Google AI Plus Launch: Google ने भारत में अपने नए AI सब्सक्रिप्शन प्लान Google AI Plus की शुरुआत कर दी है। कंपनी इस प्लान को ऐसे समय में लेकर आई है जब भारतीय यूजर्स तेज, स्मार्ट और सस्ती AI सर्विस की तलाश में रहते हैं। सबसे बड़ी खासियत यह है कि शुरुआती छह महीने के लिए इसकी कीमत केवल 199 रुपये रखी गई है। इस ऑफर के बाद उपयोगकर्ताओं को वही प्लान 399 रुपये प्रतिमाह में मिलेगा। साथ ही कई सारे सुविधाएं भी मिलनेवाली।
Google AI Plus भारत में लॉन्च हुआ, जहां सिर्फ इतने रुपये में प्रीमियम AI फीचर्स, NotebookLM और तेजी से काम करने वाला Gemini 3 Pro मॉडल मिलता है।
क्या है Google AI Plus और इनके उद्देश्य
Google AI Plus एक प्रीमियम मासिक सब्सक्रिप्शन है। जो गूगल में मौजूद कई उन्नत AI फीचर्स अनलॉक करता है। यह पैकेज राइटिंग, कंटेंट क्रिएशन, कोडिंग, ट्रांसलेशन और रिसर्च जैसे कामों को बेहद आसान और तेज बना देता है। इसका मकसद यह है कि यूजर्स एक ही जगह पर AI की सारी सुविधाओं का फायदा ले सकें।
Gemini 3 Pro का एक्सेस अब आसान
इस प्लान के साथ यूजर को सीधे Gemini 3 Pro मॉडल तक पहुंच मिलती है, जो पहले केवल सीमित उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध था। यह मॉडल जटिल सवालों के जवाब तेजी से देता है, साथ ही लंबी बातचीत और क्रिएटिव आउटपुट में भी बेहतर प्रदर्शन करता है। क्रिएटर्स के लिए इसमें इमेज और वीडियो जनरेशन का फीचर दिया गया है। Nano Banana Pro मॉडल की मदद से यूजर तस्वीरें बना सकते हैं, उन्हें एडिट कर सकते हैं और विजुअल स्टोरी तैयार कर सकते हैं। इसके अलावा छोटे वीडियो भी सीधे ऐप में तैयार किए जा सकते हैं, जिससे अलग एडिटिंग टूल्स की जरूरत कम हो जाती है।
READ MORE- NYSE पर लिस्टिंग के बाद Twenty One Capital के शेयर 20% गिरे
Gmail और Docs में AI का भरपूर इस्तेमाल
Google AI Plus लेने के बाद Gemini अब Gmail और Docs के अंदर और गहराई से इंटीग्रेट हो जाता है। ईमेल का ऑटो ड्राफ्ट, कठिन कंटेंट का पुनर्लेखन, लंबे टेक्स्ट का सारांश और पॉलिश्ड भाषा में सुधार जैसी सुविधाएं इसमें शामिल हैं। इससे लेखक, कंटेंट क्रिएटर, स्टूडेंट या फिर कार्यालय में काम करनेवाले कर्मचारी सभी का समय बचता इसके लिए अलग से कोई टूल्स पर स्विच करने की जरूरत नहीं होती, क्योंकि काम सीधे Gmail और Docs में ही हो जाता है।
READ MORE- माइक्रोसॉफ्ट का भारत में 17.5 बिलियन का निवेश: अब भारत बनेगा AI पावरहाउस
5 फैमिली मेंबर उठा सकते हैं लाभ, 200GB स्टोरेज भी
Google AI Plus में NotebookLM का एक्सेस भी दिया जा रहा है। यह टूल बड़े दस्तावेजों का विश्लेषण करता है, नोट्स तैयार करता है साथ ही बड़ी- बड़ी जटिल जानकारियों को आसान भाषा में समझाने में मदद करता है। इसके अलावे यूजर्स को 200GB Google One क्लाउड स्टोरेज मिलेगा। जिससे वे Documents, Photos और ईमेल डेटा स्टोर कर पाएंगे। और सबसे बड़ी उपयोगी फीचर यह है कि इस सब्सक्रिप्शन को परिवार के पांच सदस्यों के साथ शेयर किया जा सकता है। जिससे पूरे परिवार को Gemini 3 Pro, स्टोरेज और अन्य फीचर्स का फायदा मिल सकता है।
किसके लिए खास है यह प्लान
यह प्लान खासकर स्टूडेंट्स, रिसर्चर्स, क्रिएटर्स और प्रोफेशनल्स के लिए एक मजबूत और किफायती टूलकिट साबित हो सकता है। शुरुआती कीमत 199 रुपये रखकर कंपनी हर यूजर को AI तकनीक खींचने की कोशिश कर रही है।
