YouTube पर अब Free में मिलेंगे ये शानदार फीचर्स

5 mins read
165 views
YouTube
January 23, 2025

YouTube अपने प्रीमियम यूजर्स के साथ कई नए फीचर्स की टेस्टिंग कर रहा है। इसमें यूजर्स को बिना कोई पैसा दिए इन फीचर्स का इस्तेमाल करने को मिल रहा है। इनमें कई बेहतरीन फीचर्स शामिल हैं।

YouTube Premium Features: Google के स्वामित्व वाली YouTube कई नए फीचर्स के साथ प्रयोग कर रही है। कंपनी ने अपने प्रीमियम सब्सक्राइबर्स के साथ इनकी टेस्टिंग शुरू कर दी है। यानी की YouTube फिलहाल प्रीमियम यूजर्स बिना कोई पैसा दिए इन फीचर्स का लाभ उठा सकते हैं। ऑडियो सुनने और वीडियो देखने के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए इन फीचर्स की टेस्टिंग की जा रही है। आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।

इन फीचर्स को टेस्ट कर रही YouTube

  • हाई क्वालिटी ऑडियो- YouTube ऑडियो को बेहतर बनाने के लिए हाई क्वालिटी ऑडियो फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। इसमें यूजर्स को म्यूजिक वीडियो पर 256kbps ऑडियो ऑफर किया जा रहा है। इससे ऑडियो को क्लैरिटी और गहराई के साथ सुना जा सकेगा।
  • AI-जनरेटेड रेडियो स्टेशन- कंपनी YouTube Music में AI-जनरेटेड रेडियो स्टेशन की भी टेस्टिंग कर रही है। इसमें यूजर्स को अपनी पसंद बतानी होगी। इसके बाद YouTube का AI मॉडल उस आधार पर ट्रैकलिस्ट तैयार करेगा।
  • वेब पर आगे बढ़ें – मोबाइल पर यह फीचर पहले से ही उपलब्ध है। अब इसे प्रीमियम यूजर्स के लिए वेब पर लाया जा रहा है। इसमें यूजर डेस्कटॉप पर ब्राउज करते हुए सीधे वीडियो के सबसे अच्छे हिस्सों तक पहुंच सकेंगे। इसके अलावा प्लेटफॉर्म पर playback speed के और भी ऑप्शन जोड़े जा रहे हैं। अब यूजर 4x स्पीड पर भी वीडियो देख सकेंगे।
  • iOS पर शॉर्ट्स के लिए पिक्चर इन पिक्चर और स्मार्ट डाउनलोड- अब मल्टीटास्किंग के दौरान शॉर्ट्स देखना आसान हो जाएगा। कंपनी iOS पर प्रीमियम यूजर्स के लिए शॉर्ट्स के लिए पिक्चर इन पिक्चर मोड की टेस्टिंग कर रही है। ऑफलाइन देखने के लिए शॉर्ट्स को डाउनलोड करना भी आसान होने वाला है।

सभी यूजर्स के लिए आएंगे यूजर्स

YouTube अपने प्रीमियम यूजर्स के साथ इनका परीक्षण कर रहा है। परीक्षण के बाद कंपनी इन पर आगे बढ़ भी सकती है और नहीं भी। अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है कि कंपनी इन्हें अपने सभी यूजर्स के लिए कब तक शुरू करने की योजना बना रही है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Jio
Previous Story

Jio Cinema यूजर्स के लिए अच्छी खबर, अब मजा होगा दोगुना

Mahakumbh Mela 2025
Next Story

Mahakumbh 2025: रोबोट बना रहें चाय, देखें तस्वीरें

Latest from Apps

Don't Miss