Samsung AI Headset: Samsung ने अपने नए Galaxy XR हेडसेट को लॉन्च किया है। यह एक AI Native XR डिवाइस है जो AI, एक्सटेंडेड रियलिटी और पावरफुल हार्डवेयर का मेल है। इसका उद्देश्य यूजर्स को सहज और इमर्सिव अनुभव देना है।
Samsung , Google और Qualcomm ने मिलकर Galaxy XR बनाया, जो AI-पावर्ड गेमिंग, 3D कंटेंट और XR ऐप्स के लिए नया अनुभव देता है।
विकास और टेक्नोलॉजी
Galaxy XR को Samsung ने Google और Qualcomm के साथ मिलकर विकसित किया है। यह पहला डिवाइस है जो Android XR प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इसे गेमिंग, रोजमर्रा के काम और प्रोफेशनल एप्लिकेशन के लिए AI कंपैनियन के रूप में तैयार किया गया है।
उपलब्धता
हेडसेट अब अमेरिका और कोरिया में खरीदने के लिए उपलब्ध है। यह Samsung की उस योजना का हिस्सा है जिसमें AI और XR को मिलाकर डिजिटल अनुभव को बेहतर बनाया जा रहा है।
मल्टीमॉडल AI
Galaxy XR में Gemini AI शामिल है। यह वॉइस, विजन और जेस्चर के जरिए यूजर्स के साथ सहज बातचीत करता है। यूजर्स आसानी से कंटेंट देख सकते हैं, टास्क मैनेज कर सकते हैं और अपने आस–पास की जानकारी पा सकते हैं। AI के साथ हेडसेट मानव जैसी बातचीत और समझ देता है।
READ MORE: Android पर भी चलेगा Gemini, Google Docs में मिलेगी AI की मदद!
आराम और डिजाइन
हेडसेट हल्का और एर्गोनोमिक है, जो लंबे समय तक इस्तेमाल में भी आरामदायक है। इसमें एक्सटर्नल बैटरी है और डिटेचेबल लाइट शील्ड बाहरी रोशनी को रोककर बेहतर इमर्सिव अनुभव देता है।
फीचर्स और अनुभव
- Google Maps 3D, YouTube वीडियो और 2D फोटो को 3D में बदलने की सुविधा।
- AI-पावर्ड गेमिंग और सिनेमा एडिटिंग के लिए Adobe Project Pulsar।
- Snapdragon XR2+ Gen 2 चिप बेहतर विज़ुअल और प्रदर्शन के लिए।
READ MORE: Android पर भी चलेगा Gemini, Google Docs में मिलेगी AI की मदद!
XR इकोसिस्टम का विस्तार
Samsung, Google और Qualcomm ने मिलकर XR इकोसिस्टम तैयार किया है। यह प्लेटफॉर्म WebXR, OpenXR और Unity को सपोर्ट करता है जिससे डेवलपर्स आसानी से एप्स XR डिवाइसेस पर ला सकते हैं। AI ग्लासेस का सहयोग Warby Parker और Gentle Monster के साथ भी हो रहा है।
