– जानिए 5 बेस्ट फ्री AI टूल्स को जो रचनात्मकता को देगा धार

6 mins read
417 views
- जानिए 5 बेस्ट फ्री AI टूल्स को जो रचनात्मकता को देगा धार
November 1, 2025

Top 5 AI Tools:  अब डिजिटल युग में Artificial Intelligence अब सिर्फ तकनीक नहींबल्कि रचनात्मकता के क्षेत्र में नई पहचान बन गई है। चाहे कंटेंट राइटिंग होडिजाइनिंगवीडियो एडिटिंग AI टूल्स ने हर क्षेत्र में अपना दबदबा कायम कर रहा है। ऐसे में इससे जुड़े AI टूल्स जान लेना बेहद जरूरी हो जाता है।  

क्यों जरूरी है आज के दौर में AI टूल्स को जानना और अपनाना, 

ChatGPT- AI की दुनिया में अगर किसी नाम ने क्रांति लाई हैतो वो है ChatGPT। यह टूल किसी भी विषय पर जानकारी को चंद सेकेंड में जुटानेकंटेंट तैयार करने में महारथ हासिल कर रखा है। जिस प्रकार किताब में लेखक संदर्भ देकर विषय को तथ्यता को प्रमाणित करती है ठीक उसी प्रकार चैट जीपीटी स्रोतों को भी उपयोगकर्ता के समाने रख देता है जो यूजर्स को अपनी ओर खींचता है।  

Kling AI– यह ChatGPT से काफी अलग है । इसमें गजब का करिश्मा है। यह चंद मिनटों में ही टेक्स्ट को वीडियो में बदल देने का क्षमता रखता है अपना कोई भी स्क्रिप्ट डालिए। पलभर में वीडियो तैयार। कंटेंट क्रिएटर्स और सोशल मीडिया यूज़र्स के लिए काफी महत्वपूर्ण है। यह अभी पूरी तरह फ्री है।   

Google Gemini AI- तेजी से कंटेंट क्रिएटर्स का पसंदीदा टूल बन रहा है। यह ग्राफिक्सब्लॉग या वीडियो कंटेंट के लिए वास्तविक इमेज बना सकता है। इसका Nano Banana फीचर की बात ही गजब है।यह कुछ ही सेकेंड में टेक्स्ट प्रॉम्प्ट से रियलिस्टिक इमेज तैयार कर सकता है। 

READ MORE– Apple ने बनाया नया रेवेन्यू रिकॉर्डभारत बना ग्रोथ इंजन 

 

QuillBot — अगर आप लेखन शैली को धारदार बनानेवाली टूल की तालाश मे है तो यह आपके लिए काफी मददगार साबित होगा। यह व्याकरण सुधारवाक्य पुनर्लेखन और टेक्स्ट को नैचुरल बनाने का काम करता है।  

Auris AI– यह वीडियो कंटेंट या स्क्रिप्ट राइटिंग के लिए बहुत उपयोगी है। यह टूल ट्रांसक्रिप्ट और सबटाइटल जनरेट को में काफी मदद करता है। फिलहाल, यह फ्री वर्जन में उपलब्ध है।  

READ MORE- Perplexity ने लॉन्च किया AI Email Assistant, जानें कैसे करें सेटअप 

 कुल मिलाकर उक्त AI टूल अब सिर्फ टेक्नोलॉजी नहींबल्कि क्रिएटिविटी का नया सुपरपावर बन चुका है। ये टूल्स दिखाते हैं कि सही तकनीक का इस्तेमाल कर आप सिर्फ अपना कैरियर ही नहीं सोच को भी हकीकत में बदल सकते हैंबल्कि दुनिया के सामने एक नया नजरिया भी पेश कर सकते हैं। यह तकनीक आनेवाले समय में बड़ी तेजी उभरेगा। 

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

TITLE- बुरी खबर: 17 नवंबर से YouTube पर बंद हो रहे ऐसे कंटेंट
Previous Story

बुरी खबर: 17 नवंबर से YouTube पर बंद हो रहे ऐसे कंटेंट

ETH लिक्विडेशन: जिसने मचा दी क्रिप्टो बाजार में उथल-पुथल, निवेशकों को जानना बेहद जरूरी
Next Story

ETH लिक्विडेशन: जिसने मचा दी क्रिप्टो बाजार में उथल-पुथल, निवेशकों को जानना बेहद जरूरी

Latest from Artificial Intellience

Nvidia ने छीना Apple का ताज!

Nvidia TSMC biggest customer:  Artificial Intelligence ने टेक दुनिया सत्ता पलट दी है। जिस Apple को पिछले एक दशक से सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री की रीढ़