Elon Musk ने AI को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में सभी काम AI और रोबोट करेंगे और दुनिया में किसी के पास कोई काम नहीं बचेगा।
Elon Musk Big Prediction: अमेरिकी अरबपति और Tesla के CEO एलन मस्क ने AI को लेकर एक बड़ा दावा किया है। मस्क का कहना है कि आने वाले समय में AI इंसानों की जगह ले लेगी और दुनिया में नौकरियां खत्म हो जाएंगी। उन्होंने पेरिस में आयोजित एक इवेंट में कहा कि फ्यूचर में काम सिर्फ एक शौक बनकर रह जाएगा, क्योंकि AI और रोबोट्स हर काम को संभाल लेंगे।
नौकरी करना होगा ऑप्शनल
मस्क ने कहा कि आने वाले समय में शायद ही किसी के पास नौकरी करने की जरूरत होगी। उनका मानना है कि AI इंसानों की तरह काम कर सकेगी और रोबोट्स सभी रोल्स को निभाएंगे। हालांकि, अगर कोई इंसान शौक के लिए काम करना चाहता है, तो वह कर सकता है। ऐसी स्थिति में मस्क ने यूनिवर्सल हाई इनकम सिस्टम की जरूरत पर भी जोर दिया। उनका कहना है कि जब AI और रोबोट्स इंसानों की जगह लेंगे, तब लोगों को जीवन यापन के लिए एक निश्चित आय की जरूरत होगी। यह सिस्टम सुनिश्चित करेगा कि हर व्यक्ति के पास जीने के लिए पर्याप्त संसाधन हों।
मानवता के भले के लिए हो AI का विकास
एलन मस्क ने एक बार फिर AI को लेकर अपनी चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि AI को ऐसा बनाया जाना चाहिए, जो सच का पता लगाने में मदद करे और मानवता के कल्याण के लिए काम करे। मस्क का मानना है कि फिलहाल कई बड़े AI प्रोग्राम को सच के बजाय राजनीतिक नजरिए से सही दिखाने के लिए तैयार किया जा रहा है, जो खतरनाक हो सकता है। अपने भाषण में मस्क ने बच्चों को सोशल मीडिया से दूर रखने की सलाह भी दी।