YouTube में आया AI overview, videos में मिलेगा सवालों का जवाब

4 mins read
94 views
AI overview launched
April 25, 2025

इस फीचर के तहत, जब आप YouTube पर कुछ सर्च करेंगे, तो आपको जवाब के रूप में टेक्स्ट की बजाय वीडियो क्लिप्स दिखेंगे।

YouTube New AI overview Feature: YouTube ने एक नया फीचर लॉन्च करने का एलान किया है, जो Google Search के AI Overviews का एक अपडेटेड वर्जन है। इस फीचर के तहत, जब आप YouTube पर कुछ सर्च करेंगे, तो आपको जवाब के रूप में टेक्स्ट की बजाय वीडियो क्लिप्स दिखेंगे। ये वीडियो क्लिप्स एक स्लाइडर के रूप में होंगे और ये उस टॉपिक से जुड़े YouTube वीडियो के हिस्से होंगे।

YouTube पर अब AI Overviews

फिलहाल, यह नया फीचर केवल अमेरिका में YouTube Premium सब्सक्राइबर्स के एक छोटे ग्रुप के लिए मौजूद है। यह फीचर केवल अंग्रेजी लैंग्वेज में और कुछ खास टॉपिक पर काम करेगा। जब आप कुछ सर्च करेंगे, तो AI के द्वारा चलने वाला यह वीडियो स्लाइडर सर्च रिजल्ट्स के टॉप पर दिखाई देगा।

YouTube का नया AI Overview फीचर यूजर्स को उनके सर्च किए गए सवालों से सीधे जुड़े वीडियो क्लिप्स दिखाएगा। इसका मतलब है कि जब आप कुछ सर्च करेंगे, तो आपको वीडियो के छोटे-छोटे हिस्से मिलेंगे, जो ठीक उसी समय से शुरू होंगे, जहां आपके सवाल का जवाब दिया जा रहा होगा।

YouTube का AI Overview कैसे काम करेगा?

Google पहले से ही अपनी सर्च में यह फीचर देता है, जिसमें यूजर को टाइम-स्टैम्प के साथ YouTube वीडियो मिलते हैं। उदाहरण के लिए, अगर आप ‘कैसे टूटी हुई कुर्सी की मरम्मत करें’ पर वीडियो सर्च करते हैं, तो आपको वीडियो का वो हिस्सा दिखेगा, जिसमें कुर्सी के पैर की मरम्मत का तरीका बताया जा रहा हो, बिना किसी गैर-जरूरी हिस्से को देखे।  Google का कहना है कि यह फीचर यूजर्स को कंटेंट डिस्कवर करने का एक नया तरीका देगा, जिससे वे आसानी से अपने सवालों से संबंधित जानकारी पा सकेंगे।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

ChatGPT
Previous Story

Deep Research टूल का हल्का वर्जन लॉन्च, ChatGPT यूजर्स करेंगे FREE यूज

OnePlus 13T 5G price in india
Next Story

OnePlus 13T 5G लॉन्च, Samsung और Vivo को देगा चैलेंज

Latest from Artificial Intelligence

Don't Miss