Sam Altman vs Elon Musk: एलन मस्क की कंपनी xAI ने अमेरिका की नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट ऑफ कैलिफोर्निया कोर्ट में अपने बड़े प्रतिद्वंद्वी OpenAI के खिलाफ मुकदमा दायर किया है। यह केस 23 सितंबर को फाइल हुआ था जिसमें दावा किया गया है कि OpenAI ने xAI के पूर्व कर्मचारियों को हायर कर कंपनी के गोपनीय रहस्यों तक पहुंच बनाई है।
एलन मस्क का दावा, कंपनी के पूर्व कर्मचारियों को बहलाकर गोपनीय जानकारियां चुराई गईं। मामला अमेरिकी अदालत में पहुंचा।
केस में क्या आरोप लगे हैं?
xAI का कहना है कि OpenAI ने अनुचित तरीके से कर्मचारियों को लुभाकर उन्हें प्राइवेसी समझौतों और अन्य दायित्वों को तोड़ने के लिए प्रेरित किया है। कंपनी का आरोप है कि OpenAI ने खासतौर पर उन लोगों को निशाना बनाया है जिनके पास xAI के सोर्स कोड, डेटा सेंटर्स की रणनीति और व्यवसायिक योजनाओं की जानकारी थी। केस में एक ईमेल का स्क्रीनशॉट भी पेश किया गया है जो जुलाई में एक पूर्व xAI एग्जिक्यूटिव को भेजा गया था। इस ईमेल में स्पष्ट रूप से कहा गया था कि उसने अपनी गोपनीयता शर्तों का उल्लंघन किया है।
READ MORE: OpenAI और Broadcom मिलकर बनाएंगे पहला AI चिप, 2025 में होगा लॉन्च
पूर्व कर्मचारियों पर आरोप
xAI ने आरोप लगाया है कि OpenAI ने उसके पूर्व इंजीनियर को हायर किया है जिस पर पहले से ही प्राइवेसी इन्फोर्मेशन चुराने का केस चल रहा है। इसके अलावा, केस में दावा किया गया है कि OpenAI ने एक वरिष्ठ वित्त अधिकारी और पूर्व बिजनेस इंजीनियर को भी हायर किया है ताकि xAI के सीक्रेट्स तक पहुंच हासिल की जा सके।
मस्क का बयान
इस मामले पर X पर प्रतिक्रिया देते हुए एलन मस्क ने लिखा है कि हमने उन्हें कई चेतावनी लेटर भेजे लेकिन उन्होंने धोखाधड़ी जारी रखी। जब सारे रास्ते बंद हो गए तो मुकदमा करना ही एकमात्र विकल्प बचा है।
OpenAI से पुरानी टकराव की कहानी
यह मुकदमा मस्क और OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन के बीच लंबे समय से चल रही खींचतान का नया अध्याय है। हाल ही में मस्क ने Apple और OpenAI के खिलाफ भी मुकदमा दायर किया था। आरोप है कि दोनों कंपनियां स्मार्टफोन और AI चैटबॉट्स के बाजार में एकाधिकार बनाने की साजिश कर रही हैं।
READ MORE: VIDEO: OpenAI के सुचित्र बलाजी की मौत पर विवाद, एलन मस्क ने बताया हत्या
याद दिला दें कि मस्क और ऑल्टमैन ने मिलकर 2015 में OpenAI की नींव रखी थी लेकिन 2018 में मस्क बोर्ड से बाहर हो गए। इसी साल फरवरी में मस्क ने OpenAI को 97.4 अरब डॉलर में खरीदने का प्रस्ताव भी दिया था जिसे बोर्ड ने ठुकरा दिया। OpenAI के चेयरमैन ब्रेट टेलर ने इस ऑफर को मस्क की प्रतिस्पर्धा को बाधित करने की कोशिश बताया था।