आतंकी ने Meta स्मार्ट ग्लास को बनाया हथियार, भारत में क्या है इसकी कीमत

5 mins read
96 views
Meta Smart Glasses
January 6, 2025

आतंकी शम्सुद-दीन जब्बार ने हमले से Meta के स्मार्ट ग्लास का इस्तेमाल किया था और वीडियो बनाया था। जानिए क्या है मेटा स्मार्ट ग्लास

Meta Smart Glasses : FBI ने अमेरिका के न्यू ऑरलियन्स में आतंकी हमले से जुड़ी कई जानकारियां जारी की हैं। आतंकी शम्सुद-दीन जब्बार ने हमला करने से पहले दो बार शहर का दौरा किया था, जिसमें उसने Meta स्मार्ट ग्लास का यूज कर फ्रेंच क्वार्टर का वीडियो भी बनाया था। बता दें कि आतंकी घटना को अंजाम देने के लिए Meta स्मार्ट ग्लास का इस्तेमाल करने का यह पहला मामला है। ऐसे में आपके मन में यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि Meta स्मार्ट ग्लास  क्या है। आइए जानते हैं इसके बारे में।

क्या है Meta स्मार्ट ग्लास

Meta स्मार्ट ग्लास एक तरह का चश्मा है। Meta ने इसे चश्मा बनाने वाली कंपनी Ray Ban के साथ मिलकर बनाया है। इस चश्में की खासियत यह है कि यह देखने में बिल्कुश आम चश्मे जैसा ही दिखता है, लेकिन इसके अंदर एक कैमरा लगा होता है जो चीजों को बड़े आसानी सि रिकॉर्ड कर सकता है। इस चश्में को देखकर कोई भी नहीं पहचान पाता है कि यही Meta स्मार्ट ग्लास चश्मा है।

क्या-क्या काम कर सकता है Meta स्मार्ट ग्लास

इस चश्में के जरिए फोटो भी ली जा सकती है। इसके अलावा Meta के स्मार्ट ग्लास से कॉल रिसीव की जा सकती है, म्यूजिक प्ले किया जा सकता है और लाइव स्ट्रीम भी की जा सकती है। भारतीय बाजार में इसकी कीमत 35 हजार के आसपास है।

एडवांस डिसप्ले टेक्नॉलोजी

Meta का यह स्मार्ट ग्लास एडवांस्ड सिलिकॉन-कॉर्बाइड आर्किटेक्चर तकनीक पर आधारित है। यह तकनीक होलोग्राफिक प्रोजेक्शन को फिजिकल एनवायरोमेंट के साथ आसानी से जोड़ती है। इन स्मार्ट ग्लास में आपको मार्वल के आयरन मैन जैसा एहसास होगा।

इस स्मार्ट ग्लास को पेश करते हुए कंपनी के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि इसमें AI वॉयस असिस्टेंट, हैंड ट्रैकिंग, आई ट्रैकिंग और रिस्ट बेस्ड न्यूरल इंटरफेस फीचर है। आने वाले भविष्य में Meta का यह स्मार्ट ग्लास स्मार्टफोन की जगह ले सकता है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Apple Intelligence
Previous Story

Apple के AI ने इस फेमस स्टार को बताया Gay

stock market
Next Story

शेयर बाजार में गर्दा उड़ाने आ रहें 7 नए IPO, देखें डिटेल्स

Latest from Artificial Intelligence

Don't Miss