इन देशों में कितने लोग यूज करते हैं Facebook

7 mins read
112 views
pakistan
April 17, 2025

इंडोनेशिया विश्व का तीसरा सबसे बड़ा मुस्लिम देश है तथा 119 मिलियन उपयोगकर्ताओं के साथ विश्व का सबसे बड़ा फेसबुक उपयोगकर्ता देश है।

Facebook Users: आज के दौर में सोशल मीडिया हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है और Facebook तो ऐसा प्लेटफॉर्म है जो दुनियाभर के लोगों को जोड़ने का काम कर रहा है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि मुस्लिम देशों में सबसे ज़्यादा Facebook का इस्तेमाल किस देश में होता है?

इंडोनेशिया बना नंबर वन मुस्लिम देश

रिपोर्ट के मुताबिक, इंडोनेशिया मुस्लिम देश है, जहां Facebook सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। यहां करीब 119 मिलियन लोग Facebook यूज करते हैं। इंडोनेशिया की 87% आबादी मुस्लिम है और इतने बड़े यूजर बेस के साथ यह देश दुनियाभर में Facebook इस्तेमाल करने वाले देशों में तीसरे नंबर पर आता है।

सिर्फ सोशल मीडिया नहीं, अब डिजिटल टूल भी है

Facebook यहां सिर्फ मनोरंजन या सोशल नेटवर्किंग का जरिया नहीं रह गया है, बल्कि यह लोगों के लिए खबरें जानने, परिवार और दोस्तों से जुड़े रहने, और बिजनेस को बढ़ाने का एक जरूरी प्लेटफॉर्म बन चुका है।

इंडोनेशिया में Facebook का इतना व्यापक इस्तेमाल इस बात को साबित करता है कि सोशल मीडिया का प्रभाव अब सिर्फ बातचीत तक सीमित नहीं है, बल्कि यह अब लोगों के डिजिटल जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है।

इन देशों में कितना Facebook यूज किया जाता है

पाकिस्तान – 47.35 मिलियन यूजर

पाकिस्तान दुनिया के उन टॉप 10 देशों में शामिल है, जहां Facebook का सबसे ज्यादा यूज किया जाता है। इस देश में करीब 47.35 मिलियन लोग Facebook पर एक्टिव हैं। लोग इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल सोशल एंगेजमेंट, बिजनेस और जानकारी हासिल करने के लिए करते हैं। यहां फेसबुक सिर्फ एक सोशल नेटवर्किंग साइट ही नहीं है, बल्कि डिजिटल कम्युनिकेशन टूल भी बन गया है।

बांग्लादेश – 55.6 मिलियन यूजर

मुस्लिम बहुल देशों में शामिल बांग्लादेश में 55.6 मिलियन लोग Facebook का इस्तेमाल करते हैं। यहां Facebook युवाओं से लेकर कारोबारियों तक सभी के लिए सूचना, संचार और कनेक्टिविटी का अहम जरिया है। डिजिटल मार्केटिंग और छोटे कारोबार में भी इसका काफी योगदान है।

मिस्र – 46.25 मिलियन यूजर

मिस्र अरब दुनिया का सबसे बड़ा देश है और यहां भी Facebook काफी फेमस है। इस प्लेटफॉर्म से 46.25 मिलियन लोग जुड़े हुए हैं। लोग अपने विचार व्यक्त करने, सामाजिक मुद्दों पर चर्चा करने और समाचार तथा जानकारी प्राप्त करने के लिए इसका उपयोग करते हैं।

तुर्की – 34.25 मिलियन उपयोगकर्ता

तुर्की में 34.25 मिलियन Facebook यूजर्स हैं। यहां लोग Facebook पर न केवल दोस्तों और परिवार के साथ जुड़े रहते हैं, बल्कि सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक मुद्दों पर भी खुलकर अपनी राय व्यक्त करते हैं। यह देश सोशल मीडिया सक्रियता के लिए भी जाना जाता है।

अल्जीरिया – 24.90 मिलियन उपयोगकर्ता

अल्जीरिया, जो उत्तरी अफ्रीका का एक प्रमुख मुस्लिम देश है, में 24.90 मिलियन  लोग Facebook का उपयोग करते हैं। यहां Facebook लोगों को एक-दूसरे से जोड़ने, जानकारी साझा करने और व्यावसायिक गतिविधियों को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Google News
Previous Story

Google पर सर्च करने का बदला अंदाज, यहां जानें

Motorola laptop feature
Next Story

Motorola के Laptop में मिलेगा AI फीचर्स

Latest from Facebook

Don't Miss