क्या है Ghibli-style इमेज, हर कोई हो रहा इसका दिवाना

6 mins read
1.4K views
AI image
March 28, 2025

AI ChatGPT का नया अपग्रेड अब Studio Ghibli जैसी एनिमेशन शैली में इमेज बना सकता है। AI के साथ Studio Ghibli-शैली की तस्वीरें बनाने का चलन Instagram और X पर चल रहा है

Studio Ghibli Style Images: अगर आपने हाल ही में Instagram या X स्क्रॉल किया है, तो आपने देखा होगा कि लोग अपनी तस्वीरों को एनीमेशन में बदल रहे हैं। ये खास AI-जनरेटेड इमेजेस हैं, जिन्हें देखकर ऐसा लगता है जैसे वे किसी Studio Ghibli मूवी का हिस्सा हों। इन सबके बीच आपके मन में ये सवाल भी उठ रहे होंगे कि अचानक ये नया ट्रंड कहां से आ गया और ये Ghibli क्या है। आइए जानते हैं आखिर क्या है Ghibli।

Studio Ghibli क्या है?

Studio Ghibli जापान का एक मशहूर एनिमेशन स्टूडियो है,  जिसे 1985 में महान एनीमेशन निर्देशकों हयाओ मियाजाकी, इसाओ ताकाहाता और तोशियो सुजुकी ने स्थापित किया था। Ghibli नाम की जड़ें इटली से जुड़ी हैं। यह एक इटालियन शब्द है, जिसका अर्थ है सहारा रेगिस्तान की गर्म हवा। इस नाम को हायाओ मियाजाकी ने चुना, क्योंकि उन्हें इटली और विमानों से बेहद लगाव था। हायाओ मियाजाकी को ‘एशिया का वॉल्ट डिज्नी’ कहा जाता है। बता दें कि उन्होंने Studio Ghibli के लिए कई क्लासिक एनिमेशन फिल्में बनाई हैं, जो दुनियाभर में मशहूर हुईं हैं। इनमें Spirited Away, My Neighbor Totor और Howl’s Moving Castle जैसी फिल्में शामिल हैं।

Ghibli फिल्मों की खासियत

  • हाथ से बनी कलाकारी
  • रिच कलर पैलेट और डिटेलिंग
  • फैंटेसी और इमोशन से भरी कहानियां

कौन सी हैं Studio Ghibli की आइकॉनिक फिल्में

घिबली की कई फिल्में क्लासिक बन गई हैं, जिनमें दो फिल्मों को ऑस्कर भी मिला है। इनमें Spirited Away (2001) और The Boy and The Heron (2023) शामिल है।

हायाओ मियाजाकी कौन है

हायाओ मियाजाकी जापान के फेमस एनीमेशन डायरेक्टर और Studio Ghibli के को-फाउंडर हैं। उन्हें उनकी शानदार फिल्मों के लिए ‘एशिया का वॉल्ट डिज्नी’ भी कहा जाता है। उनके बेहतरीन काम के लिए उन्हें 2014 में ऑस्कर ऑनरेरी अवॉर्ड से सम्मानित भी किया गया था। बता दें कि हायाओ मियाजाकी AI से बनी कला के सख्त खिलाफ हैं। उनका मानना है कि AI कभी भी कलाकारों की जगह नहीं ले सकता। ऐसे में 2016 में जब उन्हें AI की मदद से बनाया गया एक एनीमेशन क्लिप दिखाया गया, तो वह बहुत नाराज हो गए। उन्होंने इसे ‘ज़िंदगी का अपमान’ बताया। उनका कहना था कि AI द्वारा बनाई गई कला में भावनाएं और मानवीय एहसास नहीं होते, जो एक असली कलाकार की रचना में देखे जा सकते हैं। हायाओ मियाजाकी की फिल्मों में:

  • Spirited Away (2001) – पहली जापानी ऑस्कर विजेता फिल्म
  • My Neighbor Totoro (1988) – बच्चों की फेवरेट मूवी
  • Princess Mononoke (1997) – पर्यावरण और युद्ध पर आधारित

कैसे बनाएं Ghibli-style इमेज

ChatGPT (GPT-4o) के साथ स्टूडियो Ghibli-style इमेज कैसे बनाएं आइए जानते हैं।

  • ChatGPT पर जाएं। अब यह एडवांस्ड इमेज जेनरेशन फीचर के साथ आता है।
  • अगर आप अपनी किसी फोटो को Ghibli-style में बदलना चाहते हैं, तो उसे अपलोड करें और प्रॉम्प्ट डालें।
  • प्रॉम्प्ट – ‘generate the Ghibli-style version।’

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Facebook features
Previous Story

Facebook Reels पर ऐसे पाएं कंट्रोल, नहीं शो होगा अश्लील Video

smartphone tricks
Next Story

फोन के यूज को लेकर खुलासा, हर उम्र के लोगों को है बड़ा खतरा

Latest from Artificial Intelligence

Don't Miss