Amazon Prime Video हुआ महंगा, Ad-फ्री फिल्म के लिए देने होंगे extra पैसे

6 mins read
50 views
Amazon recharge plan
May 13, 2025

Amazon ने ग्राहकों को बड़ा झटका देते हुए प्लान महंगे तो नहीं किए लेकिन एड-फ्री प्लान जरूर लॉन्च कर दिए हैं।

Amazon Prime Video : अगर आप भी Amazon Prime Video पर वेब सीरीज और फिल्में देखने के शौकीन हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। दरअसल, Amazon अब आपके एंटरटेनमेंट के मजे में थोड़ी खलल डाल सकता है क्योंकि कंपनी ने अपने Prime Video में बड़ा बदलाव करने की घोषणा कर दी है।

अब देखने पड़ेंगे Ads

Amazon Prime Video पर अब 17 जून 2025 से फिल्मों और वेब सीरीज के बीच विज्ञापन दिखाए जाएंगे। कंपनी इस बदलाव की जानकारी यूजर्स को ईमेल के जरिए दे रही है। यानी, अब Prime Video देखने का एक्सपीरिंयस थोड़ा बदलेगा। अगर आप बिना Ads के फिल्में और शो देखना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको एक्सट्रा पैसे खर्च करने होंगे। बता दें कि Amazon ने इसके लिए एक Ad-Free Add-On Plan लॉन्च किया है। इसमें यूजर को दो प्लान मिलेंगे, जिसमें यूजर को मंथली चार्ज के रुप में 129 रुपये चुकाने होंगे। वहीं, सालाना चार्ज के रुप में यूजर को 699 रुपये देने होंगे।

मौजूदा Prime प्लान में कोई बदलाव नहीं

Amazon ने अपने बेसिक Prime सब्सक्रिप्शन की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। जिसमें मंथली प्लान 299 रुपये है और सालाना प्लान 1499 रुपये हैं। वहीं, प्राइम लाइट का सालाना चार्ज 799 रुपये हैं (इसमें पहले से Ads आते हैं)

अब अमेजन प्राइम वीडियो पर दिखेंगे Ads

अगर आपने Amazon Prime Video का 1499 रुपये वाला सालाना प्लान लिया है, तो अब आपको फिल्म या वेब सीरीज देखते समय Ads देखने पड़ सकते हैं। यानी, पहले जो प्रीमियम एक्सपीरियंस बिना किसी रुकावट के मिलता था, अब उसके लिए आपको अलग से पैसे चुकाने होंगे।

क्या है नया सिस्टम?

मान लीजिए आपने पहले से 1499 रुपये वाला सालाना प्लान लिया हुआ है तो अब इस प्लान के साथ भी विज्ञापन दिखाए जाएंगे। अगर आप चाहते हैं कि वीडियो देखने के दौरान कोई भी एड न आए, तो आपको इसके लिए 129 हर महीने या 699 सालाना एक्स्ट्रा देना होगा। तब जाकर आपको मिलेगा एड-फ्री एक्सपीरियंस।

क्या अब लोग Amazon छोड़ेंगे?

जहां एक तरफ Amazon ने अपने प्लान्स में एड जोड़ दिए हैं, वहीं दूसरी ओर बाकी ओटीटी प्लेटफॉर्म्स अब भी यूजर्स को बिना एड्स के कंटेंट दे रहे हैं।

Hotstar (Jio Cinema)

  • Jio Hotstar का Ad-Free Annual Plan 1499 रुपये में आता है।
  • यानी, Amazon जितनी कीमत में ही यहां बिना एड्स के कंटेंट मिल रहा है।

Netflix

  • Netflix के सभी प्लान्स Ad-Free हैं।
  • सबसे सस्ता प्लान 149 रुपेय है (केवल मोबाइल के लिए)।
  • वहीं, प्रीमियम प्लान जिसमें 4 स्क्रीन का सपोर्ट है, उसकी कीमत ₹649 प्रति माह है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Operation Sindoor: भारत के खिलाफ फेक न्यूज फैलाने वाले लोगों की हुई पहचान
Previous Story

Operation Sindoor: भारत के खिलाफ फेक न्यूज फैलाने वाले लोगों की हुई पहचान

Jio hotstar
Next Story

Jio यूजर्स के लिए स्पेशल ऑफर, FREE में मिलेगा सब्सक्रिप्शन

Latest from Apps

Don't Miss