OpenAI ने ChatGPT में इमेज बनाने के लिए नया अपग्रेड जारी किया है। लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं और अलग-अलग इमेज बना रहे हैं।
ChatGPT Image Generation Feature : OpenAI ने अपने AI चैटबॉट ChatGPT को और भी एडवांस बना दिया है। अब यह GPT-4o की मदद से और बेहतर इमेज बना सकता है। इससे पहले ChatGPT DALL-E मॉडल का यूज करके इमेज क्रिएट करता था, लेकिन अब इसे GPT-4o से रिप्लेस कर दिया गया है। इस नए फीचर को Images in ChatGPT नाम दिया गया है और इसे यूजर्स काफी पसंद भी कर रहे हैं। OpenAI का कहना है कि लोग इसे उनकी उम्मीद से भी ज्यादा सराह रहे हैं।
क्या है नए मॉडल की खासियत?
GPT-4o इमेज जनरेशन में DALL-E 3 से भी बेहतर काम करता है। यह ज्यादा रियल और डिटेल्ड इमेज बनाने में सक्षम है। खास बात यह है कि यह इमेज को एडिट भी कर सकता है। अगर किसी इमेज के बैकग्राउंड या किसी ऑब्जेक्ट में बदलाव करना हो, तो GPT-4o आसानी से कर सकता है। OpenAI ने इस मॉडल को और पावरफुल बनाने के लिए इसे Shutterstock जैसी कंपनियों के साथ पार्टनरशिप करके और पब्लिकली अवेलेबल डेटा के जरिए ट्रेन किया है। फिलहाल यह फीचर सिर्फ प्रो प्लान यूजर्स के लिए उपलब्ध है। फ्री यूजर्स को इसका फायदा उठाने के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है।
‘लोगों को आ रहा बेहद पसंद’
OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने कहा है कि नया इमेज जनरेशन फीचर लोगों को उम्मीद से ज्यादा पसंद आ रहा है। उन्होंने X पर एक पोस्ट लिखकर कहा कि कंपनी को इस फीचर को लेकर पहले से ही काफी उम्मीदें थीं, लेकिन यूजर्स की जबरदस्त प्रतिक्रिया ने सभी को चौंका दिया है। हालांकि, ऑल्टमैन ने यह भी साफ किया कि फिलहाल यह फीचर केवल प्रो प्लान यूजर्स के लिए उपलब्ध है। फ्री यूजर्स को इसे इस्तेमाल करने के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है।