Facebook Reels पर ऐसे पाएं कंट्रोल, नहीं शो होगा अश्लील Video

3 mins read
128 views
Facebook features
March 28, 2025

Facebook के वीडियो सेक्शन में अश्लील कंटेंट को ब्लॉक करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे।

Facebook Video: अगर आप Facebook पर वीडियो देखते हैं, तो आपने नोटिस किया होगा कि कुछ वीडियो आपके काम के होते हैं और कुछ बिल्कुल भी नहीं। कई बार अश्लील या अनचाहे वीडियो भी आपके वीडियो सेक्शन में आ सकते हैं, जो काफी परेशान करने वाला हो सकता है। इन्हीं सबको देखते हुए Facebook ऐसी वीडियो पर रोक लगाने के लिए का ये शानदार फीचर आपके बहुत काम आ सकता है। अश्लील वीडियो को रोकने के लिए आप ‘Interested’ और ‘Not Interested’ फीचर का यूज कर सकते हैं और अपनी वीडियो फीड को अपने हिसाब से कस्टमाइज कर सकते हैं।

Facebook पर Interested चुनने पर क्या होता है

Facebook पर अगर आप किसी वीडियो, रील या पोस्ट को पसंद करते हैं, तो उस पर ‘Interested’ ऑप्शन चुनते हैं। तो Facebook समझ जाता है कि यह टॉपिक आपको पसंद है। इसके बाद आपकी फीड में उसी तरह के और वीडियो, रील्स और पोस्ट दिखाए जाते हैं। ऐसे में आपके इंट्रस्ट को ध्यान में रखते हुए Facebook आपको उन क्रिएटर्स और टॉपिक्स से जोड़ता है, जिनका कंटेंट आपको पसंद आ सकता है।

Facebook पर Not Interested चुनने पर क्या होगा

अगर आपको Facebook पर कोई पोस्ट, वीडियो या रील पसंद नहीं आती, तो आप उस पर ‘Not Interested’ का ऑप्शन चुन सकते हैं, जिसके बाद आपको उन कंटेट से जुड़े कोई भी वीडियो नहीं दिखाए जाएंगे।

कहां मिलेगा Interested और Not Interested का ऑप्शन

  • Facebook ओपन करें.
  • फिर Facebook के वीडियो सेक्शन में जाएं।
  • इसके बाद तीन डॉट पर क्लिक करें।
  • यहां आपको Interested और Not Interested का ऑप्शन मिल जाएगा।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Android
Previous Story

Android यूजर्स सावधान! आपकी ये एक गलती कर सकती है बर्बाद

AI image
Next Story

क्या है Ghibli-style इमेज, हर कोई हो रहा इसका दिवाना

Latest from Facebook

Don't Miss