ऑपरेशन थिएटर में चीन का AI रोबोट, इंसानों की करेगा सर्जरी

7 mins read
31 views
ऑपरेशन थिएटर में चीन का AI रोबोट, इंसानों की करेगा सर्जरी
September 10, 2025

China AI Robot: चीन इन दिनों AI और रोबोटिक्स की दुनिया में तेजी से आगे बढ़ रहा है। बीजिंग में हाल ही में हुए ह्यूमनॉइड रोबोट गेम्स ने इसकी झलक दुनिया को दिखाई है । इन खेलों में कोई रोबोट बॉक्सिंग कर रहा था, कोई फुटबॉल खेल रहा था और कोई दौड़ लगा रहा था। यह नजारा काफी मनोरंजक थाअब रोबोट ऐसे काम भी करने वाले हैं जिनसे इंसानी जिंदगी गहराई से जुड़ जाएगी। खबर है कि चीन के साइंटिस्टों ने अब ऐसे सर्जिकल रोबोट तैयार किए हैं जो AI की मदद से ऑपरेशन कर सकते हैं। 

ऑटोमेटिक गाड़ियों की तरह अब सर्जरी भी AI रोबोट से होगी। चीन ने ऐसा सर्जिकल सिस्टम बनाया है, जो डॉक्टर का तीसरा हाथ बनकर ऑपरेशन में मदद करेगा। 

पहला सफल ट्रायल जिंदा पिग पर 

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट बताती है कि हांगकांग की चाइनीज यूनिवर्सिटी की टीम ने एक खास AI सिस्टम विकसित किया है। यह सिस्टम सर्जिकल रोबोटिक आर्म को कंट्रोल करता है और सर्जन के तीसरे हाथ की तरह काम करता है। इस टेक्नोलॉजी का फायदा यह होगा कि मरीजों को ऑपरेशन के लिए लंबे समय तक का इंतजार नहीं करना पड़ेगा और सर्जरी तेज गति से हो सकेगी। इस सिस्टम का पहला ट्रायल जिंदा पिग पर किया गया और यह सफल भी रहा। 

READ MORE: Amazon का नया प्लान! अब Robots करेंगे सामान की डिलीवरी 

ट्रायल के दौरान रोबोट की परीक्षा 

रिसर्च टीम ने एक एक्सपीरियंस गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल सर्जन के साथ मिलकर पिग के पेट को आसपास के हिस्सों से अलग करने की सर्जरी की। इस दौरान AI रोबोट ने कई अहम काम किए।  

  • उसने खून से सना हुआ गॉज उठाया। गॉज का रंग लाल था और यह टिश्यू से काफी मिलता जुलता था। इस वजह से रोबोट थोड़ी देर के लिए कन्फ्यूज हुआ लेकिन AI सिस्टम ने सही फैसला लिया और काम पूरा किया। 
  • सबसे कठिन काम ब्लड वेसल को क्लिप करना था जो आमतौर पर बहुत अनुभव मांगता है। यहां रोबोट ने 6 बार में से 4 बार यह काम सफलतापूर्वक कर दिखाया। 

भरोसा जीतना सबसे जरूरी 

इस रिसर्च का नेतृत्व करने वाले डोउ क्यूई का कहना है कि सबसे बड़ी चुनौती मरीजों का भरोसा जीतना है। उन्होंने कहा कि जैसे लोग शुरू में ऑटोमेटिक गाड़ियों से डरते थे लेकिन धीरे-धीरे उस पर भरोसा कर लिया वैसे ही सर्जिकल रोबोट्स को भी अपनाने में समय लगेगा। 

डोउ के अनुसार, मरीजों की सुरक्षा सर्वोपरि है। इस तकनीक में एक खास सुविधा यह भी है कि अगर डॉक्टर को लगे कि रोबोट सही ढंग से काम नहीं कर रहा है तो वह तुरंत कंट्रोल अपने हाथ में ले सकता है। इससे यह सुनिश्चित होता है कि मरीज पूरी तरह सुरक्षित रहेंगे। 

READ MORE: Google का Gemini Robot बिना इंटरनेट के करेगा सारे काम 

सपना जो अब हकीकत बनने वाला है 

फिलहाल, यह तकनीक शुरुआती चरण में है लेकिन इसमें संभावनाएं अपार हैं। डोउ और उनकी टीम ने अपने AI सॉफ्टवेयर को ओपन सोर्स करने का फैसला किया है। यानी कि दुनिया भर के वैज्ञानिक इसे मुफ्त में इस्तेमाल कर सकते हैं और इसमें सुधार ला सकते हैं। 

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Arm ने लॉन्च किया नए मोबाइल चिप डिजाइन, स्मार्टफोन होंगे ज्यादा स्मार्ट
Previous Story

Arm ने लॉन्च किया नए मोबाइल चिप डिजाइन, स्मार्टफोन होंगे ज्यादा स्मार्ट

Skullcandy ने भारत में लॉन्च किए INK’D ANC ईयरबड्स, 43 घंटे का बैकअप और दमदार साउंड
Next Story

Skullcandy ने भारत में लॉन्च किए INK’D ANC ईयरबड्स, 43 घंटे का बैकअप और दमदार साउंड

Latest from Artificial Intelligence

हिंदी बोलने वालों के लिए खुशखबरी! Meta प्रति घंटे दे रही रही 4,500, जानें कैसे

हिंदी बोलने वालों के लिए खुशखबरी! Meta प्रति घंटे दे रही 4,500, जानें कैसे

Meta AI Hiring: सोशल मीडिया दिग्गज Meta लगातार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में निवेश कर रही है। कंपनी का लक्ष्य ऐसे AI चैटबॉट्स तैयार

Don't Miss