फोटो से वॉटरमार्क हटा रहा Google का AI model

5 mins read
51 views
Getty Images
March 18, 2025

Gemini 2.0 Flash दूसरे AI टूल की तुलना में ज्यादा कुशलता से वॉटरमार्क हटाता है। यह सिर्फ पहले से मौजूद फोटो से वॉटरमार्क हटाने तक ही सीमित नहीं है।

Google AI Model: Google के Gemini AI मॉडल को लेकर नया विवाद सामने आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, AI टूल तस्वीरों से वॉटरमार्क हटाने में कैपेबल है, जिससे कॉपीराइट से जुड़े गंभीर सवाल उठ रहे हैं। X और Reddit पर कई यूजर्स ने दावा किया है कि Gemini 2.0 Flash नामक यह AI मॉडल आसानी से तस्वीरों से वॉटरमार्क हटा सकता है। खासकर Getty Images और अन्य स्टॉक फोटो वेबसाइटों की तस्वीरों पर इसका असर देखा गया है। यह काफी चिंता का विषय इसलिए बन गया है क्योंकि वॉटरमार्क का उपयोग आमतौर पर कॉपीराइट सुरक्षा के लिए किया जाता है।

TechCrunch की रिपोर्ट ने किया बड़ा खुलासा

TechCrunch की रिपोर्ट के मुताबिक, Gemini 2.0 Flash अन्य AI टूल्स की तुलना में ज्यादा प्रभावी ढंग से वॉटरमार्क हटा सकता है। सिर्फ इतना ही नहीं, इसका टेक्स्ट-टू-इमेज जनरेशन फीचर भी कमजोर सिक्योरिटी के साथ आता है, जिससे यह मशहूर हस्तियों की नकली तस्वीरें या कॉपीराइटेड कंटेंट तैयार कर सकता है।

अगर Google का AI बिना अनुमति के वॉटरमार्क हटा सकता है, तो यह कॉपीराइट धारकों और डिजिटल कंटेंट क्रिएटर्स के लिए एक बड़ी समस्या बन सकता है। यह न केवल उनकी बौद्धिक संपत्ति की सुरक्षा को कमजोर करेगा, बल्कि इससे कानूनी विवाद भी खड़े हो सकते हैं।

रचनाकारों और फोटोग्राफरों पर असर

विशेषज्ञों का मानना है कि वॉटरमार्क हटाने की यह क्षमता उन फोटोग्राफरों और क्रिएटर्स के लिए नुकसानदायक हो सकती है, जो अपनी कड़ी मेहनत से तैयार किए गए कंटेंट को कॉपीराइट सुरक्षा के तहत सुरक्षित रखना चाहते हैं।

अगर कोई भी व्यक्ति Google के AI का इस्तेमाल करके किसी भी छवि से वॉटरमार्क हटा सकता है, तो इससे डिजिटल कंटेंट की मौलिकता और प्रामाणिकता पर गंभीर सवाल खड़े हो सकते हैं। यह स्थिति उन प्लेटफॉर्म्स और व्यवसायों के लिए भी चिंता का विषय बन सकती है, जो अपनी तस्वीरों और ग्राफिक्स को सुरक्षित रखने के लिए वॉटरमार्क का उपयोग करते हैं।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Elon Musk
Previous Story

Grok AI ने बताया ‘लड़की आपसे अटैच है या नहीं’, वायरल हो रहे ये सवाल

Latest from Artificial Intelligence

Don't Miss