Google पर सर्च करने का बदला अंदाज, यहां जानें

5 mins read
100 views
Google News
April 17, 2025

लेटेस्ट अपडेट में पता चला है कि Google ने अपने URL में कुछ बदलाव करने शुरू कर दिए हैं। तो क्या बदलेगा Google का URL?

Google URL: हम सभी की जिंदगी में Google अब ऐसा हिस्सा बन चुका है, जिससे दूर रहना मुश्किल है। हर बात के लिए हमारी पहली पसंद Google बन गया है। अब Google ने अपने सर्च डोमेन सिस्टम में एक अहम बदलाव करने का फैसला लिया है, जिससे आपके इंटरनेट सर्फिंग एक्सपीरियंस पर थोड़ा असर पड़ सकता है।

क्या था पुराना सिस्टम?

2017 में Google ने लोकलाइज सर्च ऑप्शन शुरू किया था। इसमें अलग-अलग देशों के लिए अलग-अलग सर्च डोमेन बनाए गए थे। जैसे भारत के लिए google.co.in, नाइजीरिया के लिए google.ng, ब्राज़ील के लिए google.com.br आदि इससे यूजर्स को उनकी लोकेशन के हिसाब से ज्यादा प्रासंगिक रिज़ल्ट मिलते थे।

अब क्या होगा बदलाव?

Google ने यह फैसला किया है कि आपकी लोकेशन के आधार पर ही सर्च रिजल्ट दिखाए जाएंगे, चाहे आप किसी भी डोमेन पर जाएं। मतलब अगर आप अमेरिका में google.co.in खोलते हैं, तब भी आपको वहां के सर्च रिजल्ट्स दिखेंगे।

Google सर्च में बड़ा बदलाव

अगर आप Google पर सर्च करते समय अब भी Google.in टाइप करते हैं, तो जल्द ही आपको सीधे Google.com पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा। जी हां, Google ने अपने एक हालिया ब्लॉग पोस्ट में बताया है कि अब अलग-अलग देशों के लिए बनाए गए डोमेन की जरूरत नहीं रह गई है। Google ने कहा है कि अब सभी यूजर्स को सीधा Google.com पर भेजा जाएगा, चाहे वे किसी भी देश में क्यों न हों। यानी कि आप Google.co.in, Google.co.uk या किसी भी लोकल डोमेन से सर्च करें।

ये बदलाव कब से लागू होंगे?

Google ने बताया है कि ये बदलाव आने वाले कुछ महीनों में लागू हो जाएंगे। हो सकता है कि कुछ यूजर्स को अपनी सर्च प्रेफरेंस दोबारा सेट करनी पड़े, लेकिन कोई खास रुकावट या दिक्कत नहीं होगी। सीधे शब्दों में कहें तो, Google आपके इंटरनेट एक्सपीरियंस को और स्मूथ बनाना चाहता है। अब अलग-अलग देशों के लिए अलग डोमेन याद रखने की जरूरत नहीं, क्योंकि हर सर्च सीधा Google.com से ही होगा और काम करेगा बिल्कुल पहले जैसा।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

WhatsApp feature
Previous Story

WhatsApp यूजर्स के लिए खुशखबरी! 90 सेकंड तक करें वीडियो शेयर

pakistan
Next Story

इन देशों में कितने लोग यूज करते हैं Facebook

Latest from Latest news

sperm race

दुनिया की पहली स्पर्म रेस होगी लाइव, HD कैमरे से होगी रिकॉर्डिंग

पुरुषों की प्रजनन क्षमता के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए लॉस एंजिल्स में एचडी कॉमर्स और लाइव स्ट्रीमिंग के साथ दुनिया की पहली

Don't Miss