Apple पिछले कुछ समय से अपने AI टूल्स को लेकर गलत कारणों से चर्चा में है। कंपनी के वॉयस-टू-टेक्स्ट AI टूल ने एक बुजुर्ग महिला को गालियों से भरा मैसेज दिखाया।
Apple AI Tool: Apple AI फीचर को लेकर काफी स्ट्रगल कर रहा है। इसी बीच एक बार फिर से कंपनी को लोगों के द्वारा की जा रही आलोचनाओं को सुनना पड़ रहा है। बता दें कि कंपनी एक बार फिर से AI फीचर में गड़बड़ी की वजह से आलोचनाओं का शिकार हो रही है। ताजा मामले में बताया जा रहा है कि स्कॉटलैंड के एक कार गैराज ने एक बुजुर्ग महिला को वॉयस मेल भेजा है, जिसमें लिखते समय Apple के AI-पावर्ड वॉयस-टू-टेक्स्ट फीचर से काफी बड़ी गलती हो गई और मैसेज में कई अपशब्द लिख दिए गए हैं। इसके अलावा महिला से कई आपत्तिजनक बातें भी पूछी गईं।
महिला को लिखे अपशब्द
डंफर्मलाइन की 66 साल की लुईस लिटिलजॉन को मदरवेल में लुकर्स लैंड रोवर गैराज से एक वॉइस मेल मिला था। बता दें कि महिला ने कुछ समय पहले ही इस गैराज से एक कार खरीदी थी और अब उसे एक प्रोग्राम में इनवाइट किया गया था। Apple के AI टूल ने इस वॉइस मेल को ट्रांसक्राइब किया और मैसेज में महिला के लिए अपशब्द लिखे। इसके अलावा महिला की सेक्स लाइफ के बारे में भी सवाल पूछे। महिला को पहले लगा कि यह मैसेज कोई स्कैम है, लेकिन जिप कोड देखने के बाद महिला को समझ में आ गया कि यह गैराज से आया मैसेज है।
मैसेज देखकर महिला हुई हैरान
जब महिला के पास यह मैसेज आया था, तो पहले वह इसे देखकर चौंक गई थी, लेकिन बाद में उसे यह काफी मजेदार लगा। इस मामले को लेकर महिला ने कहा कि गैराज मालिक कार बेचने की कोशिश कर रहा था, लेकिन इसके बदले उसने एक अश्लील मैसेज भेज दिया, जिसके बारे में उसे पता भी नहीं था। इसमें उसकी कोई गलती नहीं है।
AI फीचर को लेकर Apple का स्ट्रगल
AI की तरफ से हुई यह गड़बड़ी पहली बार नहीं हुई है, इससे पहले भी Apple को अपने AI टूल के कारण लोगों से बातें सुननी पड़ी थी। इसको लेकर यूजर्स ने कुछ हफ्ते पहले शिकायत भी की थी जब भी वह अपने iPhone पर रेसिस्ट शब्द बोलते हैं तो उस पर ट्रंप दिखाई देते हैं। इसके जवाब में कंपनी ने कहा था कि वह अपने स्पीच-टू-टेक्स्ट टूल को बेहतर बनाने पर काम कर रही है। बता दें कि इससे पहले कंपनी ने जनवरी में न्यूज हेडलाइन का AI सारांश बनाने वाले फीचर को बंद कर दिया था। इस फीचर की वजह से यूजर्स को कई गलत नोटिफिकेशन देखने को मिले थे।