या Google ऐप के अंदर मौजूद किसी भी सर्च बार से इस्तेमाल किया जा सकता है। यूजर जैसे ही बोलकर सर्च करता है। Google पहले की तरह रिजल्ट पेज खोलता है और जवाब को आवाज़ में भी सुनाता है। लेकिन अब पूरा एक्सपीरियंस ज्यादा आसान और विजुअली आकर्षक हो गया है।

READ MORE: दक्षिण कोरिया में 150 अरब वॉन की क्रिप्टो मनी लॉन्ड्रिंग का खुलासा

पुराना वेवफॉर्म हटा, AI-स्टाइल आर्क आया

कंपनी अब तक दिखने वाली चार डॉट वाली वेवफॉर्म को हटा दिया गया है। उसकी जगह नीचे की ओर चार रंगों वाला आर्क दिया गया है। जो देखने में बिल्कुल Google AI Mode और Search Live जैसा लगेगा। यूजर की आवाज़ को ऊपर रियल-टाइम टेक्स्ट में बदला जाता है, जिससे सर्च प्रोसेस ज्यादा इंटरएक्टिव लगता है।

नया टॉप बार और स्मार्ट सेटिंग्स

नए इंटरफेस में सबसे ऊपर सेंटर में ग्रेडिएंट ‘G’ लोगो दिया गया है। इसके साथ बैक बटन और तीन डॉट वाला मेन्यू मिलता है।  जहां से Voice Settings एक्सेस की जा सकती हैं। यहां यूजर्स भाषा चुन सकते हैं। Spoken Results ऑन या ऑफ कर सकते हैं और Cosmo, Neso, Terra या Cassini जैसी अलग-अलग वॉइस का चुनाव कर सकते हैं। डार्क थीम को भी पहले से ज्यादा रिफाइंड बना दिया गया है।

READ MORE: Elon Musk का Dojo3 प्रोजेक्ट फिर से एक्टिव

गाना खोजने का अनुभव भी बदला

वहीं गाने के शौकीन के लिए खास ख्याल भी रखा गया है। Google ने Search a song फीचर को भी नया रूप दिया है। अब यह पहले से ज्याद बड़ा बटन और ज्यादा साफ दिखता है। इस पर टैप करते ही अलग सॉन्ग सर्च स्क्रीन खुलती है, जहां Play, Sing, Hum के जरिए गाना पहचानने का विकल्प मिलता है। पुराने ग्लोब एनीमेशन की जगह यह नया, ज्यादा फोकस्ड इंटरफेस दिया गया है। साथ ही, ऊपर दाईं ओर सॉन्ग सर्च हिस्ट्री का शॉर्टकट भी मिल जाता है।

रोलआउट धीरे-धीरे, सबके लिए नहीं

यह नया Voice Search डिजाइन फिलहाल Google ऐप के Android वर्जन 17.1 स्टेबल और 17.2 बीटा में रोलआउट होना शुरू हुआ है। लेकिन आने वाले समय में इसके व्यापक रूप से उपलब्ध होने की उम्मीद है।

इस प्रकार देखें तो Google का यह नया वॉइस सर्च इंटरफेस सर्च को ज्यादा AI ड्रिवन और विजुअल फ्रेंडली बनाना चाहती है।

दक्षिण कोरिया में 150 अरब वॉन की क्रिप्टो मनी लॉन्ड्रिंग का खुलासा
Previous Story

दक्षिण कोरिया में 150 अरब वॉन की क्रिप्टो मनी लॉन्ड्रिंग का खुलासा

Next Story

X पर लिखो और जीतों 1 मिलियन डॉलर

Latest from Artificial Intelligence

NVIDIA-AMD पर ट्रंप का टैरिफ

NVIDIA-AMD पर ट्रंप का टैरिफ वार! AI चिप्स पर लगाया 25% टैक्स!

US chip tariff 25 percent: अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump ने उन्नत कंप्यूटिंग चिप्स पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की है। बताया जा रहा है कि उन्होंने आधिकारिक आदेश

Don't Miss