Top 5 AI Tools: अब डिजिटल युग में Artificial Intelligence अब सिर्फ तकनीक नहीं, बल्कि रचनात्मकता के क्षेत्र में नई पहचान बन गई है। चाहे कंटेंट राइटिंग हो, डिजाइनिंग, वीडियो एडिटिंग AI टूल्स ने हर क्षेत्र में अपना दबदबा कायम कर रहा है। ऐसे में इससे जुड़े AI टूल्स जान लेना बेहद जरूरी हो जाता है।
क्यों जरूरी है आज के दौर में AI टूल्स को जानना और अपनाना,
ChatGPT- AI की दुनिया में अगर किसी नाम ने क्रांति लाई है, तो वो है ChatGPT। यह टूल किसी भी विषय पर जानकारी को चंद सेकेंड में जुटाने, कंटेंट तैयार करने में महारथ हासिल कर रखा है। जिस प्रकार किताब में लेखक संदर्भ देकर विषय को तथ्यता को प्रमाणित करती है ठीक उसी प्रकार चैट जीपीटी स्रोतों को भी उपयोगकर्ता के समाने रख देता है जो यूजर्स को अपनी ओर खींचता है।
Kling AI– यह ChatGPT से काफी अलग है । इसमें गजब का करिश्मा है। यह चंद मिनटों में ही टेक्स्ट को वीडियो में बदल देने का क्षमता रखता है। अपना कोई भी स्क्रिप्ट डालिए। पलभर में वीडियो तैयार। कंटेंट क्रिएटर्स और सोशल मीडिया यूज़र्स के लिए काफी महत्वपूर्ण है। यह अभी पूरी तरह फ्री है।
Google Gemini AI- तेजी से कंटेंट क्रिएटर्स का पसंदीदा टूल बन रहा है। यह ग्राफिक्स, ब्लॉग या वीडियो कंटेंट के लिए वास्तविक इमेज बना सकता है। इसका Nano Banana फीचर की बात ही गजब है।यह कुछ ही सेकेंड में टेक्स्ट प्रॉम्प्ट से रियलिस्टिक इमेज तैयार कर सकता है।
READ MORE– Apple ने बनाया नया रेवेन्यू रिकॉर्ड, भारत बना ग्रोथ इंजन
QuillBot — अगर आप लेखन शैली को धारदार बनानेवाली टूल की तालाश मे है तो यह आपके लिए काफी मददगार साबित होगा। यह व्याकरण सुधार, वाक्य पुनर्लेखन और टेक्स्ट को नैचुरल बनाने का काम करता है।
Auris AI– यह वीडियो कंटेंट या स्क्रिप्ट राइटिंग के लिए बहुत उपयोगी है। यह टूल ट्रांसक्रिप्ट और सबटाइटल जनरेट को में काफी मदद करता है। फिलहाल, यह फ्री वर्जन में उपलब्ध है।
READ MORE- Perplexity ने लॉन्च किया AI Email Assistant, जानें कैसे करें सेटअप
कुल मिलाकर उक्त AI टूल अब सिर्फ टेक्नोलॉजी नहीं, बल्कि क्रिएटिविटी का नया सुपरपावर बन चुका है। ये 5 टूल्स दिखाते हैं कि सही तकनीक का इस्तेमाल कर आप सिर्फ अपना कैरियर ही नहीं सोच को भी हकीकत में बदल सकते हैं, बल्कि दुनिया के सामने एक नया नजरिया भी पेश कर सकते हैं। यह तकनीक आनेवाले समय में बड़ी तेजी उभरेगा।
