ChatGPT का नया धमाका, इमेज जनरेशन फीचर ने मचाया धूम

4 mins read
243 views
Shutterstock
March 27, 2025

OpenAI ने ChatGPT में इमेज बनाने के लिए नया अपग्रेड जारी किया है। लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं और अलग-अलग इमेज बना रहे हैं।

ChatGPT Image Generation Feature : OpenAI ने अपने AI चैटबॉट ChatGPT को और भी एडवांस बना दिया है। अब यह GPT-4o की मदद से और बेहतर इमेज बना सकता है। इससे पहले ChatGPT DALL-E मॉडल का यूज करके इमेज क्रिएट करता था, लेकिन अब इसे GPT-4o से रिप्लेस कर दिया गया है। इस नए फीचर को Images in ChatGPT नाम दिया गया है और इसे यूजर्स काफी पसंद भी कर रहे हैं। OpenAI का कहना है कि लोग इसे उनकी उम्मीद से भी ज्यादा सराह रहे हैं।

क्या है नए मॉडल की खासियत?

GPT-4o इमेज जनरेशन में DALL-E 3 से भी बेहतर काम करता है। यह ज्यादा रियल और डिटेल्ड इमेज बनाने में सक्षम है। खास बात यह है कि यह इमेज को एडिट भी कर सकता है। अगर किसी इमेज के बैकग्राउंड या किसी ऑब्जेक्ट में बदलाव करना हो, तो GPT-4o आसानी से कर सकता है। OpenAI ने इस मॉडल को और पावरफुल बनाने के लिए इसे Shutterstock जैसी कंपनियों के साथ पार्टनरशिप करके और पब्लिकली अवेलेबल डेटा के जरिए ट्रेन किया है। फिलहाल यह फीचर सिर्फ प्रो प्लान यूजर्स के लिए उपलब्ध है। फ्री यूजर्स को इसका फायदा उठाने के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है।

लोगों को आ रहा बेहद पसंद

OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने कहा है कि नया इमेज जनरेशन फीचर लोगों को उम्मीद से ज्यादा पसंद आ रहा है। उन्होंने X पर एक पोस्ट लिखकर कहा कि कंपनी को इस फीचर को लेकर पहले से ही काफी उम्मीदें थीं, लेकिन यूजर्स की जबरदस्त प्रतिक्रिया ने सभी को चौंका दिया है। हालांकि, ऑल्टमैन ने यह भी साफ किया कि फिलहाल यह फीचर केवल प्रो प्लान यूजर्स के लिए उपलब्ध है। फ्री यूजर्स को इसे इस्तेमाल करने के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

NCMC
Previous Story

Namo Bharat में करें Free सफर! जानिए आसान तरीका

Tesla
Next Story

Elon Musk की भविष्यवाणी: AI छीनेगी नौकरी, काम करना होगा सिर्फ शौक

Latest from Artificial Intelligence

Instagram Reels

Meta का नया AI टूल, ब्रांड्स की सेल्स बढ़ाने में करेगा मदद

ब्रांड्स को Meta के क्रिएटर डिस्कवरी और कंटेंट अनुशंसा टूल तक पहुंच प्राप्त होगी। सके अतिरिक्त, नए क्रिएटर Instagram के क्रिएटर मार्केटप्लेस पर जाकर

Don't Miss