इस फीचर के तहत, जब आप YouTube पर कुछ सर्च करेंगे, तो आपको जवाब के रूप में टेक्स्ट की बजाय वीडियो क्लिप्स दिखेंगे।
YouTube New AI overview Feature: YouTube ने एक नया फीचर लॉन्च करने का एलान किया है, जो Google Search के AI Overviews का एक अपडेटेड वर्जन है। इस फीचर के तहत, जब आप YouTube पर कुछ सर्च करेंगे, तो आपको जवाब के रूप में टेक्स्ट की बजाय वीडियो क्लिप्स दिखेंगे। ये वीडियो क्लिप्स एक स्लाइडर के रूप में होंगे और ये उस टॉपिक से जुड़े YouTube वीडियो के हिस्से होंगे।
YouTube पर अब AI Overviews
फिलहाल, यह नया फीचर केवल अमेरिका में YouTube Premium सब्सक्राइबर्स के एक छोटे ग्रुप के लिए मौजूद है। यह फीचर केवल अंग्रेजी लैंग्वेज में और कुछ खास टॉपिक पर काम करेगा। जब आप कुछ सर्च करेंगे, तो AI के द्वारा चलने वाला यह वीडियो स्लाइडर सर्च रिजल्ट्स के टॉप पर दिखाई देगा।
YouTube का नया AI Overview फीचर यूजर्स को उनके सर्च किए गए सवालों से सीधे जुड़े वीडियो क्लिप्स दिखाएगा। इसका मतलब है कि जब आप कुछ सर्च करेंगे, तो आपको वीडियो के छोटे-छोटे हिस्से मिलेंगे, जो ठीक उसी समय से शुरू होंगे, जहां आपके सवाल का जवाब दिया जा रहा होगा।
YouTube का AI Overview कैसे काम करेगा?
Google पहले से ही अपनी सर्च में यह फीचर देता है, जिसमें यूजर को टाइम-स्टैम्प के साथ YouTube वीडियो मिलते हैं। उदाहरण के लिए, अगर आप ‘कैसे टूटी हुई कुर्सी की मरम्मत करें’ पर वीडियो सर्च करते हैं, तो आपको वीडियो का वो हिस्सा दिखेगा, जिसमें कुर्सी के पैर की मरम्मत का तरीका बताया जा रहा हो, बिना किसी गैर-जरूरी हिस्से को देखे। Google का कहना है कि यह फीचर यूजर्स को कंटेंट डिस्कवर करने का एक नया तरीका देगा, जिससे वे आसानी से अपने सवालों से संबंधित जानकारी पा सकेंगे।