जब आप टाइप करते हैं, तो कीबोर्ड पर ‘F’ और ‘J’ बटन पर जो छोटी सी उभरी हुई लाइन होती है, उसका एक खास मकसद होता है।
keyboard keys Benefits: अगर आप कंप्यूटर या लैपटॉप का इस्तेमाल करते हैं, तो आपने कीबोर्ड पर ‘F’ और ‘J’ बटन पर हल्का उभार या लाइन जरूर देखा होगा। इसे देखने के बाद शायद आपने सोचा होगा कि ये सिर्फ डिजाइन का हिस्सा हैं, लेकिन असल में इसका एक खास मकसद होता है। ये छोटे-छोटे बंप्स टाइपिंग को आसान और सटीक बनाने के लिए दिए जाते हैं। जब कोई टाइपिस्ट बिना कीबोर्ड को देखे टाइप करता है, तो ये बंप्स उन्हें उंगलियों की सही पोजीशन पकड़ने में मदद करते हैं।
‘F’ और ‘J’ पर ही क्यों है ये लाइन
‘F’ और ‘J’ बटन पर ही यह उभार इसलिए दिया जाता है क्योंकि टच टाइपिंग में इंडेक्स फिंगर इन्हीं दो बटन पर रखी जाती है। इन्हीं को आधार मानकर बाकी उंगलियों की जगह तय की जाती है। तो अगली बार जब आप कीबोर्ड पर टाइप करें, तो ध्यान दें कि ये छोटे बंप्स आपकी टाइपिंग को और बेहतर बनाने के लिए ही दिए गए हैं।
क्यों जरूरी हैं ये लाइनें?
ये छोटे बम्प्स हमारी इंडेक्स फिंगर्स को उनकी सही जगह पर रखने में मदद करते हैं। जब ये उंगलियां सही पोजीशन में होती हैं, तो बाकी उंगलियां भी अपने-आप सही जगह पर आ जाती हैं। इसी को कहा जाता है ‘Home Row Position’, जो टाइपिंग की शुरुआत का बेस होता है।
क्या फायदा होता है?
इन बम्प्स की मदद से टाइपिस्ट को बार-बार कीबोर्ड की तरफ देखने की जरूरत नहीं पड़ती। इससे टाइपिंग की स्पीड बढ़ती है और गलतियां भी कम होती हैं।
अगली बार ध्यान दीजिए
जब भी अगली बार आप कीबोर्ड का इस्तेमाल करें, तो इन दो छोटी लाइनों को नजरअंदाज न करें। ये आपकी टाइपिंग को तेज, सटीक और प्रोफेशनल बनाने में मदद करती हैं। ये एक छोटी-सी लेकिन बहुत समझदारी से की गई टेक्नोलॉजी है, जो हर कीबोर्ड में छिपी होती है