Amazon का नया AI मॉडल लॉन्च, इंसानों जैसी बातचीत होगी संभव

4 mins read
37 views
Amazon Nova Sonic
April 12, 2025

Amazon ने एक नया AI मॉडल लॉन्च किया है जिसका नाम Amazon Nova Sonic है। यह एक ऐसा सिस्टम है जो एक साथ आवाज को समझ सकता है और आवाज पैदा कर सकता है।

Amazon AI Model: अमेजन ने एक नया AI मॉडल लॉन्च किया है, जिसका नाम Nova Sonic है। यह एक ऐसा वॉइस AI सिस्टम है, जो न सिर्फ आपकी आवाज को समझ सकता है, बल्कि इंसानों जैसी आवाज में जवाब भी दे सकता है। यानी अब AI से बातचीत करना पहले से और भी ज्यादा नेचुरल और आसान हो जाएगा।

किन-किन क्षेत्रों में होगा फायदा?

अमेजन का कहना है कि Nova Sonic से कस्टमर सर्विस, हेल्थकेयर, ट्रैवल, एजुकेशन और एंटरटेनमेंट जैसे कई सेक्टर्स को बड़ा फायदा मिलेगा। इससे यूज़र्स को पहले से बेहतर और अधिक स्वाभाविक वॉइस एक्सपीरियंस मिलेगा।

Amazon नोवा सोनिक AI मॉडल में क्या अलग है?

Amazon का नोवा सॉनिक उन मुश्किलों को दूर करता है जो आवाज वाले ऐप बनाने में आती थीं, जहां कई AI मॉडल्स को एक साथ काम कराना पड़ता था, लेकिन यह नया मॉडल आवाज को समझना और आवाज जेनरेट करना दोनों काम एक ही मॉडल में करता है। इस वजह से AI अपनी आवाज को सुनकर दिए गए इनपुट के हिसाब से बदल सकता है, जिससे यह इंसानी बातचीत की तरह ज्यादा लगता है। उदाहरण के लिए नोवा सोनिक समझ सकता है कि किस टोन, स्टाइल और स्पीड में जवाब देना है।

Amazon का कहना है कि यह मॉडल इंसानी बातचीत की गहराइयों को समझता है, जैसे स्वाभाविक ठहराव और हिचकिचाहट। कब बीच में बोलना है यह जानना और यहां तक कि अगर कोई बीच में टोक दे तो उसे भी अच्छे से संभालना है।

एआई मॉडल का फायदा

नोवा सॉनिक यूजर की आवाज का टेक्स्ट भी बनाता है, जिससे डेवलपर्स इस टेक्स्ट का यूज दूसरे टूल्स और API के साथ मिलकर काम करने के लिए कर सकते हैं। इससे ऐसे बेहतरीन आवाज वाले AI एजेंट बनाए जा सकते हैं जैसे एक AI-पावर्ड ट्रैवल एजेंट जो फ्लाइट की रियल-टाइम जानकारी एक्सेस करके टिकट बुक कर सकता है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

AI
Previous Story

Google का नया AI चिपसेट लॉन्च, बढ़ेगी AI की स्पीड

Latest from Artificial Intelligence

Don't Miss