TikTok की बिक्री पर क्या बोले डोनाल्ड ट्रंप?

6 mins read
74 views
Amazon
May 5, 2025

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह चाहते हैं कि यह डील पूरी हो जाए, लेकिन अगर 19 जून तक कोई फैसला नहीं लिया जाता है तो डेडलाइन बढ़ाई जा सकती है।

Donlald Trump on TikTok: अमेरिका और TikTok के बीच चल रही खींचतान एक बार फिर चर्चा में आ गई है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अगर TikTok को लेकर कोई समझौता तय समय पर नहीं हो पाता है, तो वह इसकी डेडलाइन आगे बढ़ा सकते हैं। फिलहाल, TikTok को अपनी अमेरिकी यूनिट को किसी अमेरिकी कंपनी को बेचना होगा, नहीं तो ऐप पर अमेरिका में पूरी तरह से बैन लग सकता है।

क्यों है विवाद?

TikTok की मूल कंपनी ByteDance चीन की है और अमेरिकी सरकार को डर है कि यह ऐप अमेरिकी यूजर्स का डेटा चीन सरकार को दे सकता है। इसे लेकर सेफ्टी को बड़ा खतरा माना जा रहा है, इसीलिए अमेरिका चाहता है कि TikTok की अमेरिकी ब्रांच को अमेरिका की किसी कंपनी को सौंप दिया जाए।

अब तक दो बार टल चुका है फैसला

TikTok की बिक्री का फैसला पहले जनवरी में होना था, लेकिन इसकी अब तक दो बार डेडलाइन बढ़ चुकी है। पहले इसे जनवरी में लागू होना था, लेकिन फिर इसे अप्रैल और जून तक के लिए टाल दिया गया। TikTok की अमेरिकी संपत्तियों को एक नई अमेरिकी कंपनी में ट्रांसफर किया जाना है, लेकिन इसमें चीन की आपत्तियों के कारण देरी हो रही है। बता दें कि हाल ही में अमेरिका ने चीन से आने वाले कुछ सामानों पर भारी टैक्स यानी की 145% लगा दिए हैं, जिससे मामला और पेचीदा हो गया है।

ट्रंप ने क्या कहा?

ट्रंप ने माना कि चीन इस सौदे में दिलचस्पी रखता है क्योंकि उसे व्यापारिक फायदे की उम्मीद है। हालांकि, ट्रंप ने कहा कि वह इस सौदे के बदले चीन पर लगे टैरिफ नहीं हटाएंगे, लेकिन फ्यूचर में किसी बड़े समझौते के तहत टैक्स में राहत दी जा सकती है। 2023 में अमेरिकी संसद ने कानून पास किया था कि ByteDance को TikTok बेचना ही होगा, वरना ऐप अमेरिका में बैन हो जाएगा। वहीं, डेमोक्रेट सांसदों का कहना है कि ट्रंप बार-बार डेडलाइन बढ़ा रहे हैं, लेकिन उनके पास इसका कानूनी अधिकार नहीं है। साथ ही यह सवाल भी उठ रहे हैं कि क्या ByteDance सच में TikTok से पूरी तरह अलग हो पाएगी या नहीं।

कौन खरीदना चाहता है TikTok?

इस बीच कई अमेरिकी कंपनियां TikTok की अमेरिकी यूनिट खरीदने में दिलचस्पी दिखा रही हैं। इनमें Oracle, Microsoft और Amazon जैसे टेक दिग्गजों के अलावा मशहूर YouTuber MrBeast का नाम भी शामिल है। ByteDance और अमेरिकी निवेशक फिलहाल आपसी बातचीत में लगे हैं।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

4451 Crore Tariff Evasion
Previous Story

4,451 करोड़ के टैक्स विवाद में फंसी Samsung, सरकार से सीधी भिड़ंत

Telegram update
Next Story

Telegram का शानदार फीचर लॉन्च, FREE मिलेंगी ये फैसिलिटी

Latest from Apps

Don't Miss